text
stringlengths
116
198k
timestamp
stringlengths
0
20
url
stringlengths
0
3.79k
source
stringclasses
5 values
मध्‍यप्रदेश में चुनाव बाद फिर से शुरू होगी बिजली कटौती | Tahsildar News Home madhya pradesh मध्‍यप्रदेश में चुनाव बाद फिर से शुरू होगी बिजली कटौती मध्‍यप्रदेश में चुनाव बाद फिर से शुरू होगी बिजली कटौती भोपाल समेत प्रदेशभर में बारिश पूर्व होने वाला बिजली का प्री-मानसून मेंटेनेंस पिछड़ गया है। अब यह मेंटेनेंस लोकसभा चुनाव में आखिरी चरण की वोटिंग खत्म होते ही शुरू होगा। इसके लिए शहर से प्रदेश भर में बिजली सप्लाई बंद की जानी तय है। भोपाल शहर में हर साल बारिश के पूर्व प्री मानसून मेंटेनेंस के नाम पर 2 से 4 घंटे सप्लाई बंद की जाती है। लोकसभा चुनाव पूर्व मेंटेनेंस चालू भी कर दिया था, जिसे चुनाव के चलते टालना पड़ा था। इसी बीच मौसम खराब होने के कारण शहर समेत प्रदेश भर में सप्लाई बंद हुई थी, जिसके बाद हंगामा हुआ और कई बिजली कर्मचारियों को कार्रवाई का सामना करना पड़ा। बारिश पूर्व होने वाला बिजली का प्री-मानसून मेंटेनेंस दोबारा चालू किया जाना है। इसके लिए आखिरी चरण के वोटिंग का इंतजार है। बिजली कंपनी के अधिकारियों ने अंदरूनी स्तर पर मेंटेनेंस की तैयारी भी कर ली है। जब भी यह मेंटेनेंस शुरू होगा, तब भोपाल शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में 2 से 4 घंटे तक बिजली सप्लाई बंद की जानी तय है।
2019/08/18 12:00:32
http://tahsildarnews.com/?p=3179
mC4
आइये जानते है स्वय सम्मोहन के लाभ जो आपको बदल सकते है। इनमे सबसे खास तो खुद में बदलाव लाना ही है बाकि आप चाहे तो खुद की आदतों में और बीमारी में भी सुधार ला सकते है। स्व सम्मोहन से आप खुद का विकास कर सकते है। जैसे की मजबूत आत्मविश्वास, इच्छाशक्ति, और भावना शक्ति से आप खुद में बेहतर बदलाव ला सकते है।
2021-03-05T04:19:38Z
https://baedatingapp.digital/hi/%E0%A4%95-%E0%A4%AE-%E0%A4%AC%E0%A4%B0-%E0%A4%B2-%E0%A4%97-%E0%A4%87%E0%A4%B2-%E0%A4%AB-%E0%A4%B2-%E0%A4%A1-%E0%A4%9F-%E0%A4%97-%E0%A4%A1-%E0%A4%A8-%E0%A4%B2-%E0%A4%A1-%E0%A4%9F-%E0%A4%B0%E0%A4%AE-%E0%A4%AA-%E0%A4%9C-%E0%A4%A8-%E0%A4%AF%E0%A4%B0-%E0%A4%B9-/
OSCAR-2109
भाभी ने अपने हाथ जमीन पर रख-कर जैसे ही अपने चूतड़ को मेरे जाँघों से उठाने की कोशिश की, मैंने उनके हाथ ज़मीन से हटा कर उनके स्तनों को पकड़ लिया और उन्हें दुबारा ऐसे बिठाया की उनकी जांघें मेरी जाँघों के ऊपर थीं और मेरा लैंड उनके चूतड़ में घुसा हुआ। भाभी फिर भी ज़ोर लगा रहीं थीं। उन्हें ऐसे रोकना मुश्किल था सो मैंने उन्हें बाथरूम की फर्श पे ही पेट के बल लिटा दिया और खुद उनके स्तनों को पकडे उनकी गांड में लंड घुसा के उनके ऊपर लेट गया। स्तनों के नीचे से उनका बदन अब उनके पिशाब में पूरा भींग गया था। मैंने अपने एक हाथ को फर्श पे उनके पिशाब से भींगा के उनके गालों और होठों को गीला कर दिया। भाभी छी छी करके मुँह झटकने लगीं। मैंने भाभी के मुँह को अपनी तरफ करके उनके पिशाब से सने होठों को चूसने लगा। मैं एक तरफ उनके होठों, गालों को चूस रहा था और अपने लंड को धीरे-धीरे उनके पिछवाड़े में धक्का दे रहा था। पिशाब के बदबू से पूरा बाथरूम भर गया था और मैं भाभी के पिशाब से सने नंगे मांसल बदन चिपके होने से खुद भी पिशाब से सन गया था। पिशाब तो बह ही चूका था पर भाभी के बदन का गीलापन भी हमारे बदन के एक-दुसरे से मसलने से कम हो रहा था। भाभी का बदन अभी भी लथ-पथ ही था उनके पिशाब में की मैं उन्हें उठा के बैडरूम में ले आया और उनको बाँहों में करके उनके स्तनों को चूसने लगा। भाभी के बदन के आगोश में जो मादक अहसास था वो मुझे मदहोश किया जा रहा था। मैं उनके बाहों के बंदिश में उनके मखमली मांसल बदन को मसले जा रहा था। बैडरूम में पंखे और हमारे बदन के आपस में मसलने से पिशाब का गीलापन सूख रहा था पर बैडरूम में पिशाब की बदबू आ गयी थी। ( मैं खुद भी मुँह में पिशाब चाट के ले रहा था फिर उन्ही होठों को भाभी के होठों पे लगा रहा था। उन्हें ये अच्छा नहीं लग रहा था पर उन्हें पता था की वो कुछ कर नहीं सकतीं थीं) मैं अब भाभी के छूट में अपना लंड जोर-जोर पेल रहा था। भाभी ने अपने पैरों से मेरे पैरों को बाँध दिया था हम एक-दुसरे में पूरी तरह घुस गए थे। हम दोनों जोर-जोर से आवाज़ें निकाल रहे थे। करीब आधे घंटे की कश-म-कश के बाद भाभी और मैं झड़ गए। कुछ ही देर में हमें नींद आ गयी। अगले दिन मैं ऑफिस गया और घर लौटे ही भाभी को बाजार ले जा के उनके लिए कपड़े लिए क्यूंकि राहुल आने वाला था। मैं नहीं चाहता था की उसे ऐसा लगे की भाभी को किसी चीज की कमी हो। घर में पहनने के लिए भाभी के लिए मैंने 2 loose टॉप टी-शर्ट और हाफ पैंट लिए। भाभी ने शौक से खुद के लिए 2 -3 साड़ी और ब्लाउज लिए। घर पहुंचते ही मैंने भाभी को टॉप और पैंट दिए। टॉप इतने पतले कपड़े का था की भाभी ने स्तनों का उभर आसानी से दीखता था। उनके स्तनों के उभर पे का निप्पल स्पष्ट था। स्तनों के उन्नत उभर की वजह से वो आगे तक लटका हुआ था। वो गले में बहुत ज्यादा कटी हुई थी। भाभी अगर उसके कटे हिस्से का पूरा भाग सामने करतीं तो आधे स्तन नंगे दीखते, और अगर पीछे करतीं तो वो टॉप पेट तक उठ के आज जाती और उनकी नाभि दिखने लगती। दरअसल ये टॉप घर में गर्मियों में पहनने के लिए था। हाफ पैंट बस थोड़े ही नीचे तक आते थे और उनके मोटे नंगे जांघ खुले हुए ही थे। भाभी को ऐसे कोई भी देख ले तो वो सीधा उनको चोदने की ही सोचे। भाभी थोड़ी असहज महसूस कर रहीं थीं पर उन्हें पता था की अगर वो ना की तो मैं उन्हें नंगी ही कर देता। आभा: क्या भैया! माँ जी का कपड़ा और छोटा कर दिया। आपकी भी क्या गलती है! आपकी औरत ही ऐसे बदन की है। भैया आप माँ जी से दूध नहीं पीते क्या? इधर आईये फिर आभा ने भाभी को पीछे से पकड़ के उनके टॉप को स्तनों से ऊपर करके दोनों स्तनों को खुद के हाथों पर परोसते हुए बोली ये लो भैया अपनी मैया का दूध।
OSCAR-2019
ALL aastha/Jyotish Bollywood/entertainment Cricket health & mahila jagat/Fashion international Lucknow/UP News National/Others recipe technology Travels शादीशुदा पुरुष किशमिश के साथ करें इस 1 चीज का सेवन, होते हैं ये जबर्दस्त 6 फायदे July 06, 2020 • जयंती एक्सप्रेस हमारे घर में कई ऐसे खाद्य पदार्थ मौजूद होते हैं जिनका हम किसी विशेष पकवान के जरिए ही सेवन करते हैं। इन्हीं में से एक ऐसा ही खाद्य पदार्थ किशमिश है जो ड्राई फ्रूट की श्रेणी में आता है। इसका सेवन आमतौर पर लोग दूध के साथ ज्यादा करते हैं। जबकि शादीशुदा पुरुषों के द्वारा अगर किशमिश का सेवन एक अन्य फूड के साथ किया जाए तो यह बेहतरीन और जबर्दस्त फायदे पहुंचा सकता है। देखा जाए तो ज्यादातर घरों में यह चीज हमेशा मौजूद रहती है और लोग उसे अलग-अलग तरह से खाने में इस्तेमाल करते हैं। आइए अब सबसे पहले यह जानते हैं कि किशमिश का किस चीज के साथ सेवन करना है जिससे शादीशुदा पुरुषों को बेहतरीन फायदे मिल सकते हैं। किशमिश के साथ मिला लें बस यह चीज किशमिश के साथ शहद का सेवन किया जाए तो शादीशुदा पुरुषों को बेहतरीन फायदा मिल सकता है। इसके वैज्ञानिक कारण को अगर समझने की कोशिश की जाए तो यह और भी आसान हो जाएगा। दरअसल, किशमिश और शहद दोनों ही टेस्टोस्टोरोन बूस्टिंग फूड्स की श्रेणी में गिने जाते हैं। यह एक ऐसा हार्मोन है जो पुरुषों की सेक्सुअल समस्याओं को दूर करने और उनकी विभिन्न शारीरिक समस्याओं को दूर करने के लिए प्रभावी रूप से कार्य करता है। इसी गुण के कारण यह शादीशुदा पुरुषों के लिए और भी बेहतरीन साबित हो जाता है। ​पौरुष कमजोरी दूर करे ऑफिस का वर्क लोड और कई सारी जिम्मेदारियां कुछ पुरुषों पर भारी पड़ जाती है। इसका असर न केवल शारीरिक स्वास्थ्य पर बढ़ता है बल्कि पौरुष शक्ति कमजोर हो जाने के कारण रोमांटिक लाइफ में भी खलल बढ़ जाता है। इस समस्या को दूर करने के लिए शहद और किशमिश के साथ आप चाहे तो दूध का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। एक हफ्ते तक लगातार इसका सेवन करने के बाद आपको खुद ही इससे होने वाले फायदे