idx
int64
0
10.1M
src
stringlengths
5
17.4k
tgt
stringlengths
5
35.3k
1,269,211
Rajya Sabha seats fell vacant following the election of Amit Shah and Smriti Irani to Lok Sabha.
यह दोनों सीटें अमित शाह और स्मृति ईरानी के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद खाली हुई हैं।
8,791,321
I am completely zapped.
मैं पूर्णतः खाली होता हूँ।
205,998
Soon the accused will be arrested.
जल्दी ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
4,991,896
Ayyampettai is a census town in Kancheepuram district in the state of Tamil Nadu, India.
अय्यमपेट्टई (Ayyampettai) भारत के तमिल नाडु राज्य के कांचीपुरम ज़िले में स्थित एक नगर है।
9,741,635
If such a situation occurs, kindly contact a doctor immediately.
अगर ऐसा होता है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
4,198,797
that they earned did not avail them.
फिर जो कुछ वह अपनी हिफाज़त की तदबीर किया करते थे (अज़ाब ख़ुदा से बचाने में) कि कुछ भी काम न आयीं
2,453,338
Congress president Rahul Gandhi has launched a frontal attack against the Modi government.
बैठक के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला।
7,294,137
A bench headed by Chief Justice Dipak Misra said freedom of speech and expression is sacrosanct and it should not be ordinarily interfered with.
प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्र के नेतृत्व वाली एक पीठ ने कहा कि बोलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता अलंघनीय है और इसमें सामान्य तौर पर हस्तक्षेप नहीं .
8,957,666
President Ram Nath Kovind on Sunday gave assent to three contentious farm bills passed in Parliament last week that have triggered farmers protest in some states
बीते 27 सितंबर को विरोध के बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तीन कृषि विधेयकों को मंज़ूरी दी थी
8,725,395
This year, the counselling process would be conducted online only.
इस बार काउंसलिंग प्रक्रिया पूर्ण रूप से ऑनलाइन होगी।
9,897,882
The airway which expands from the larynx into the thorax where it separates into the left and right bronchi.
एक वायु मार्ग जो की कण्ठनली से विस्त्रुत होते हुए गर्दन के मध्यभाग से दायी और बाई श्वास नली मे विभक्त होता है।
837,647
Pandya and Rahul were provisionally suspended by the Committee of Administrators for their loose talk on chat show Koffee With Karan before the ban was lifted pending inquiry by the Ombudsman.
‘कॉफी विद करण’ शो पर आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए प्रशासकों की समिति ने पंड्या और राहुल को अस्थाई रूप से निलंबित किया था, लेकिन बाद में लोकपाल द्वारा जांच लंबित रहने तक प्रतिबंत हटा दिया गया.
8,086,899
"Meanwhile, former chief minister of Rajasthan Vasundhara Raje attacked the Congress government over its ""failure"" to tackle the swine flu menace in the state."
वहीं, राज्य में बढ़ रही दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राजस्थान सरकार पर हमला बोला है।
9,004,467
Article 370 of the Indian constitution gives special status to the state of Jammu and Kashmir.
भारतीय संविधान का आर्टिकल 370 जम्मू-कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा प्रदान करता है.
4,621,380
The pitch is almost ready.
पंडाल लगभग तैयार है।
1,209,832
The device comes with triple rear camera and 3500 mAh battery.
इसमें 5000mAh की बैटरी और 13MP का ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है।
8,073,308
This name is already in use
यह नाम पहले से प्रयोग में है
3,754,579
It cannot change.
यह बदल नहीं सकता है।
7,196,580
She is also the first African American of a major party and only the third woman yet to run for that office, after Democrat Geraldine Ferraro and Republican Sarah Palin.
वह डेमोक्रेट गेराल्डाइन फेरारो और रिपब्लिकन सारा पॉलिन के बाद एक प्रमुख पार्टी की पहली अफ्रीकी अमेरिकी और उस पद के लिए उम्मीदवारी करने वालीं तीसरी महिला भी हैं।
7,402,857
Also with the coming of digital media and the ease of access at home, the amount of user generated content has increased as well as the age and class range.
इसके अलावा घर में डिजिटल मीडिया और उपयोग में आसानी के आने के साथ, उपयोगकर्ता कॉन्टेंट के उत्पन्न के साथ उम्र और वर्ग रेंज के रूप में भी वृद्धि हुई है।
5,131,849
"I think you people are surprised."""