को महसूस करने लगेंगे। ​​स्पर्म काउंट को बढ़ाने में जिन पुरुषों को लो स्पर्म काउंट की शिकायत है उन्हें सबसे पहले अल्कोहल और स्मोकिंग को पूरी तरह से छोड़ देना चाहिए। इसके बाद उन्हें अपने खाने पीने पर विशेष ध्यान देने की भी जरूरत होती है। वहीं, शहद और किशमिश का एक साथ किया गया सेवन प्रभावी रूप से स्पर्म काउंट को बढ़ाने में सक्रिय रूप से अपना असर दिखाता है। इसे रात को सोने से पहले नियमित रूप से भी खा सकते हैं। ​स्पर्म क्वालिटी को मेंटेन करने में आपको यह जानकर हैरानी होगी लेकिन यह सच है कि इसकी कई प्रकार की क्वालिटी भी होती है। पतला स्पर्म मोटेलिटी की क्रिया में काफी धीमा होता है और इससे प्रजनन क्षमता पर भी विपरीत असर पड़ सकता है। जबकि शहद और किशमिश में ऐसे विशेष औषधीय गुण पाए जाते हैं जो स्पर्म की क्वालिटी को बेहतरीन बनाने में प्रभावी रूप से मददगार हो सकते हैं। प्रोस्टेट कैंसर का खतरा कम करे पुरुषों को प्रोस्टेट कैंसर का खतरा सबसे ज्यादा होता है और इसकी चपेट में कई सारे लोग आ भी जाते हैं। जबकि वैज्ञानिक अध्ययन के अनुसार शहद और किशमिश दोनों में एंटी कैंसर गुण पाया जाता है। एंटी कैंसर गुण शरीर के किसी भी अंग में कैंसर सेल्स को विकसित होने से रोकती हैं और आपको कैंसर की चपेट में आने से बचाए भी रख सकती हैं। इस कैंसर से बचने के लिए भी आपको किशमिश और शहद के फायदे काफी लाभ पहुंचा सकते हैं। ​​शारीरिक विकास को भी बढ़ावा मिलता है शरीर के विभिन्न अंगों का विकास होना बहुत जरूरी है। मांसपेशियों और कोशिकाओं के निर्माण के लिए हमें बेहद जरूरी और पावरफुल पौष्टिक तत्वों की जरूरत होती है। सेहतमंद बने रहने के लिए शहद और किशमिश का सेवन काफी लंबे समय से किया जा रहा है। जबकि इनमें मौजूद टेस्टोस्टेरोन हार्मोन बूस्टिंग का गुण शारीरिक विकास को बढ़ावा देने में भी विशेष रूप से सहयोग प्रदान कर सकता है। ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में ब्लड प्रेशर की समस्या महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों को ज्यादा परेशान करती है और यह उनकी दिनचर्या में शामिल खराब आदत व खानपान पर ठीक तरह से ध्यान न देने के कारण भी होता है। इससे बचे रहने के लिए शहद और किशमिश में मैग्नीशियम की मात्रा पाई जाती है जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में बेहतरीन पोषक तत्व की भूमिका निभाती है। आप इसे नियमित रूप से भी अपनी डायट में शामिल कर सकते हैं।
2022-12-02T03:27:07Z
https://www.jayantiexpress.page/2020/07/shaadeeshuda-purush-kishamish-gOqv0Z.html
OSCAR-2301
किसान भाइयों, नए जमाने का ये ट्रैक्टर नये लुक वाला है। आपको वीएसटी के 927 ट्रैक्टर को देखते ही जोंगा जीप या ओपन कार की याद आ जायेगी। लेकिन ये ट्रैक्टर देखने में ही जितना अच्छा है, उतना ही अच्छा दमदार, टिकाऊ और किफायती है। इसे नये जमाने के किसानों का नया दोस्त भी कहा गया है। बागवानी और छोटे काश्तकारों के लिए वरदान है ये ट्रैक्टर छोटे काश्तकार या बागवानी करने वाले किसानों के अलावा वीएसटी का 927 ट्रैक्टर धान की खेती के लिए बहुत ही अच्छा है। 53 साल से किसानों का विश्वास जीतने वाली वीएसटी कंपनी ने नये किसानों को आकर्षित करने के लिए 927 ट्रैक्टर में विशेष टेकनीक का प्रयोग किया है। आइये जानते हैं हाल ही में लांच हुए इस वीएसटी के ट्रैक्टर 927 की खास-खास बातें:- ट्रैक्टर की कुछ खास बातें वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर्स कंपनी का 927 ट्रैक्टर 27 हार्स पॉवर का तीन सिलेंडर के साथ आता है। इसमें 9 फॉरवर्ड और 3 रिवर्स गियर हैं। इसके ब्रेक आयल इमरस्ड ब्रेक हैं, जो तेल में डूबे होने के कारण घिसते नहीं हैं,लम्बे समय तक चलते हैं। कंपनी ने इस ट्रैक्टर की 5 साल की वारंटी भी दी है। पानी भरे खेतों में करता है अच्छा काम वीएसटी 927 में सिंगल और डबल क्लच दोनों के ही साथ आता है। इस ट्रैक्टर में शानदार स्मूथ पॉवर स्टीयरिंग दिया गया है। इससे लम्बे समय तक खेतों में काम करने में आसानी होती है। इस ट्रैक्टर आकर्षक डिजाइन वाली हेडलाइट दी गयी है। इसके साथ इस ट्रैक्टर की फारवर्ड स्पीड बहुत अच्छी दी गयी है। इस ट्रैक्टर की खास बात यह है कि सूखे खेत में जिस तरह से काम करता है, उसी तरह धान के लिए पानी भरे खेत में काम करता है। इसके टायरों को खास डिजाइन दिया गया है, जिससे यह पानी भरे खेत में फिसलता नहीं है। काफी आरामदायक है ये ट्रैक्टर ट्रैक्टर को गर्म होने से बचाने के लिए उसमें वाटर कूल्ड कूलिंग की व्यवस्था की गयी है। वीएसटी शक्ति 927 ट्रैक्टर की सीट को काफी आरादायक बनाया गया है। इस ट्रैक्टर का एयर फिल्टर ड्राई टाइप का रखा गया है। खेतों में लम्बे समय तक काम करने के लिए डीजल टैंक की क्षमता 22 लीटर रखी गयी है। वीएसटी 927 की लिफ्टिंग क्षमता भी 750 किलो है। बहुत कम है डीजल की खपत इस ट्रैक्टर की सबसे खास बात यह है कि इसकी डीजल खपत काफी कम है। चूंकि यह ट्रैक्टर छोटे काश्तकारो को देखते हुए बनाया गया है। इसलिये इस ट्रैक्टर के इंजन को इस तरह से तैयार किया गया है कि वह कम डीजल की खपत में अधिक काम कर सके। वीएसटी 927 ट्रैक्टर की कीमत है सबसे आकर्षक ट्रैक्टर का नाम सुनते ही अधिकांश छोटे किसान और बागवानी करने वाले किसान भाई यह सोचने लगते हैं कि ट्रैक्टर खरीदना हमारे वश की बात नहीं है, वीएसटी कंपनी ने ऐसे किसानों को ध्यान में रखते हुए 927 ट्रैक्टर को लांच किया है। कंपनी ने इस ट्रैक्टर की कीमत इतनी आकर्षक रखी है कि कोई भी इसे आसानी से खरीद सकता है। कंपनी ने फिलहाल इस ट्रैक्टर की कीमत मात्र 4.2 लाख से 4.6 लाख के बीच रखी है। पांच साल के लिए मेंटीनेंस खर्च की फुर्सत इस ट्रैक्टर की खास बात यह है कि कंपनी द्वारा इस ट्रैक्टर की पांच साल की वारंटी दी जा रही है। किसान भाई यदि इसे आसानी से चलायें और समय-समय पर इसकी सर्विस कराते रहें तो इस ट्रैक्टर में मेंटीनेंस नहीं लगेगा। कंपनी की शर्तों के अनुसार ट्रैक्टर में कोई बड़ी खराबी या टेक्नीकल फाल्ट आ जाता है तो कंपनी उसे वारंटी पीरियड में ठीक करवा कर देगी। जिससे किसान भाइयों का मेंटीनेंस का खर्चा भी बचेगा। आकर्षक ऑफर्स की जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें और फॉर्म भरें https://bit.ly/3x0HRFC 0 Share Dilip Kumar Yadav159 posts 0 comments दिलीप कुमार यादव दिलीप कुमार यादव ने गुजरे दो दशकों में हिन्दी के शीर्ष अखबारों में कृषि पत्रकारिता को ही अपनाया। उन्होंने खेती किसानी से जुड़ी खबरों को प्राथमिकता देने के लिए संपादकों तक से चिंतन किया। खेती की खबरों से कारोबारी लाभ न मिलने के कारण उन्हें प्राथमिकता न मिलने की मनोवृत्ति को बदलने में उन्हें सफलता मिली। बाद में अमर उजाला जैसे अखबारों को चौपाल शीर्षक से खेती को प्राथमिकता देनी पड़ी। राजस्थान पत्रिका से लेकर देनिक जागरण तक ने कृषि पत्रकारिता को तरजीह दी। किसानों को उन्नत किस्मों का बीज उपलब्ध कराने से लेकर अन्य तरकनीकी ज्ञान उन्हें हर हाल में दिलाने में वह सदैव संलग्न रहे। Prev Post मसूर दाल की कीमतों पर नियंत्रण की तैयारी Next Post जानिए सरसों की कम समय में अधिक उत्पादन देने वाली प्रजातियां You might also like More from author किसान गुरु जानें उन विश्वविद्यालयों को, जिनके दम पर भारत का एग्रीकल्चर सेक्टर रॉक कर रहा है सम्पादकीय किसान बनें, सब कुछ पाएं किसान गुरु बागवानी किसानों के लिए समस्या बनती जलवायु परिवर्तन, कैसे बचाएं अपनी उपज किसान समाचार बागवानी की तरफ बढ़ रहा है किसानों का रुझान, जानिये क्यों? Prev Next Leave A Reply Your email address will not be published. Most Popular पंजाब द्वारा लगवाई गई 300 मेगावाट सौर परियोजनाओं से कैसे होगा… किसानों को 10 करोड़ 48 लाख की कमायी देने वाली फसल के बारे में जानें अनार की फसल में फूल झड़ने के कारण ओर रोकथाम छत्तीसगढ़ में मिला मछली पालन को कृषि का दर्जा, जाने किसानों के लिए… Prev Next 1 of 273 किसानों व खेती से जुड़े हुए व्यक्तियों हेतु बहुउपयोगी पोर्टल। इस वेब पोर्टल में किसानों को खेती हेतु सुझाव दिए जाते है व उनकी समस्याओं का निवारण भी किया जाता है। मोस्ट पॉपुलर मेथी की खेती की सम्पूर्ण जानकारी भोपाल में किसान है परेशान, नहीं मिल रहे हैं प्याज और लहसुन के उचित… बागवानी फसलों का क्षेत्रफल बढ़ने का अनुमान संपादकीय चयन लंपी स्किन बीमारी से बचाव के लिए राजस्थान सरकार ने जारी किए 30… दलहन बचाएगा सबकी जान सीसीईए ने वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए रबी फसलों के एमएसपी को मंजूरी… Like Us On Facebook About Us About the Author Terms And Conditions Privacy Policy Contact Us © 2022 - Meri Kheti. All Rights Reserved. Developed by : adbirdmedia This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More
2022-11-26T21:56:00Z
https://www.merikheti.com/vst-tractor-927-is-the-new-friend-of-new-age-farmers/
OSCAR-2301
गैस त्रासदी से मिली बीमारी ने तोड़ी रिश्तों की डोर - गैस त्रासदी से मिली बीमारी ने तोड़ी रिश्तों की डोर, Hindi News - Hindustan लाल जोड़े में सजकर गई प्रमिला शर्मा की इच्छा भी खुशहाल जीवन जीने और सपनों का संसार बसाने की थी। मगर उसकी यह इच्छा यूनियन कार्बाइड से निकली गैस के कारण पूरी नहीं हो पाई। इस दुर्घटना के कारण मुफ्त में मिली बीमारी ने उसकी दुनिया उजाड़ कर रख दी है और वह खुद को ठगा-सा महसूस करती है। यूनियन कार्बाइड संयंत्र के ठीक सामने स्थित जेपी नगर की रहने वाली प्रमिला आज भी अपनी उजड़ चुकी दुनिया को याद कर रो पड़ती है। वह जब लगभग दस साल की थी, तभी यूनियन कार्बाइड से रिसी गैस ने भोपाल में जमकर तबाही मचाई थी। सबसे ज्यादा मौतें इसी बस्ती हुई थीं। वक्त गुजरने के साथ प्रमिला पर भी बीमारी ने अपना असर दिखाया। इसके बावजूद प्रमिला जब 18 वर्ष की उम्र पार कर गई तो उसकी शादी गंजबासौदा में हुई। पति बिजली विभाग मे काम करता था और जिंदगी सामान्य रूप से चल रही थी। वह बताती है कि शादी के कुछ माह तक तो सब ठीक ठाक चला, मगर बढ़ती खांसी और आंखों की जाती रोशनी के कारण बार-बार इलाज कराना पड़ा। इलाज पर होने वाले खर्च के कारण ससुराल के लोगों ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं उसे यूनियन कार्बाइड से रिसी गैस से बीमारी होने के ताने भी मिले। आखिर में उसे इलाज कराने के नाम पर मायके भोपाल भेज दिया गया। इलाज के लिए भोपाल भेजी गई प्रमिला फिर कभी अपनी ससुराल गंजबासौदा नहीं लौट पाई। उसे बाद में तलाक तक दे दिया गया। प्रमिला बताती है कि वह एक तरफ बीमारी से जूझ रही है तो दूसरी ओर 18 वर्षीय बेटे प्रदीप की पढ़ाई का भार उसके ऊपर है। उसे मुआवजे में सिर्फ 25 हजार रुपये ही मिले हैं। इससे अधिक राशि तो वह अपने इलाज पर खर्च कर चुकी है। वह किसी तरह मजदूरी कर अपना जीवन चला रही है। प्रमिला बताती है कि जेपी नगर में अकेली वही ऐसी लड़की नहीं है, जिसे यूनियन कार्बाइड से रिसी गैस से मिली बीमारी की सजा तलाक के रूप में मिली है। कई और लड़कियां है जो मायके में रहकर अपना जीवन गुजार रही हैं। उनके सामने समस्या यह है कि वे अपना दर्द किसे सुनाएं, क्योकि मां-बाप अगर जिंदा भी हैं तो वे खुद अपनी जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए गुरुवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम का चयन हुआ। टीम में तीन अहम खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है। तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क, मिशेल मार्श और सीनियर स्पिनर नाथन... दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने रविवार को खेले गए पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। न्यूज एजेंसी आईएएनएस के... सलामी बल्लेबाज बाबर आजम के अर्धशतक और लेग स्पिनर शादाब खान के तीन विकेट की मदद से पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 33 रन से हराकर तीन मैचों की टी20 सीरीज 3-0 से जीत ली। आजम ने 40 गेंद में 50 रन... दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी सीरीज से पहले आरोन फिंच को आस्ट्रेलिया का नया वनडे कप्तान बनाया गया है जबकि टेस्ट कप्तान टिम पेन और उपकप्तान मिचेल मार्श की टीम से छुट्टी हो गई। फिंच पहले ही टी-20 टीम... पाकिस्तान के खिलाफ पहले टी-20 मैच में मिली करारी शिकस्त पर आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान एरॉन फिंच का कहना है कि टीम की यह हार एक 'कार दुर्घटना' की तरह है। वेबसाइट 'ईएसपीएन' की... बाबर आजम (99) और कप्तान सरफराज अहमद (81) की शानदार पारियों से पाकिस्तान ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन गुरूवार को अपनी दूसरी पारी नौ विकेट पर 400 रन पर घोषित कर ऑस्ट्रेलिया के सामने 538 रन का... इंग्लैंड में 1-4 से सीरीज गंवाने के बाद भारतीय कोच रवि शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया दौरे की रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। रवि शास्त्री चाहते हैं कि ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेलने से पहले भारतीय टीम...
OSCAR-2019
Ayodhya case muslim parties accused said no questions being asked from hindu side - अयोध्या विवादः मुस्लिम पक्षकारों ने लगाया आरोप, कहा- हिंदू पक्ष से नहीं किए जा रहे सवाल धवन ने कहा कि माननीय न्यायाधीश ने दूसरे पक्ष से सवाल नहीं पूछे. सारे सवाल सिर्फ हमसे ही किये गये हैं. Published: October 14, 2019 2:56 PM IST नई दिल्लीः उच्चतम न्यायालय में सोमवार को राम जन्म भूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद की सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्षकारों ने आरोप लगाया कि इस मामले में हिन्दु पक्ष से नहीं बल्कि सिर्फ हमसे ही सवाल किये जा रहे है. प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ के समक्ष 38वें दिन की सुनवाई शुरू होने पर मुस्लिम पक्षकारों की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव धवन ने यह टिप्पणी की. संविधान पीठ के अन्य सदस्यों में न्यायमूर्ति एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति धनन्जय वाई चन्द्रचूड़, न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर शामिल हैं. धवन ने कहा, '' माननीय न्यायाधीश ने दूसरे पक्ष से सवाल नहीं पूछे. सारे सवाल सिर्फ हमसे ही किये गये हैं. निश्चित ही हम उनका जवाब देंगे.'' धवन के इस कथन का राम लला का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता सी एस वैद्यनाथन ने जोरदार प्रतिवाद किया और कहा, ''यह पूरी तरह से अनावश्यक है.'' धवन ने यह टिप्पणी उस वक्त की जब संविधान पीठ ने कहा कि विवादित स्थल पर लोहे की ग्रिल लगाने का मकसद बाहरी बरामद से भीतरी बरामदे को अलग करना था. न्यायालय ने कहा कि लोहे का ग्रिल लगाने का मकसद हिन्दुओं और मुसलमानों को अलग अलग करना था और यह तथ्य सराहनीय है कि हिन्दु बाहरी बरामदे में पूजा अर्चना करते थे जहां 'राम चबूतरा', 'सीता रसोई' 'भण्डार गृह' थे. अयोध्या मामले में सुनवाई पूरी होने में सिर्फ चार दिन बाकी, 10 दिसंबर तक लगाई गए धारा-144 शीर्ष अदालत ने धवन के इस कथन का भी संज्ञान लिया कि हिन्दुओं को सिर्फ अंदर प्रवेश करने और स्थल पर पूजा अर्चना करने का 'निर्देशात्मक अधिकार' था और इसका मतलब यह नहीं है कि विवादित संपत्ति पर उनका मालिकाना हक था.पीठ ने सवाल किया कि जैसा कि आपने कहा कि उनके पास प्रवेश और पूजा अर्चना का अधिकार था, क्या यह आपके मालिकाना अधिकार को कमतर नहीं करता. पीठ ने यह भी कहा कि संपत्ति पर पूर्ण स्वामित्व के मामले मे क्या किसी तीसरे पक्ष को प्रवेश और पूजा अर्चना का अधिकार दिया जा सकता है. संविधान पीठ दशहरा अवकाश के बाद सोमवार को 38वें दिन इस प्रकरण पर सुनवाई शुरू की जो 17 अक्टूबर तक जारी रहेगी. संविधान पीठ अयोध्या में 2.77 एकड़ विवादित भूमि तीन पक्षकारों-सुन्नी वक्फ बोर्ड, निर्मोही अखाड़ा और राम लला- के बीच बराबर बराबर बांटने का आदेश देने संबंधी इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सितंबर, 2010 के फैसले के खिलाफ दायर 14 अपीलों पर सुनवाई कर रही है.