मुझे लगता है आप लोग आश्चर्यचकित हैं।
8,896,994
Its main function is to promote rural higher education on the lines of Mahatma Gandhi 's revolutionary and voluntary agencies in accordance with Gandhian Philosophy of education and promote research as tool of social and rural development.
इसका कार्य महात्मा गाँधी के क्रांतिकारी विचरों के अनुरूप ग्रामीण उच्चतर शिक्षा को बढावा देना, गाँधीवादी दर्शन के अनुसार शैक्षणिक संस्थानों और स्वायत एजेंसियों को समाजिक एंव ग्रामीण विकास के उपकरण कर रूप में बढावा देना है।
866,194
Born in the year 1920 in Old Delhi, Pran started his career way back in 1940.
वर्ष 1920 में पुरानी दिल्‍ली में जन्‍मे श्री प्राण ने वर्ष 1940 में फिल्‍मों में काम करना शुरू किया।
9,854,694
"Don't worry I am fine."""
चिंता मत करो, मैं हूं ना'
542,082
Voting will take place for the 182 assembly seats in 33 districts in 2 phases and counting of votes is slated to take place on 18th December.
राज्य में विधानसभा की 182 सीटें हैं और यहां दो चरणों में चुनाव होना है।
6,509,403
The deceased have been identified as ASI Sukra Oraon and home guard jawans Sikander Singh, Jamuna Prasad and Sambhu Prasad, a police officer said.
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान एएसआई सुकरा उरांव, यमुना प्रसाद और दो होमगार्ड संभू प्रसाद और सिकंदर सिंह के रूप में की गई है.
3,739,974
Police said that action will be taken after further investigation.
उन्होंने कहा कि मामले की जांच करने के बाद ही पुलिस आगे कोई कदम उठाएगी.
9,203,484
But dont over do it.
लेकिन इसे ज्यादा ना करें.
8,285,363
Then Jeremiah went forth out of Jerusalem to go into the land of Benjamin, to separate himself thence in the midst of the people.
तब यिर्मयाह यरूशलेम से निकलकर बिन्यामीन के देश की ओर इसलिये जा निकला कि वहां से और लोगों के संग अपना अंश ले।
9,046,967
The police have also contacted the family of the deceased and informed them about the incident.
पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर मृतक के परिजन भी पीजीआई पहुंच गए।
3,748,002
Though the Japanese welcomed Tagore with enthusiasm the poet - seer from the land of the Buddhathe enthusiasm cooled off as soon as he warned them in his lectures against imitating, not the humane valucsof the western civilisation but its lust for power and its blind worship of collective egoism in the name of the Nation.
” हालांकि जापानियों ने बुद्ध की भूमि से आए कवि मनीषी रवीन्द्रनाथ का बड़ी गर्मजोशी से स्वागत किया था-लेकिन उनका उत्साह तब बुझ गया जैसे ही उन्होंने पश्चिमी सभ्यता के मानवीय मूल्यों को नकार कर राष्ट्र के नाम पर शक्तिलोलुपता और सामूहिक अहंमन्यता की अंधी दौड़ और अंधानुकरण के विरुद्ध व्याख्यान देना शुरू किया।
2,706,683
India have been placed alongside Canada, South Africa and Belgium in Pool C of the Hockey World Cup.
बता दें कि भारत को टूर्नामेंट के पूल सी में बेल्जियम, कनाडा और दक्षिण अफ्रीका के साथ रखा गया है।
2,882,929
Wicketkeeper-batsman Jonny Bairstow says the England cricket team will look to carry forward the momentum of their come-from-behind ODI series triumph against India into the Test arena.
विकेटकीपर बल्लेबाज जानी बेयरस्टो ने कहा कि इंगलैंड की टीम वनडे सीरिज में मिली जीत की लय को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरिज में भी जारी रखेगी।
4,763,398
"and I will make that which was lame a remnant, and that which was cast far off a strong nation: and Yahweh will reign over them on Mount Zion from then on, even forever."""