2019/11/20 16:36:39
https://www.india.com/hindi-news/india-hindi/ayodhya-case-muslim-parties-accused-said-no-questions-being-asked-from-hindu-side/
mC4
The epidemic spread in the district has created an outcry. Parents are running for treatment with their children. | Firozabad News: डेंगू महामारी से हाहाकार, सौ शैया वार्ड में चार सौ बच्चे भर्ती, गांवों में त्राहि त्राहि | News Track in Hindi Firozabad News: डेंगू महामारी से हाहाकार, सौ शैया वार्ड में चार सौ बच्चे भर्ती, गांवों में त्राहि त्राहि जनपद में फैली महामारी से हाहाकार मचा है। माँ-बाप बच्चों को लेकर इलाज के लिए दौड़ रहे हैं। Published on 3 Sep 2021 12:12 PM GMT Firozabad News: जनपद में फैली महामारी से हाहाकार मचा है। माँ-बाप बच्चों को लेकर इलाज के लिए दौड़ रहे हैं। हॉस्पिटल में बार्ड कम पड़ने पर बार्ड बढ़ाये जा रहे हैं वहीं 100 शैया बार्ड में 400 मरीज बच्चे भर्ती हैं। जिलाधिकारी चंद्र विजय शुक्रवार को हॉस्पिटल पहुंचे और ब्लड बैंक बार्ड कर निरीक्षण किया। वहीं प्राचार्य डॉ. संगीता अनेजा सीएमएस डॉ. आलोक शर्मा के साथ बार्ड का बारीकी से निरीक्षण किया। मरीजों की बढ़ती संख्या देख बार्ड को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि वायरल डेंगू में प्लेटलेट्स कम होती है ऐसी स्थिति से निपटने की व्यवस्था की जा रही है। मरीजों में प्लेटलेट्स चढ़ाई जा रही है। जिलाधिकारी ने बताया हॉस्पिटल में छः मौत हुई है जिनमें दो अस्थमा के शिकार थे। जिलाधिकारी चन्द्र विजय ने बताया जिन मोहल्लों से मरीज आ रहे है, उन मोहल्लों में एन्टी लार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है। बीमारी ग्रसित बच्चे को पेरासिटामोल दिया जाए, आईबुफेन दवा न दी जाय मोहल्लों में टीमें लगा दी गयी हैं, जो घर घर संपर्क कर रही हैं। साफ सफाई के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार शाम तक एक और बार्ड बनकर तैयार हो जाएगा, जिससे बेड आदि की कोई समस्या नहीं होगी। सभी के इलाज की व्यवस्था की जाएगी। फ़िरोज़ाबाद जिले में आजकल शासन प्रशासन फ़िरोज़ाबाद नगर पर तो ध्यान दे रहा पर ग्रामीण क्षेत्रों में फैली बीमारी की ओर ध्यान कम है। स्वास्थ्य विभाग गांव में कैम्प लगा रहे हैं, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में घरों में मौत का मातम है, तो कहीं बीमारी का मातम घरों में दिखाई दे रहा है। सिर्फ चीखों के अलावा और कुछ सुनाई नहीं दे रहा। जिले में सरकारी आकड़ों में मौतों की संख्या पचास है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में देखने से कुछ और ही दिखाई देगा। यहां हर तरफ महामारी से त्राहि त्राहि मची है।
2021/11/28 08:20:40
https://newstrack.com/uttar-pradesh/braj/firozabad/firozabad-news-dengue-fever-hospital-ward-full-district-magistrate-news-in-hindi-286140
mC4
मुंबई नवाब मलिक बोले, समीर वानखेड़े और कुछ भाजपा नेताओं के बीच गठजोड़ का करूंगा पर्दाफाश नवाब मलिक बोले, समीर वानखेड़े और कुछ भाजपा नेताओं के बीच गठजोड़ का करूंगा पर्दाफाश FirstIndia Correspondent 2021/10/29 16:02 मुंबई: स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (NCB) के मुंबई मंडल के निदेशक समीर वानखेड़े के खिलाफ हमलावर रुख जारी रखते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने शुक्रवार को कहा कि वह दिसंबर में होने वाले राज्य विधानसभा के शीतकालीन सत्र में कुछ भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और अधिकारी के साथ उनके कथित संबंधों का पर्दाफाश करेंगे. एक क्रूज जहाज पर मादक पदार्थ मिलने के मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को बंबई उच्च न्यायालय से जमानत मिलने के बाद गुरुवार को किए ट्वीट में ''पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त'' का जिक्र करते हुए मलिक ने कहा कि वानखेड़े के फर्जी दस्तावेज पेश करने और एक अनुसूचित जाति के उम्मीदवार की नौकरी छीनने के लिए नौकरी गंवाने और कानूनी कार्रवाई का सामना करने के साथ पिक्चर खत्म होगी. मलिक ने वानखेड़े पर कई आरोप लगाए गए हैं. वानखेड़े ने इस महीने की शुरुआत में मुंबई के तट पर क्रूज जहाज पर छापा मारा था, जिसमें आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था. शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में मलिक ने कहा कि मैं सात दिसंबर से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र में कुछ भाजपा नेताओं और एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े के साथ उनके संबंधों का पर्दाफाश करने जा रहा हूं. यह हंगामेदार सत्र होगा और एक बार जब ये नाम बाहर आएंगे तो भाजपा नेता जनता को अपना चेहरा नहीं दिखा सकेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि फैशन टीवी के प्रमुख काशिफ खान ने कोर्डेलिया क्रूज जहाज पर कथित ड्रग्स पार्टी का आयोजन किया था. मलिक ने दावा किया, काशिफ खान मादक पदार्थ, यौन और पोर्नोग्राफी गिरोह चलाने के लिए कुख्यात है और उसने सोशल मीडिया पर कोर्डेलिया ड्रग पार्टी का विज्ञापन पोस्ट किया. इसके बावजूद एनसीबी के खुफिया अधिकारियों ने उसे किसी भी पूछताछ या जांच के लिए नहीं बुलाया. संजय राउत को इस पिक्चर को पूरा करना होगा मंत्री ने कहा कि एक एनसीबी अधिकारी ने मुझे यहां तक बताया था कि जब भी वे काशिफ खान के खिलाफ कार्रवाई करने की कोशिश करते तो समीर वानखेड़े उनका विरोध करते. यह घिनौना कारोबार है तथा आने वाले दिनों में ऐसे और मामले सामने आएंगे. अपने ट्वीट पर मलिक ने कहा कि उन्हें और शिवसेना नेता संजय राउत को इस पिक्चर को पूरा करना होगा जैसे कि मशहूर पटकथा लेखक जोड़ी सलीम-जावेद ने किया था, जिन्होंने 1970 के दशक में हिंदी में कई हिट फिल्मों की पटकथा लिखी. यह पूछे जाने पर कि यह पिक्चर कैसे खत्म होगी, इस पर मलिक ने कहा कि समीर वानखेड़े के अनुसूचित जाति की श्रेणी के लिए आरक्षित कोटा के तहत नौकरी पाने के वास्ते फर्जी दस्तावेजों के लिए कानूनी कार्रवाई का सामना करने और नौकरी गंवाने के साथ यह पिक्चर खत्म होगी. उनका एक मुस्लिम परिवार में जन्म हुआ, लेकिन उन्होंने नौकरी पाने के लिए अपना जाली जन्म प्रमाणपत्र बनवाया. उन्होंने कहा कि संजय राउत ने कहा कि वह इंटरवल के बाद की कहानी लिखेंगे. लेकिन जिस तरह की सूचना आ रही है उससे ऐसा लगता है कि हम दोनों को सलीम-जावेद की तरह इस पिक्चर को खत्म करना होगा. इंटरवल तक की पिक्चर दिखायी है. बाकी का हिस्सा मैं पूरा करूंगा इससे पहले मलिक के ट्वीट का जिक्र करते हुए राउत ने पत्रकारों से कहा कि मलिक ने आपको इंटरवल तक की पिक्चर दिखायी है. बाकी का हिस्सा मैं पूरा करूंगा.'' उन्होंने यह भी कहा कि समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर का उनके पति को लेकर विवाद से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि यह एनसीबी अधिकारियों और गिरफ्तार लोगों के बीच का मामला है. किसी के साथ कोई अन्याय नहीं होगा. गौरतलब है कि गुरुवार को रेडकर ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर ''अपने परिवार और अपनी निजी जिंदगी पर हमले को लेकर न्याय मांगा था. वानखेड़े की पत्नी ने मुख्यमंत्री को लिखे एक पत्र में कहा कि एक मराठी होने के नाते मैं आपसे न्याय की उम्मीद करती हूं, क्योंकि मेरी निजी जिंदगी का अनावश्यक रूप से तमाशा बनाया जा रहा है. आज अगर, दिवंगत बाला साहेब ठाकरे जिंदा होते, तो वह किसी महिला की गरिमा पर ऐसे निजी हमले बर्दाश्त नहीं करते. इस पत्र के बारे में राउत ने कहा कि यह ज्यादा महत्वपूर्ण है कि ईडी, सीबीआई और अन्य एजेंसियां मराठी लोगों को प्रताड़ित कर रही हैं. राज्य की छवि बिगाड़ने के लिए मराठी लोगों के खिलाफ झूठे मामले दर्ज किए जा रहे हैं. ड्रग्स पार्टी मामले में अपराध महाराष्ट्र में हुआ, तो जांच भी यहीं होगी. सोर्स- भाषा
2022/05/29 12:10:06
https://firstindianews.com/news/Will-expose-nexus-between-Wankhede-and-some-BJP-leaders-Nawab-Malik-1278208243
mC4
डब्ल्यूएचओ की टीम पुलिस लेकर गई थी निजामुद्दीन, समझाने के बाद खोला था दरवाजा, उठे रहे ये 5 सवाल.., Gorakhpur Latest News डब्ल्यूएचओ की टीम पुलिस लेकर गई थी निजामुद्दीन, समझाने के बाद खोला था दरवाजा, उठे रहे ये 5 सवाल.. निजामुद्दीन इलाके में थाने के पीछे स्थित मरकज में बड़ी संख्या में लोगों के एकत्रित होने की सूचना दिल्ली पुलिस को करीब एक सप्ताह पूर्व 23 मार्च को ही मिल गई थी। इसके बाद पुलिस ने आयोजकों से कहा कि लोगों के बीच दूरी बनाकर रखी जाए। पुलिस ने आयोजकों को थाने में बुलाकर उन्हें समझाया और नोटिस भी दिया। इसके बाद 27 मार्च को डब्ल्यूएचओ की टीम पुलिस को लेकर मरकज गई थी, लेकिन काफी देर समझाइश के बाद दरवाजा खोला। इस दौरान वहां जांच में कोरोना संदिग्ध पाए गए 204 लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया, जिनमें से 6 लोगों में रविवार को संक्रमण में पुष्टि हुई। इसके बाद 28 मार्च को एसीपी लाजपतनगर ने आयोजकों को फिर से नोटिस भेजा। दिल्ली सरकार को भी जानकारी दी गई। इसके बावजूद दिल्ली सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। दक्षिण-पूर्व जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी का दावा है कि यह सूचना तभी दिल्ली सरकार और एसडीएम को दे दी गई थी। बताया जा रहा है कि संबंधित एजेंसियों की टीमों ने मौका मुआयना भी किया और डॉक्टरों की टीम भी भेजी गई थीं, परंतु सब खानापूर्ति की गई थी। यहां से लोगों को निकालने के लिए कुछ नहीं किया गया। क्वारंटीन करने के नाम पर लोगों को मरकज में ही बंद कर दिया गया था। अधिकारी दावा कर रहे हैं कि मेडिकल सुविधाएं दी गई थीं। एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जब यहां के लोगों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ये लोगों को धर्म से अलग करने की साजिश है। कोरोना कुछ भी नहीं है। ये भी कहा जा रहा है कि यहां के एक वरिष्ठ मौलाना कुछ दिन पहले यहां से चले गए थे और वह जाकिर नगर में रहने लगे थे। उठे रहे ये 5 सवाल..दिल्ली सरकार व एसडीएम ने समय से क्यों कदम नहीं उठाए? . यहां लोगों को एकत्रित क्यों होने दिया गया था? . पास में थाना होने के बाद भी पुलिस ने क्यों नजर नहीं रखी और जानकारी के बाद भी सख्त कदम क्यों नहीं उठाए? . मेडिकल सुविधाएं देने के बावजूद लोग कैसे कोरोना की चपेट में आए गए? . दिल्ली सरकार व एसडीएम ने समय से क्यों कदम नहीं उठाए? . यहां से देश के हिस्सों में गए लोगों की जानकारी कैसे मिलेगी? डब्ल्यूएचओ की टीम भी पहुंची देर शाम निजामुद्दीन मरकज में विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम भी पहुंची। फिलहाल, निजामुद्दीन थाने से लेकर गालिब अकादमी तक के रास्ते को पूरी तरह सील कर दिया गया है। डॉक्टरों के लिए कैंप ऑफिस बना दिए गए। दिल्ली सरकार ने पुलिस से तबलीगी जमात के आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज करने को कहा है। इसके तहत देर रात तक आपराधिक लापरवाही का मामला दर्ज कर सकती है। दिल्ली सरकार का कहना है कि जमात के आयोजकों ने लॉकडाउन के तहत जारी निर्देशों का उल्लंघन करने के साथ बड़ी संख्या में लोगों की जान को भी संकट में डाला है। ऐसे में आयोजकों के खिलाफ आपराधिक मामला बनता है। दिल्ली सरकार ने कहा, आयोजकों पर दर्ज हो केस निजामुद्दीन में भीड़ एकत्र होने के मामले में पुलिस ने आयोजकों को नोटिस भेजकर जवाब-तलब किया है। आयोजकों ने पुलिस को बताया कि यहां पर जलसा पहले से ही चल रहा था। इस बीच 22 मार्च को प्रधानमंत्री ने जनता कर्फ्यू का आह्वान किया। उसका पालन करने के लिए लोग मरकज में ही रुक गए थे। इसके बाद 23 मार्च को ही लॉकडाउन की घोषणा हो गई। उस दिन भी मरकज से से लोग बाहर नहीं जा सके। सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भेज दी है। बताया जा रहा है कि निजामुद्दीन थाने के कई पुलिसकर्मी भी कोरोना संदिग्ध के दायरे में हैं। Previous articleनोएडा से गांव आए संक्रमित युवक ने अपने परिवार के पांच लोगों को दिया कोरोना, सब अस्पताल में भर्ती… Next article70 साल में पहली बार नवरात्र में नहीं खुला बुढ़िया माई का कपाट, मंदिर में लगती है लाखों भक्‍तों की भीड़…
2021/09/24 06:39:22
https://gorakhpurtimes.com/%E0%A4%A1%E0%A4%AC%E0%A5%8D%E0%A4%B2%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A5%82%E0%A4%8F%E0%A4%9A%E0%A4%93-%E0%A4%95%E0%A5%80-%E0%A4%9F%E0%A5%80%E0%A4%AE-%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%B8-%E0%A4%B2/
mC4
पहली से खुलेंगे स्कूल, शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य - Aaj Kal Samachar Home/ब्रेकिंग न्यूज/पहली से खुलेंगे स्कूल, शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य गाजीपुर। सरकारी प्राइमरी स्कूल एक जुलाई से खुल जाएंगे लेकिन अभी केवल शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों को स्कूल आना होगा। इस संबंध में बेसिक शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने कहा है कि एक जुलाई से शिक्षक व प्रधानाध्यापक स्कूलों में मौजूद रह कर जरूरी काम पूरे करें। इसमें सबसे पहले शारदा अभियान के तहत 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों का प्रवेश सुनिश्चित करना है। दीक्षा ऐप के जरिए शिक्षकों को अपना प्रशिक्षण भी पूरा करना है। वहीं राज्य सरकार द्वारा विकसित आधारशिला, ध्यानाकर्षण और प्रशिक्षण संग्रह का प्रशिक्षण भी प्रस्तावित है। इसका प्रशिक्षण 20 जुलाई से खण्ड शिक्षा अधिकारी 25-25 शिक्षकों का बैच बना कर देंगे। वहीं शिक्षकों को इस बीच बच्चों तक किताबें पहुंचाना और यूनिफार्म बनवाने का काम भी पूरा करना है। सरकारी प्राइमरी स्कूलों में बच्चों की नाप का यूनिफार्म बनाया जाता है। वहीं समर्थ ऐप के जरिए दिव्यांग बच्चों का नामांकन ऐप पर किया जाना है। इसके लिए शिक्षकों को गांवों व मजरों में घूम कर ऐसे बच्चों को ऐप पर पंजीकृत करना है। इनके लिए शैक्षणिक योजना तैयार करना है।
2022/07/01 17:05:52
https://www.aajkalsamachar.com/%E0%A4%AA%E0%A4%B9%E0%A4%B2%E0%A5%80-%E0%A4%B8%E0%A5%87-%E0%A4%96%E0%A5%81%E0%A4%B2%E0%A5%87%E0%A4%82%E0%A4%97%E0%A5%87-%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%95%E0%A5%82%E0%A4%B2-%E0%A4%B6%E0%A4%BF%E0%A4%95/
mC4
becky lynch was in action against bianca belair after smackdown went off air WWE SmackDown ऑफ एयर होने के बाद बैकी लिंच को मिली करारी हार, 6 दिग्गजों ने रिंग में मचाया बवाल WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड रहा शानदार WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का शो अच्छा रहा। शो ऑफ एयर होने के बाद SmackDown विमेंस चैंपियन बैकी लिंच (Becky Lynch) एक्शन में नजर आईं। बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) के खिलाफ बैकी लिंच का मैच हुआ। विमेंस टैग टीम चैंपियंस नटालिया (Natalya) और टमीना (Tamina) ने बैकी लिंच के साथ मिलकर बियांका ब्लेयर, शॉट्जी (Shotzi) और नॉक्स (Nox) का सामना किया। इस मैच में बियांका ब्लेयर की टीम ने जीत हासिल की। Mannnnnnnn LOOK FinEST #Smackdown pic.twitter.com/dpUYfIw5Ki — ☭🎸 Cranberries Stan Account (@St_Stephan91) September 4, 2021 WWE SmackDown का अगला एपिसोड 10 सितंबर को होगा, ब्रॉक लैसनर सहित कई दिग्गज इस शो में नजर आएंगे Extreme Rules पीपीवी के लिहाज से देखा जाए तो ब्लू ब्रांड का 3 सितंबर का एपिसोड काफी अच्छा था। बियांका ब्लेयर और बैकी लिंच के बीच मैच का ऐलान यहां कर दिया गया। मेन इवेंट में रोमन रेंस और फिन बैलर के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच हुआ। MSG में अब WWE की वापसी होगी। 10 सितंबर को ब्लू ब्रांड का एपिसोड यहां होगा। WWE ने तीन महीने पहले ही इस शो का ऐलान कर दिया था। दिग्गजों का जमावड़ा भी यहां लगेगा। ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना को इस शो के लिए एडवर्टाइज किया गया है। Extreme Rules के लिए बियांका ब्लेयर और बैकी लिंच के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग भी देखने को मिलेगा। कुल मिलाकर देखा जाए तो ये शो हिट रहेगा। सैथ रॉलिंस और ऐज के बीच भी खतरनाक मैच का ऐलान इस शो के लिए कर दिया गया है। हालिया रिपोर्ट के अनुसार शो में अंडरटेकर भी एंट्री करेंगे और अगर ऐसा हुआ तो फिर फैंस को मजा आ जाएगा। ब्रॉक लैसनर की जबरदस्त एंट्री और बैकी लिंच की करारी हार के बाद WWE को हुआ फायदा, SmackDown की रेटिंग्स आई सामने WWE में 29 महीने बाद बैकी लिंच की विनिंग स्ट्रीक हुई ध्वस्त, फेमस सुपरस्टार ने चौंकाते हुए दिया बड़ा झटका ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड में रोमन रेंस का जलवा भी देखने को मिलेगा। लैसनर की एंट्री होगी तो फिर रेंस क्या करेंगे ये देखने वाली बात होगी। सीना भी डार्क मैच इस बार लड़ेंगे। फैंस इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। WWE ने भी इस शो का ऐलान बहुत पहले कर दिया था। ये शो हिट रहेगा और फैंस को भी काफी मजा यहां आएगा। बैकी लिंच और बियांका ब्लेयर के बीच भी घमासान देखने को मिल सकता है।
2021/10/27 13:58:15
https://hindi.sportskeeda.com/wwe/becky-lynch-was-in-action-against-bianca-belair-after-smackdown-went-off-air?ref=relatedmid
mC4
स्वास्थ्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्‍यम से नोवेल कोरोनावायरस को लेकर मंत्रालयों/विभागों तथा राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के साथ समीक्षा की नई दिल्‍ली स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण (एचएफडब्ल्यू) मंत्रालय में सचिव सुश्री प्रीति सूदन ने आज नई दिल्‍ली में नोवेल कोरोनावायरस (सीओवीआईडी-19) की रोकथाम और प्रबंधन की समीक्षा के लिए शिपिंग मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, नागरिक उड्डयन मंत्रालय और पर्यटन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य सचिवों के साथ एक वीडियो सम्मेलन की अध्यक्षता की। राज्‍यों से कहा गया कि वे पोर्टल पर आवश्‍यक विवरण को सही रूप में समय-समय पर नियमित रूप से उपलब्‍ध कराएं। तत्‍काल मामले की निगरानी करने तथा राष्‍ट्रीय स्‍तर पर निगरानी में मदद करने के लिए एक विशेष निगरानी वेब टूल के रूप में यह पोर्टल शुरू किया गया है।सचिव (स्‍वास्‍थ्‍य) ने बताया कि नियंत्रण एवं रोकथाम से जुड़े कार्यों को सर्वाधिक प्राथमिकता दी जाएगी। किसी भी परिस्थिति का मुकाबला करने को लेकर सभी राज्‍यों के लिए अपनी त्‍वरित प्रत्‍युत्‍तर टीमों को मजबूत करने की जरूरत है। साथ ही, सभी जिलों में स्‍पष्‍ट तथा मजबूत प्रशासनिक संरचनाओं की भी जरूरत है। सुश्री सूदन ने कहा कि एक मरीज, वुहान विश्‍वविद्यालय का एक छात्र, जिसे जांच के दौरान सीओवीआईडी-19 से सं‍क्रमित पाया गया था, उसे अलपुझा चिकित्‍सा महाविद्यालय अस्‍पताल, केरल के पृथक वार्ड से ईलाज के बाद बृहस्‍पतिवार को विमुक्‍त कर दिया गया है। उन्‍होंने भारत में सीओवीआईडी 19 के कारण उत्‍पन्‍न स्थिति से निपटने के लिए सभी राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों तथा विभिन्‍न मंत्रालयों द्वारा किये गये प्रयासों की सराहना की।राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों ने बताया कि किसी प्रतिकूल स्थिति से बचने के लिए जारी किये गये उपायों तथा मार्ग-निर्देशों का अनुसरण किया जा रहा है। इसके अलावा बताया गया कि व्‍यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों तथा मास्‍कों के पर्याप्‍त भंडार की खरीद की गई है।
2021/09/17 16:16:56
https://www.facewarta.page/2020/02/svaasthy-sachiv-ne-veediyo-kon-6yUKgr.html
mC4
दैनिक ब्लॉगर: मेरा प्रथम हिंदी चिट्ठा (ब्लॉग) मेरा प्रथम हिंदी चिट्ठा (ब्लॉग) यह मेरा प्रथम हिंदी ब्लॉग है। जहाँ हमारे देश में इंग्लिश भाषा का प्रयोग अधिकतर होने लगा हैं, वही इस ब्लॉग के माध्यम से, मैं इस ब्लॉग के माध्यम से अपनी मात्र भाषा हिंदी के प्रचार में योगदान देना चाहता हूँ। मैं मानता हूँ की इंग्लिश भाषा सीखना आवश्यक है, खासकर इस भूमंडलीकरण (ग्लोबलाइजेशन) के युग में, जहाँ अक्सर लोगो को देश विदेश के लोगो से वार्तालाप करनी होती है और उसमे इंग्लिश ही एक सार्वजानिक भाषा होती है। परन्तु इस के चलते हम अपनी मात्र भाषा को अनदेखा नहीं कर सकते। चीन, फ्रांस, रूस, जर्मनी जैसे अनेक देश हैं जहाँ की सरकार अपनी अपनी मात्र भाषाओ को प्रोत्साहन देती हैं। वहां की जनता भी इंग्लिश की उपेक्षा, अपनी भाषा का प्रयोग करने में रूचि दिखती है। वहीं हम भारतीय अपने बच्चो को बचपन से अ, आ, इ, ई, की जगह A, B, C सीखते हैं। आँख, नाक, कान की जगह आईज, ईयर्स, नोज सीखते हैं। हमारे दादा दादी अपनी माता को "माँ" कहते ते थे, हम "मम्मी (Mummy)" कहते है और आगे आने वाली पीढ़ी "मॉम (Mom)" कहती है| क्योकि मेरी मात्र भाषा हिंदी है, इसलिए मैं हिंदी का अधिक से अधिक प्रयोग करने की कोशिश करता हूँ। जिसकी भाषा तमिल है, उससे तमिल का अधिकतर प्रयोग करना चहिये। यही चीज मलयाली, कन्नड़, बंगाली और अन्य भाषाओ के साथ होना चहिये। लेकिन ये दुःख की बात हैं की आज भी हमारा देश भाषाओं के नाम पर बिखरा हुआ है। जब दक्षिण भारत से कोई व्यक्ति, अपनी यथा शक्ति अनुसार, हिंदी बोलता है तो उत्तर भारत में उसके बोलने के लहजे का मजाक उड़ाया जाता है। इसी प्रकार जब अभिनेता निर्देशक कमल हसन जब अपनी फिल्मो का नाम हिंदी/संस्कृत में रखता है तो दक्षिण भारत में ये एक राजनितिक मुद्दा बन जाता है की उसकी फिल्मो का नाम तमिल में होना चाहिए। इसी तरह ऊपर वाले को अगर GOD कहा जाये तो वो सभी धर्मो को माननिये होता है। वही अगर कोई अगर कहे की उस ऊपर वाले को "भगवान" या "खुदा" कहे तो वो एक राजनितिक मुद्दा बन जाता है क्योंकि कुछ लोग कहिंगे की भगवान और खुदा अलग अलग समुदाय की मान्यता है। ये बात गौर करने वाली है की GOD एक इंग्लिश शब्द है जिसका हिंदी में अनुवाद "भगवान" होता है और उर्दू में "खुदा" है। करीब २० से ३० साल पहले कई लोग एक से ज्यादा भारतीय भाषा जानते थे। इंग्लिश में अच्छी पकड़ होने के बावजूद उनको हिंदी, उर्दू और बंगाली इत्यादि भाषाओ की अच्छी लिखित और मौखिक जानकारी होती थी। स्वामी विवेकनन्द हिंदी, इंग्लिश, बंगाली, जर्मन, ईरानियन के साथ साथ उर्दू भी बोल लेते थे। जहा इंग्लिश में बोलना आज कल फैशन मन जाता है, वही कई नेता अभिनेता ऐसे है जिनोने हिंदी को ही अपना फैशन बना लिया है। कौन भूल सकता है अमिताभ बच्चन का के बी सी में "द्वितीय" बोलना या "ताला लगाया जाये"। इस चिट्ठा (ब्लॉग) का उद्देश्य केवल यह की हमें अपनी अपनी मात्र भाषाओ का प्रयोग करना चाहिए। मैं आशा करता हूँ की आप लोगो को मेरा ब्लॉग पसंद आएगा। संजय कुमार चौरसिया 21 August 2014 at 08:16 Ayaan aapka hindi blog jagat mai swagat hai, aapki yah yatra hindi bhasha ke prachar-prasar mai sahayak bane Unknown 21 August 2014 at 22:44 Pahla comment karne ke liye dhanyawad! :) कालीपद "प्रसाद" 21 August 2014 at 20:31 अपना ब्लॉग में अपना फोटो अपलोड करे एवं आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराएँ ,साथ में अधिक अधिक ब्लोग्स को फलो करे तभी आप अधिक से अधिक लोगों की रचनाओं के संपर्क में आ पाएंगे | आपका स्वागत है !