और लंगड़ों को मैं बचा रचाूंगा, और दूर किए हुओं को एक सामर्थी जाति कर दूंगा. और यहोवा उन पर सिरयोन पर्वत के ऊपर से सदा राज्य करता रहेगा।।
9,074,015
He brought out its water and its pastures from it,
उसी में से उसका पानी और उसका चारा निकाला
8,277,654
Jaipur, Mar 8 (UNI) Former Maharashtra Deputy Chief Minister Chhagan Bhujbal has demanded to raise reservation quota for other backward classes(OBCs) from present 21 to 27 per cent
वार्ता. महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री छगन भुजबल नेराजस्थान में अन्य पिछड़ा वर्ग में आरक्षण 21 से 27 प्रतिशत करने कीमांग की हैं
4,955,979
People are dirt poor.
जनता तो बेचारी है।
1,265,494
Its also a requiem of a kind.
यह एक किस्म की थैरेपी भी है।
3,102,492
CM Kejriwal oppose LG Anil Baijal's decision of 5-day compulsory institutional quarantine for COVID-19 patients.
COVD-19 रोगियों के लिए 5-दिवसीय होम क्वारंटाइन के एलजी अनिल बैजल के फैसले का सीएम केजरीवाल ने किया विरोध
4,604,551
And, so they are aware that it is easier to speak about these things than to bring about major changes.
और इसलिए वे जानते हैं कि बड़े-बड़े परिवर्तन लाने की अपेक्षा इन बातों को लेकर आलोचना करना ज्यादा आसान है।
3,628,795
Protests are going on all over the country regarding the Citizenship Amendment Act.
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में विरोध-प्रदर्शन हो रहे है।
815,747
Vice Ministers, senior officials and ambassadors willbe representing other countries.
अन्य देशों के उपमंत्री, वरिष्ठ अधिकारी और राजदूत अपने-अपने देशों का प्रतिनिधित्व करेंगे।
941,961
India is a nation of unity in diversity.
भारत विविधता में एकता का देश है।
3,645,749
Its the person for me.
यह तो मेरा है।
5,375,800
So, some variations are going to be there in terms of the exact quantities that you see you also going to see some variations based on how those quantities are clubbed together.
इसभलए, कुछ भभन्नताएंउन सटीक मात्रा के संदभामें होंगी र्हांआप देखेंगेककआप ककतनेमात्राओंको एक साथ भमलकर एकबत्रत ककए र्ानेके आधार पर कुछ बदलाि देखनेर्ा रहेहैं।
3,777,127
We anyway make less patriotism infused films, so after a long time the audience will see something like this which is based on a very important true event.
उन्होंने कहा, हम वैसे भी देशभक्ति से प्रभावित कम ही फिल्में बनाते हैं, इसलिए लंबे समय बाद दर्शक इस तरह की फिल्म देखेंगे, जो बेहद महत्वपूर्ण घटना पर आधारित है.
6,777,489
She had died.
वह मर चुका था.
4,826,511
We should not be restless and go out unnecessarily.
हमें बेचैन नहीं होना चाहिए और अनावश्यक रूप से बाहर नहीं जाना चाहिए.
759,851
MS (Mahendra Singh) Dhoni is leading them very well.
एमएस (महेन्द्र सिंह धोनी) गेंद को अच्छे से हिट कर रहे है.
4,012,143
They have created awareness about the availability of these services and helped people to access them.
उन्होंने इन सेवाओं की उपलब्धता के बारे में जागरूकता का प्रसार किया है और लोगों तक इसकी सुविधा पहुंचाने में सहायता की है।
545,506
Karnal: In all, 12 passengers were injured as a Haryana Roadways bus, going to New Delhi from Yamunanagar, overturned following a collision with a car on the Karnal-Indri road on Wednesday.
करनाल-यमुनानगर राजमार्ग पर गांव बुढेड़ी के नजदीक सुबह के समय हरियाणा रोडवेज की यमुनानगर डिपो की बस के पलटने से बस में सवार कई सवारियां घायल हो गई।
7,524,004
"""Individually, there were some very good Indian players over there,"" he says."
उन्होंने कहा कि भारत के पास कुछ ऐसे खिलाड़ी है जो लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते रहे हैं.
1,332,302
It will cost around Rs 6 crore.
इसकी अनुमानित लागत 60 हजार करोड़ रुपये के लगभग होगी।
4,677,280
Great victory for India, says Sushma Swaraj on ICJ ruling in Kulbhushan Jadhav case
सुषमा स्वराज ने कुलभूषण जाधव केस में ICJ के फैसले का किया स्वागत, कहा- भारत की बड़ी जीत
1,594,228
Do not make a smooth paste.
ऐसा करते हुए पतला पेस्ट न बना लें।
3,062,751
Police was investigating the case.
पुलिस ने मामला जांच में रख लिया।
167,761
These include Mussoorie, Nanital, Manali, Shimla, Rishikesh, Jaipur, Agra, Nepal, Goa, Mumbai, Bangalore and Lakshdeep.
इनमें लोनावाला, पुणे, मुंबई, नागपुर, लखनऊ, वाराणसी, जयपुर, दिल्ली और मैसूर का नाम शामिल है।
1,764,878
UN Security Council to vote on Sunday on Aleppo observers
अलेप्पो में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में मतदान आज
8,828,721
Over the last few days, coronavirus cases have been significantly decreasing in India.
भारत में कोरोना के दैनिक मामलों में भारी कमी आई है।
228,743
Further, market leader InterGlobe Aviation-run IndiGo has 9 per cent of its entire international capacity allocated towards East Asia, of which China accounts for 3 per cent.
विमानन बाजार की अग्रणी और इंडिगो ब्रांड के तहत विमानों का परिचालन करने वाली कंपनी इंटरग्लोब एविएशन ने अपनी करीब 9 फीसदी अंतरराष्ट्रीय क्षमता को पूर्वी एशिया में लगाया है जिसमें चीन का योगदान करीब 3 फीसदी है।
5,185,802
There is no Narendra Modi also in Maharashtra.
मध्यप्रदेश के चुनावों में भी नरेंद्र मोदी की कोई भूमिका नहीं रही।
2,683,204
He also shared his experiences with the children.
इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ अपने एक्सपीरियंस भी शेयर किए।
7,106,603
Such reports are reaching the outside world from countries like Kyrgyzstan and Kazakhstan.
इस तरह की खबरें साथ लगते मध्य एशियाई देश किर्गीजस्तान और कजाखस्तान की मार्फत बाहरी दुनिया तक पहंुच रही हैं।
2,603,907
Initially the doctors were of the opinion that the girl had swallowed the needles.
शुरू में डॉक्टरों की राय थी कि लड़की ने ये सुइयां निगल ली हैं।
8,215,701
Ex-Jail Minister hospitalised
पूर्वमंत्री की जेल में बिगड़ रही तबियत
9,584,952
I have never met Peter Mukherjea or Indrani Mukherjea, the only time I met her was during the CBI interrogation in Byculla jail.
कार्ति ने कहा,‘‘ मैं पीटर मुखर्जी से कभी नहीं मिला और न ही इंद्राणी मुखर्जी से मिला हूं, मैं उनसे (इंद्राणी) बस सीबीआई पूछताछ के दौरान बायकुला जेल में मिला था.
4,232,864
Meanwhile, Pakistan was ranked 108th on the overall list with a score of 4.25, while Sri Lanka was at 69th place with a score of 6.27, Bangladesh (at 80th with 5.88 score)
इस सूची में पाकिस्तान 4.25 के स्कोर के साथ 108वें स्थान पर है, जबकि श्रीलंका 6.27 के स्कोर के साथ 69वें स्थान और बांग्लादेश 5.88 स्कोर के साथ 80वें स्थान पर है।
7,742,381
"I'm glad that both of my films, 'Shakuntala Devi' and 'Ludo', were released, and received immense love from the audience,"" said Sanya."
मुझे खुशी है कि मेरी दोनों ही फिल्मों 'लूडो' और 'शकुंतला देवी' को दर्शकों से खूब प्यार मिला है।
8,431,649
Like the high court, the Justice Arun Mishra-led bench in the Supreme Court also erroneously went into the merits of the case, rather than answering whether she satisfied the criteria for the grant of anticipatory bail
उच्च न्यायालय की ही तरह जस्टिस अरुण मिश्रा की अगुआई वाली सर्वोच्च न्यायाल की बेंच गलत तरीके से मामले के गुण-दोष में चली गई, जबकि उसे इस सवाल का जवाब देना चाहिए था कि याचिकाकर्ता अग्रिम जमानत दिए जाने की पात्रता को पूरी करती हैं या नहीं
7,438,381
Rohit Sharma is rested so Shikhar Dhawan is set to open the innings with KL Rahul.