2022/01/20 15:03:30
http://dainikblogger.blogspot.com/2014/08/blog-post.html
mC4
UP Chunav 2022: भाजपा में बगावत, अजय शर्मा ने खोला मोर्चा - Revolt in BJP amid UP Chunav 2022 Ajay Sharma opened front फेसुबक पर उन्होंने अपना दर्द बयान करते हुए पार्टी के बड़े नेताओं पर आवाज दबाने का आरोप लगाते हुए पोस्ट साझा की है। अजय शर्मा बड़ा निर्णय की धमकी दी है। दैनिक जागरण ने उनसे बातचीत की तो वह बोले कल फैसला लेंगे। Prateek KumarPublish: Thu, 13 Jan 2022 11:04 PM (IST)Updated: Thu, 13 Jan 2022 11:04 PM (IST) साहिबाबाद से दावेदारी कर रहे हैं भाजपा के राष्ट्रीय सदस्यता अभियान के प्रदेश संयोजक गाजियाबाद [आयुष गंगवार]। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए गाजियाबाद में उम्मीदवारों की घोषणा से पहले ही भाजपा के राष्ट्रीय सदस्यता अभियान के प्रदेश संयोजक अजय शर्मा ने बगावत कर दी है। फेसुबक पर उन्होंने अपना दर्द बयान करते हुए पार्टी के बड़े नेताओं पर आवाज दबाने का आरोप लगाते हुए पोस्ट साझा की है। अजय शर्मा ने बड़े निर्णय की धमकी दी है। दैनिक जागरण ने उनसे बातचीत की तो वह बोले, कल फैसला लेंगे। अजय शर्मा साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र से दावेदारी कर रहे हैं। बृहस्पतिवार शाम को एक निजी चैनल ने गाजियाबाद की पांचो सीटों पर सिटिंग विधायकों को ही भाजपा की ओर से टिकट दिए जाने की खबर चलाई थी। साहिबाबाद से सुनील शर्मा, शहर से अतुल गर्ग, मुरादनगर से अजित पाल त्यागी, मोदीनगर से डा. मंजू शिवाच और लोनी से नंद किशोर गुर्जर का नाम था। साहिबाबाद से अपना पत्ता कटने की आशंका से सहमे अजय शर्मा ने बिना किसी देरी के फेसबुक पर अपना दर्द बयां कर दिया। उन्होंने टिकट न मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ने के भी संकेत दिए हैं। बता दें कि जिले में पहले चरण में 10 फरवरी को मतदान होगा। इसके लिए शुक्रवार सुबह 11 बजे से नामांकन शुरू हो जाएंगे। जिला प्रशासन ने नामांकन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए तैयारी पूरी कर ली है। बुधवार को कलक्ट्रेट के अंदर आने वाले रास्तों पर बैरिकेडिंग की गई, ताकि तय संख्या से अधिक लोग प्रत्याशी के साथ नामांकन कक्ष में न जाएं। दोपहर तीन बजे तक प्रत्याशी नामांकन कर सकेंगे। कलक्ट्रेट के अंदर 14 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। अपर जिलाधिकारी प्रशासन विपिन कुमार ने बताया कि कचहरी से कलक्ट्रेट की ओर आने वाले दोनों रास्तों पर बैरिकेड लगा दिए गए हैं।
2022/05/20 23:57:20
https://m.jagran.com/uttar-pradesh/ghaziabad-ncr-revolt-in-bjp-amid-up-chunav-2022-ajay-sharma-opened-front-22379490.html?itm_source=AMP&itm_medium=recommendations&itm_campaign=sambandhit
mC4
24 Jun 2019, 23:02:52 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 19 2019 1:01PM | Updated Date: Mar 19 2019 1:01PM होली बस आने वाली ही है और मस्ती और हंसी-ठिठोली करने का त्योहार होने के नाते, यह आपकी त्वचा और बालों पर असर डाल सकता है। कुछ टिप्स अपनाकर होली पर होने वाले नुकसान से बच सकेंगे। पहला टिप्स है कि बालों में नारियल का तेल लगाए। आप जानते हैं कि रंग बालों को नुकसान पहुंचाते हैं, लेकिन हम इस बात को अक्सर अनदेखा कर देते हैं, और रंगीन पानी आपके सिर की त्वकचा में भी समा सकता है और बालों की जड़ों को नुकसान पहुंचा सकता है। इससे बचने का सिर्फ एक ही रास्ता है-घर से बाहर निकलने से पहले ढेर सारा नारियल तेल लगाना। किसी भी अन्य तेल की तुलना में, केवल नारियल तेल सिर की त्वपचा में प्रवेश करता है और इस प्रकार बालों को सर्वोत्तम सुरक्षा प्रदान करता है। पैराशूट एडवांस ब्रांड का कोई भी नारियल तेल-जैसे एलोवेरा या जैस्मीन वैरियंट, इसका अच्छा विकल्प होगा। यह आपकी त्वचा और रंगों के बीच एक बाधा के रूप में काम करेगा, जिससे बाद में रंगों को हटाने में भी आसानी होगी। दूसरा सूती कपड़ों का उपयोग करें। आरामदायक कपड़े पहनने की कोशिश करें, जैसे कॉटन यानी सूती कपड़े जो सांस ले सकें। सिंथेटिक और तंग कपड़े रंगों के संपर्क में आने पर चकत्ते और एलर्जी पैदा कर सकते हैं। तीसरा अपने नाखूनों की उपेक्षा न करें क्योंकि इनमें रंग जमा हो सकते हैं। अपने नाखूनों को छोटा करके और उन पर डार्क नेल पॉलिश से पेंट करके उन्हें क्षतिग्रस्तं होने से बचा सकती हैं। रंगों को छूने से पहले नाखूनों पर थोड़ा-सा जैतून का तेल या नारियल का तेल रगड़ लें, क्योंकि यह एक ढाल की तरह काम करेगा और आसानी से दाग नहीं लगने देगा। चौथा किसी भी रंग को हटाने के लिए सबसे पहले अपने नियमित इस्ते माल किये जाने वाले क्लींजर से चेहरा धो लें। इसके बाद, आप नारियल तेल में डूबी हुई कॉटन बॉल का उपयोग करें और इसे अपने चेहरे पर लगायें। इसे 5 मिनट तक लगा रहने दें और फिर फोमिंग फेस वाश का उपयोग करें। थोड़ा समय देना और होली के लिए तैयार होना, आपको बाद में बहुत सारी परेशानियों से बचा सकता है। होली से पहले आपको जिन चीजों की योजना बनाने की जरूरत होती है, उनमें से अधिकांश के लिए नारियल का तेल कारगर साबित हो सकता है।
2019/06/24 17:32:57
http://dabangdunia.in/news/lifestyle/107321.html
mC4
'स्पिनर्स के खिलाफ हेलमेट पहनकर विकेटकीपिंग करें', युवराज सिंह ने शेल्डन जैक्सन को दी अहम सलाह 'स्पिनर्स के खिलाफ हेलमेट पहनकर विकेटकीपिंग करें', युवराज सिंह ने शेल्डन जैक्सन को दी अहम सलाह by Stefi Sawhney March 27, 2022 March 27, 2022 पूर्व भारतीय दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने कोलकाता नाइट राइडर्स के विकेटकीपर बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन को एक खास सलाह दी है। पूर्व भारतीय दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के विकेटकीपर बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन (Sheldon Jackson) को एक खास सलाह दी है। उन्होंने शेल्डन से कहा है कि स्पिनरों के खिलाफ स्टंप के पीछे कीपिंग करते समय हेलमेट जरूर पहने। आईपीएल 2022 का पहला मैच सीएसके (CSK) और केकेआर (KKR) के बीच खेला गया, जिसमें शेल्डन ने शानदार विकेटकीपिंग की और सबको प्रभावित किया। 40 साल के युवराज सिंह ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, "प्रिय शेल्डन जैक्सन कृपया, जब आप स्पिनरों के सामने होते हैं तो हेलमेट पहनें! आप एक बहुत ही प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और लंबे समय के बाद एक सुनहरा मौका है,सुरक्षित रहें !!! और शुभकामनाएं।" दरअसल, वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) के ओवर में गेंद बहुत तेज से आई थी, जो शेल्डन जैक्सन को लगते-लगते बची थी। इसी वजह से युवी ने जैक्सन को यह सलाह दी है। Dear #SheldonJackson please wear a helmet when u keeping to spinners ! You are a very talented player and have a golden opportunity after a long time be safe !!! And all the best #CSKvKKR #IPL2022 — Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) March 26, 2022 आईपीएल 2022 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया और केकेआर ने सीएसके को 6 विकेट से मात दी। चेन्नई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए, जिसमें पूर्व कप्तान एमएस धोनी की नाबाद 50* रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी अहम रही। यह भी पढ़ें | IPL 2022: पहले ही मैच में लगेगी कीर्तिमानों की झड़ी! धोनी के नाम दर्ज होगा स्पेशल रिकॉर्ड वहीं, 132 रनों का पीछा करने उतरी कोलकाता ने 9 गेंदे शेष रहते हुए 4 विकेट खो कर आसानी से लक्ष्य हासिल किया। अजिंक्य रहाणे ने 34 गेंदों पर 44 रनों की बेहतरीन पारी खेली और तेज गेंदबाज उमेश यादव ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट चटकाए।
2022/05/20 14:13:11