शिखर धवन अब विश्व कप से बाहर हो चुके हैं तो राहुल ही रोहित के साथ पारी की शुरुआत करेंगे।
1,761,090
He will return to New Delhi in the evening.
रात को ही वह दिल्ली लौट आएंगे।
6,503,594
Rishi Kapoor shared a picture of the Kapoors on his twitter account.
बता दें, ऋषि कपूर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो भी शेयर की है।
8,878,476
All departments should chalk out action plans for this.
सभी विभाग इसके लिए कार्ययोजना बनाएं।
1,482,964
But where did you hear that?
लेकिन ​कहीं आपने उनकी आवाज़ सुनी?
4,270,852
CBSE exams 2018 would begin on March 5 and end on April 4 for class 10 and on April 12 for class 12.
सीबीएसई की 10वीं बोर्ड परीक्षाएं 5 मार्च से शुरू होग और 4 अप्रैल को समाप्त होंगी।
1,172,250
The recent video of two young Dalit men being brutally tortured in Nagaur, Rajasthan is horrific & sickening
गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘राजस्थान के नागौर में दो दलित नौजवानों को बर्बरता के साथ प्रताड़ित किए जाने का हालिया वीडियो भयावह और वीभत्स है
1,677,131
Considering the net loss of Rs 4,443 crore for nine months ending December 2009, analysts are not expecting a significant improvement in 2009-10
दिसंबर 2009 को खत्म हुए 9 महीने के दौरान 4,443 करोड़ रुपये के शुद्ध घाटे के मद्देनजर विश्लेषक वर्ष 2009-10 में खास सुधार की उम्मीद नहीं कर रहे हैं।
5,953,296
Its a matter of happiness that gentlemen from neighboring countries are also amongst us.
ये खुशी की बात है कि आज हमारे अड़ोस-पड़ोस के देशों के महानुभाव भी हमारे बीच में हैं।
1,076,401
Herein also lies a novel and a strong opportunity for our start-ups and even for our younger generation.
यहाँ हमारे उपन्यास और हमारी युवा पीढ़ी के लिए एक उपन्यास और एक मजबूत अवसर भी निहित है।
2,185,101
"New Delhi: Five centrally contracted Indian cricketers including Cheteshwar Pujara, Ravindra Jadeja and KL Rahul have been issued notices by National Anti-Doping Agency (NADA) for failing to disclose their whereabouts as the BCCI cited ""password glitch"" as the reason for delay."
चेतेश्वर पुजारा , रवींद्र जडेजा और लोकेश राहुल सहित पांच केंद्रीय अनुंधित भारतीय क्रिकेटरों को रहने के स्थान की जानकारी देने में असफल होने के कारण राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी ( नाडा ) द्वारा नोटिस जारी किया गया है जबकि बीसीसीआई ने देरी के लिये ‘पासवर्ड गड़बड़ी’ का हवाला दिया है।
2,484,172
For anyone, things have been so difficult.
सबके लिए यह काम असंभव साबित हुआ।
5,852,605
Shiv Sena can retain power in BMC even if it snaps ties with BJP
BMC की सत्ता से बीजेपी को दूर करने के लिए कांग्रेस से हाथ मिला सकती है शिवसेना, बातचीत तेज
5,294,894
"The Theme for this year's Conference is ""Harmonious Coordination between Legislature, Executive and Judiciary- Key to a Vibrant Democracy."""
विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका के बीच सौहार्दपूर्ण समन्वय - जीवंत लोकतंत्र की कुंजी' विषय पर आयोजित इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए ये बातें कही।
7,056,685
Gardens Everlasting whereunder rivers flow: abiders therein. that is the meed of him who hath purified himself.
वह सदाबहार बाग़ात जिनके नीचे नहरें जारी हैं वह लोग उसमें हमेशा रहेंगे और जो गुनाह से पाक व पाकीज़ा रहे उस का यही सिला है
4,399,456
About KFileReplace
के- फ़ाइल- रिप्लेस के बारे में (A)
5,469,110
Why the hope?
क्यों टूटी उम्मीद?
682,829
In order to conserve them and other wildlife, NMCG has taken up several initiatives including establishing conservation centers and creating public awareness about the subject. Information about the Ganga uest quiz, the last date of which has been extended to 30th May 2020, was also shared with the participants in order to maximize the participation of people from different parts of the world.