https://hindi.crictoday.com/ipl-2022/keep-wicketkeeping-against-spinners-wearing-helmet-yuvraj-singh-gives-important-advice-to-sheldon-jackson/
mC4
टीचर संग रोमांस, मैक्रों ने लिखा था कामुक नॉवल - BHEL Daily News Home अंतरराष्ट्रीय टीचर संग रोमांस, मैक्रों ने लिखा था कामुक नॉवल राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों एक स्कूल नाटक कार्यक्रम के दौरान अपनी ड्रामा टीचर से प्यार कर बैठे। अपने घरवालों की मर्जी के खिलाफ इमैनुअल ने 24 साल बड़ी टीचर के साथ अपने संबंध बनाए रखे। ब्रिगिट की बायॉग्रफी 'ब्रिगिट मैक्रां, दि लिबरेटेड वुमन' अगले हफ्ते पब्लिश होगी। मैक्रां के एक रिश्तेदार पड़ोसी ने 300 पेजों की इरॉटिक नॉवल को टाइप किया था। मैक्रों के पड़ोसी ने क्लोजर मैगजीन को बताया, 'वह एक साहसी उपन्यास था, कामुक भी। भले ही उस उपन्यास के पात्रों के नाम भले ही असली न हों लेकिन मुझे लगता है कि वह उसी बारे में था जो मैक्रां उस समय अनुभव और महसूस कर रहे थे।' मैक्रों के ऑफिस ने इस खबर पर कॉमेंट करने से इनकार कर दिया है। मैक्रों की साहित्य से जुड़ी रूचि नई नहीं है। उन्होंने कम से कम 2 नॉवल लिखी हैं जो पब्लिश नहीं हो पाईं। अपने चुनाव प्रचार के दौरान मैक्रों ने रेवलूशन किताब लिखी थी।
2018/06/23 06:25:04
http://bheldailynews.com/%E0%A4%9F%E0%A5%80%E0%A4%9A%E0%A4%B0-%E0%A4%B8%E0%A4%82%E0%A4%97-%E0%A4%B0%E0%A5%8B%E0%A4%AE%E0%A4%BE%E0%A4%82%E0%A4%B8-%E0%A4%AE%E0%A5%88%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%8B%E0%A4%82-%E0%A4%A8/
mC4
America drops biggest non-nuclear bomb on Afghanistan यह बेशक अमेरिका की आतंकवाद को स्पष्ट दो-टूक हिदायत थी, कि वे अपनी हरकतों से बाज आ जाएं। गुरुवार देर रात अमेरिका ने अफगानिस्तान-पाकिस्तान बॉर्ड पर आईएस के ठिकाने पर मदर ऑफ ऑल बॉम्ब से हमला किया। इस हमले में करीब 36 आईएस आतंकी मारे जाने की खबर है। देर रात अमेरिका ने पूर्वी अफगानिस्तान के नंगरहार में अपना सबसे बड़ा नॉन-न्यूक्लियर बम जीबीयू-43 गिराया है। यह बम करीब 10 हजार किलो वजनी था और इसकी कीमत 21000 पाउंड है। अमेरिकी सेना के अनुसार स्थानीय समय अनुसार शाम 7.32 बजे यह बम गिराया गया। इससे उन गुफाओं को निशाना बनाया गया जहां आईएस के आतंकियों ने पनाह ली थी। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने इस हमले की इजाजत दी थी और यह मिशन सफल रहा। व्हाइट हाउस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि हमें अपनी सेना पर गर्व है। इससे उत्तर कोरिया को संदेश मिलता है या नहीं, यह उन्हें पता नहीं। अमेरिका के इस एक्शन पर लोगों ने सोशल मीडिया पर रिएक्शन दिए हैं। लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि अमेरिका ने अफगानिस्तान में हमला करके मदर ऑफ ऑल बॉम्ब वेस्ट किया है, वह अगर यह बम पाकिस्तान पर दागता तो सारी दुनिया की समस्या ही खत्म हो जाती। लोगों ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अमेरिका का अगला टारगेट सटीक होगा और पाकिस्तान ही निशाना होगा।
2018/02/23 14:21:54
https://www.timesbull.com/india-news/america-drops-biggest-non-nuclear-bomb-on-afghanistan-5538/
mC4
नेक नहीं ड्रैगन के इरादे! ईस्टर्न कमांड चीफ का दावा- चुम्बी वैली में कनेक्टिविटी को मजबूत कर रहा चीन – अनावरण न्यूज़ नेक नहीं ड्रैगन के इरादे! ईस्टर्न कमांड चीफ का दावा- चुम्बी वैली में कनेक्टिविटी को मजबूत कर रहा चीन दिल्ली:- तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र (TAR) की चुंबी घाटी में चीन कनेक्टिविटी को मजबूत कर रहा है. यह भारत के लिए रणनीतिक रूप से अहम सिलिगुड़ी कॉरिडोर के नजदीक मौजूद है. चीन यहां पूरी तरह से पैर पसारने की कोशिश में है. 'द हिंदू' की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्वी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे ने सिलीगुड़ी को "संवेदनशील" करार दिया. चीन चुंबी घाटी में एक वैकल्पिक पहुंच का निर्माण कर रहा है, जो सिलीगुड़ी कॉरिडोर के नजदीक है. सूत्रों के मुताबिक वे भूटानी क्षेत्र में सड़कों का निर्माण कर रहे हैं, जिससे वहां अपनी पहुंच को और मजबूत कर सकें. इन सड़कों को सुरक्षित करने से सिलीगुड़ी कॉरिडोर पर भी दबाव बनेगा. पेंटागन की रिपोर्ट में ये दावा पेंटागन ने चीन के सैन्य आधुनिकीकरण पर अपनी एक प्रमुख रिपोर्ट में कहा था कि चीन भारत के साथ लगती वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर अपने दावे को लेकर दबाव बनाने के लिए ''सतत रणनीतिक कार्रवाई'' कर रहा है और उसने गतिरोध के दौरान और उसके बाद भी भारत को अमेरिका के साथ संबंधों को प्रगाढ़ करने से रोकने की असफल कोशिश की है. अमेरिका ने बढ़ती चुनौती बताया पेंटागन की यह रिपोर्ट ताइवान को लेकर अमेरिका और चीन के बीच भारी तनाव के बीच आई थी और ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष, अमेरिकी जनरल मार्क मिले की ओर से चीन की सैन्य प्रगति के संबंध में कड़ी चेतावनी जारी होने के कुछ घंटों बाद प्रकाशित हुई. पेंटागन ने चीन को अमेरिका के लिए ''बढ़ती चुनौती'' बताया. तोरसा नदी के किनारे सड़कें पिछले साल सामने आई हाई रिजॉल्यूशन सैटेलाइट इमेज में चीन को भूटानी इलाके से होते हुए तोरसा नदी के किनारे सड़कें बनाते हुए दिखाया गया था. एक अन्य रक्षा अधिकारी ने कहा कि सीमा समाधान के लिए अपनी बातचीत को गति देने के लिए भूटान और चीन के बीच तीन चरणों वाले रोड मैप पर हालिया समझौता ज्ञापन (एमओयू) बेहद महत्वपूर्ण रहा है. इसके पीछे भारत को लेकर चीन का कुछ हित छिपा हो सकता है. सिलीगुड़ी कॉरिडोर क्यों अहम पश्चिम बंगाल में स्थित सिलीगुड़ी कॉरिडोर, बांग्लादेश, भूटान और नेपाल की सीमा से लगे भूमि का एक खंड है. यह एक जगह 170X60 किमी है और सबसे कम दूरी पर करीब 20-22 किमी है. लेफ्टिनेंट जनरल पांडे ने हाल ही में कहा कि ये सिलीगुड़ी कॉरिडोर का भू-रणनीतिक महत्व भूमि का एक संकीर्ण टुकड़ा है, जो पूर्वोत्तर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ता है. इसके जरिए प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग, रेलवे लाइन, पाइपलाइन, ऑफ-शोर केबल (ओएफसी) कनेक्टिविटी है. Previous दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज पहुंचेंगे गोवा, राज्य के लोगों से कर चुके हैं ये वादा Next भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी: बैठक में प्रधानमंत्री मोदी को किया गया सम्मानित बांके बिहारी मंदिर पहुंचीं कंगना रनौत ने कहा- 'नहीं मांगी किसानों से माफी, मेरा किसी पार्टी से संबंध नहीं'
2021/12/04 22:46:26
https://anawarannews.com/no-good-intentions-of-the-dragon-eastern-command-chief-claims-china-is-strengthening-connectivity-in-chumbi-valley/
mC4
Ddr स्मृति-निर्माता-प्रदाता सीपीयू प्रोसेसर Shenzhen Levensun Technology Co., Limited - अलीबाबा-चीन Shenzhen Levensun Technology Co., Limited [सत्यापित] Ddr स्मृति Shenzhen Levensun Technology Co., Limited आपूर्तिकर्ता से संपर्क करें उत्पाद/सेवा (हम बेच): Ddr स्मृति, सीपीयू प्रोसेसर, मोबाइल फोन, कंप्यूटर peripherals, डिजिटल उत्पादों मुख्य बाजार: मध्य पूर्वी,उत्तर अमेरिका,पश्चिमी यूरोप,दक्षिण पूर्व एशिया शेन्ज़ेन levensun प्रौद्योगिकी कं, लिमिटेड एक पेशेवर बड़े पैमाने पर निर्माता इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों है। हमारे मुख्य उत्पादों सीपीयू प्रोसेसर (इंटेल सीपीयू और amd cpu), मूल ddr स्मृति (पीसी मेमोरी * नायब मेमोरी * सर्वर मेमोरी), मोबाइल फोन (फोन * फोन गौण), कंप्यूटर परिधीय और डिजिटल उत्पादों। हमारी कंपनी 2008 में स्थापित किया गया था, और हम इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र में इतिहास के 6 साल है। शेन्ज़ेन में स्थित है, चीन, हम हांगकांग में एक गोदाम है. हम आनंद सुविधाजनक पानी, जमीन और हवाई परिवहन.