उनके और अन्य वन्यजीवों का संरक्षण करने के लिए, एनएमसीजी ने संरक्षण केंद्रों की स्थापना करने और इन विषयों के संदर्भ में जन जागरूकता उत्पन्न करने सहित कई विषयों पर पहल की है। श्री राजीव रंजन मिश्रा ने कहा कि गंगा क्वेस्ट क्विज के बारे में जानकारी को प्रतिभागियों के साथ जानकारी साझा की गई है, जिसकी अंतिम तिथि को बढ़ाकर 30 मई 2020 कर दिया गया है, जिससे द्वारा दुनिया के विभिन्न हिस्सों से आए लोगों की भागीदारी को अधिकतम किया जा सके।
3,446,721
BJP president Manoj Tiwari and AAP leader Dilip Pandey are up against Dikshit in North East Delhi.
वहीं दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष और नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने AAP सरकार पर निशाना साधा है।
1,600,118
Specific medications for asthma are broadly classified into fast-acting and long-acting categories.
अस्थमा के लिये विशिष्ट दवाओं को मोटे तौर पर तीव्र क्रिया तथा दीर्घ अवधि में क्रिया करने वाली श्रेणियों में वर्गीकृत किया जाता है।
2,678,156
Gambling added spice to peoples lives, for it offered the hope of making easy money.
इसलिए वहाँ लैंगिक अनैतिकता का भी खतरा था ।
5,170,658
Though adoption is a low priority area, yet there has been months at a stretch when no judge was available at some places to hear adoption cases thereby causing great anxiety to waiting parents and children.
यद्यपि दत्तक ग्रहण निम्न अधिमान वाला क्षेत्र है फिरभी कई मामलों मेंएक साथ कई मास व्यतीत हो जाते हैं जब दत्तक ग्रहण के मामलों की सुनवाई केलिए कुछ स्थानों पर कोई न्यायाधीश उपलभ्य नहीं था जो प्रतीक्षा कर रहे माता-पिता और बालकों के लिए अत्यधिक चिन्ता का कारण बन गया था।
3,153,419
On each of these parameters, India is well placed and has performed very well.
इन मापदंडों में से प्रत्येक पर भारत सही स्थिति में है और उसने अच्छा प्रदर्शन किया है।
1,712,747
An entire view of the eye in any particular direction.
किसी दिशा में आंख को दिखने वाला संपूर्ण दृश्य।
1,887,769
They include six solar power, one medium irrigation, five minor irrigation and 12 flood protection projects, besides 57 projects for the widening and strengthening of roads and five rural bridges, according to a statement.
इनमें सड़कों और पांच ग्रामीण पुलों की चौड़ाई और मजबूती के लिए 57 परियोजनाओं के अलावा छह सौर ऊर्जा, एक मध्यम सिंचाई, पांच मामूली सिंचाई और 12 बाढ़ संरक्षण परियोजनाएं शामिल हैं. नाबार्ड के मुताबिक, पूरे ऋण राशि को रियायती दर पर राज्य को प्रदान किया गया है.
1,282,281
IPL 2020: Skipper Virat Kohli 'thrilled' with new RCB logo
IPL 2020: आरसीबी के नये Logo पर विराट कोहली ने ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब, जानें क्या बोले
8,402,255
because oil is the biggest, most revenue - earning sector
क्योंकि तेल सबसे ज़्यादा राजस्व अर्जन का क्षेत्र है,
4,353,542
You're hustlers.
तुम चालबाज़ हो।
4,611,609
Secondly, because of stricter cattle trading and slaughter laws, there are more old cows roaming around than ever before.
दूसरा, गोहत्या पर रोक और कड़े पशु व्यापार के कारण पहले से कहीं अधिक गायें घूम रही हैं.
4,962,439
Following a decree issued by the Supreme Soviet of the USSR, all Russian Germans were deported to Siberia in the summer of 1941 among them the Schtz family.
सोवियत संघ के सुप्रीम सोवियत की डिक्री के बाद रूसी जर्मनों को 1941 में साइबेरिया में भेज दिया गया.
6,447,735
Will spend more time with family.
परिवार वालों के साथ समय अधिक बीतेगा ।