2018/04/25 07:04:34
http://hindi.alibaba.com/supplier_wc4BAALTdD6G90NdVDnM8iJhQ4Mk
mC4
खौफ का पर्याय बन चुकी दस्यु सुंदरी साधना पटेल गिरफ्तार! Home मध्यप्रदेश सतना खौफ का पर्याय बन चुकी दस्यु सुंदरी साधना पटेल गिरफ्तार! सतना| दो राज्यो की सीमा में खौफ का पर्याय बन चुकी दस्यु सुंदरी साधना पटेल की गिरफ्तारी की खबर है| बताया जा रहा है कि करियन के जंगल से साधना की गिरफ्तारी हुई है। साधना से 315 बोर की राइफल भी जब्त की गई है। इस मामले में सतना पुलिस अधीक्षक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी देंगे। साधना गैंग कई वारदातों में शामिल रही, गैंग की सरगना साधना पटेल की पुलिस को लम्बे समय से तलाश थी| प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि मझगवां थाना पुलिस ने डकैत को गिरफ्तार किया है, उस पर कई मामलों में अपराध दर्ज होने की बात सामने आ रही है। प्रदेश से भले ही डकैतों के खात्मे के दावे किये जाते रहे हों, लेकिन चित्रकूट की वादियों में आये दिन गोलियों की गूँज सुनाई देती है| यहां सक्रिय डकैत गैंग आये दिन अपहरण की वारदात को अंजाम देते हैं| हाल ही में बबली कोल गिरोह का खात्मा किया गया था| अब दस्यु सुंदरी साधना पटेल गैंग यहां चर्चा में थी| लेकिन अब खबर आ रही है कि अपने प्रेमी ज्ञानेंद्र के साथ नयी गैंग बनाकर दो राज्यों की पुलिस को चकमा दे रही साधना पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया है| उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के सीमाई इलाके में पिछले पांच दशक से डकैतों का आतंक रहा। एक के बाद एक कई डकैत गिरोह हुए। हाल ही में डकैत बबली कोल गैंग का ख़ात्मा हुआ। इसके बाद अब साधना गैंग के खात्मे से लोगों को खौफ से राहत मिलेगी| इससे पहले मंगलवार को ही डकैत गिरोह के एक सदस्य की गिरफ्तारी हुई थी। 10 हजार के इनामी डाकू रिंकू उर्फ रवि शिवहरे को भैरम बाबा के जंगल में घेर कर गिरफ्तार किया गया था। उसके पास से 12 बोर का एक लोडेड कट्टा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया। वर्ष 2017 की 22 दिसंबर को दो शिक्षकों -रामप्रता पटेल ( टेढ़ी ) और फूल सिंह गोंड़ (थर पहाड़) को 5 लाख की फिरौती के लिए अगवा करने के मामले में पुलिस को इस बदमाश की 2 साल से तलाश थी। रिंकू की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को दस्यु साधना गैंग के अहम सुराग मिले और दस्यु सुंदरी की गिरफ्तारी हो सकी।
2021/11/29 05:33:35
https://mpbreakingnews.in/madhya-pradesh/satna/bandit-beauty-sadhana-patel-arrested-in-satna-56131/
mC4
एलोन मस्क "रीयर" ट्विटर कर्मचारी जिन्होंने वहां काम नहीं किया hindi-khabar - हिंदी खबर |Latest news| breaking news Skip to content Menu Privacy Policy About us Contact us Terms and Conditions Menu Menu Home Astrology Breaking News Business Crypto Economy Education Golf Industry Insurance Latest Stories Lifestyle Markets Movies Mumbai Sports Trending Stories एलोन मस्क “रीयर” ट्विटर कर्मचारी जिन्होंने वहां काम नहीं किया hindi-khabar November 16, 2022 November 16, 2022 by Hindi Khabar एलोन मस्क ने ट्वीट किया, “जब मैं गलत हूं तो यह स्वीकार करना महत्वपूर्ण है।” वाशिंगटन: जबकि ट्विटर ने हाल ही में बड़े पैमाने पर छंटनी और कार्यान्वयन निर्णयों के रोलबैक देखे हैं, एक बात सुनिश्चित है, माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के नए सीईओ एलोन मस्क निश्चित रूप से एक चतुर व्यक्ति हैं। बुधवार को अरबपति ने ट्विटर पर दो लोगों के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की, जो उनके कर्मचारी प्रतीत हो रहे थे। “लिग्मा और जॉनसन में आपका स्वागत है!” उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा। बाद के एक ट्वीट में, उन्होंने कहा कि “यह स्वीकार करना महत्वपूर्ण है कि मैं कब गलत हूं और उन्हें निकाल देना वास्तव में मेरी सबसे बड़ी गलतियों में से एक थी।” लिग्मा और जॉनसन में आपका स्वागत है! pic.twitter.com/LEhXV95Njj – एलोन मस्क (@elonmusk) 15 नवंबर, 2022 पहली नज़र में, ऐसा लग सकता है कि मस्क अपने दो कर्मचारियों का स्वागत कर रहे हैं, जिन्हें उन्होंने प्लेटफ़ॉर्म के अधिग्रहण के बाद बड़े पैमाने पर छंटनी के दौरान निकाल दिया था। हालाँकि, मूर्ख मत बनो, क्योंकि ऐसा लगता है कि मस्क ट्विटर ट्रोल्स पर वापस फायरिंग कर रहे हैं या जो ट्विटर कर्मचारियों को आग लगाने के उनके फैसले की आलोचना कर रहे हैं। मस्क के नए ट्वीट में जिन लोगों को दिखाया गया है, वे प्रैंकस्टर हैं, जिन्होंने कुछ हफ्ते पहले मीडिया के सामने ट्विटर के कर्मचारियों की छंटनी करने का नाटक किया था। उस समय, इस जोड़ी ने कई मीडिया आउटलेट्स को छेड़ा क्योंकि जनता उत्सुकता से इस खबर का इंतजार कर रही थी कि क्या टेस्ला के सीईओ ने कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर दी है। ट्विटर की सैन फ्रांसिस्को इमारत के प्रवेश द्वार के पास खड़े दो लोगों को बक्से ले जाते हुए दिखाते हुए कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए हैं, जो छंटे हुए मुखौटे का दावा कर रहे हैं। दुनिया के सबसे अमीर आदमी ने भी पूरे प्रैंकस्टर एपिसोड पर ट्वीट कर मजाकिया प्रतिक्रिया दी, “लिगमा जॉनसन आ गया है।” मस्क का ट्वीट एक मसखरे के संदर्भ में था जिसने कहा कि उसका नाम “राहुल लेग्मा” था – एक लोकप्रिय इंटरनेट मेमे का संदर्भ – और पत्रकारों से बात करते हुए मिशेल ओबामा की पुस्तक ‘बीकमिंग’ की एक प्रति रखी। दूसरे ने कहा कि उसका नाम “डैनियल जॉनसन” था। (हेडलाइन को छोड़कर, यह कहानी NDTV के कर्मचारियों द्वारा संपादित नहीं की गई थी और एक सिंडिकेट फीड पर दिखाई गई थी।) दिन का विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो जी-20 डिनर पर पीएम मोदी और शी ने दी एक-दूसरे को बधाई, मुलाकात का कोई कार्यक्रम नहीं और भी खबर पढ़े यहाँ क्लिक करे ताज़ा खबरे यहाँ पढ़े आपको हमारा पोस्ट पसंद आया तो आगे शेयर करे अपने दोस्तों के साथ Share this: Twitter Facebook Categories Trending Stories Post navigation ओपेक+ और आईईए की रिपोर्ट, डेटा और युद्ध के मुद्दों पर कच्चे तेल की कीमतें लगभग बढ़ गई हैं Hindi-khabar “कप्तानी नहीं, लेकिन …” इरफ़ान पठान का 4 सूत्रीय सूत्र भारतीय क्रिकेट में क्या बदलाव की जरूरत है hindi-khabar
2022-11-28T07:29:11Z
http://xn--i1b4b6bzau3c1bk.com/%E0%A4%8F%E0%A4%B2%E0%A5%8B%E0%A4%A8-%E0%A4%AE%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%95-%E0%A4%B0%E0%A5%80%E0%A4%AF%E0%A4%B0-%E0%A4%9F%E0%A5%8D%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9F%E0%A4%B0-%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A5%8D/
OSCAR-2301
अमेठी में लगे ''राहुल जवाब दो'' वाले पोस्टर स्मृति ने गत पांच मई को किये गये ट्वीट में कहा था आज मैं निशब्द हूँ - कोई इतना गिर सकता है, यह कभी नहीं सोचा था। एक ग़रीब को सिर्फ़ इसलिए मरने दिया क्यूँकि उसके पास मोदी का आयुष्मान कार्ड था पर अस्पताल राहुल गांधी का था। उन्होंने एक और ट्वीट में कहा था संजय गांधी अस्पता बजट में मध्यम वर्ग के जीवन स्तर को बेहतर बनाने की कई पहल की गई: स्मृति ईरानी स्मृति ईरानी ने कहा, '' यह बजट सही अर्थो में नारी तू नारायणी की भावना को परिलक्षित करता है। ''उन्होंने कहा कि इसमें महिलाओं एवं बच्चों से जुड़े विषयों पर जोर दिया गया है। इससे पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी दो दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंची थी तब उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष पर खूब निशाना साधा था।
2019/07/22 09:56:22
https://www.prabhasakshi.com/searchstory.aspx?freetxt=Smriti%20irani
mC4
क्या गिर गाय सच में 50 लीटर दूध देती है? जानें पूरी सच्चाई – Unnat Kheti क्या गिर गाय सच में 50 लीटर दूध देती है? जानें पूरी सच्चाई पहुपालन शुरू करते समय किसान भाईयों के मन में बहुत से ऐसे सवाल होते हैं जिनका उन्हें सही जवाब नहीं मिल पाता। जिसके कारण उन्हें बाद में नुकसान झेलना पड़ता है। इसी तरह का एक सवाल ये है कि क्या गिर गाय सच में 50 लीटर दूध देती है? और साथ ही किसानों को इसके बारे में जानकारी भी नहीं होती कि आखिर गिर गाय कितने महीने तक दूध देती है? अगर आप भी इन सवालों के जवाब जानना चाहते हैं तो आज हम आपको गिर गाय पालन करने वाले एक किसान का अनुभव बताने वाले हैं। जिससे आपको गिर गाय को लेकर सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे। इस किसान का कहना है कि उसने 2008 से शौंक के तौर पर गिर गाय पालन शुरू किया और धीरे धीरे उनका बिजनेस काफी बढ़िया चल गया। आज उनके पास करीब 400 गिर गाय हैं। इस किसान का कहना है कि वो पिछले 12 साल से गिर गाय पालन कर रहे हैं और गिर गाय कभी भी 50 लीटर दूध नहीं देती। इनका कहना है कि गिर गाय हर रोज़ करीब 12 से 30 लीटर के बीच ही दूध दे सकती है। ज्यादा से ज्यादा बहुत बढ़िया तरीके से तैयार की गयी गाय भी 25 से 30 लीटर तक दूध दे सकती है। इसके बाद सवाल आता है कि गिर गाय कितने महीने तक दूध देती है? इस किसान का कहना है कि गिर गाय करीब 10 महीने दूध देती है। गिर गाय के बारे में पूरी जानकारी के लिए निचे दी गयी वीडियो देखें…
2022/01/17 02:13:10
https://unnatkheti.com/2020/08/12/gir-cow-info/
mC4
वजन कम करने और घटाने के उपाय - Weight Loss Tips in Hindi वजन कम करने के उपाय और टिप्स – Weight Loss Tips in Hindi Weight Loss Tips in Hindi: वजन कम करने के लिए जिम जाना ही एकमात्र तरीका नहीं है वजन घटाने के लिए आप और भी तरीके आजमा सकते हैं। वजन घटना आज एक गंभीर मुद्दा बन गया हैं, प्रत्येक व्यक्ति अपना वजन कम करना और फिट रहना चाहता हैं। विज्ञापनों में लोगों को वजन कम करने के लिए अक्सर उन चीजों को करने की सलाह दी जाती है, जिनमें से अधिकांश के पीछे कोई सबूत नहीं होता है। हालांकि, कुछ वर्षों में, वैज्ञानिकों ने वजन घटाने के लिए कई रणनीतियों को सही पाया है जो प्रभावी लगती हैं। यहाँ पर वजन कम करने के उपाय दिए गए हैं जो आपके पेट को कम करके और मोटापा घटाने में मदद करते हैं। हमारी व्यस्त और गतिहीन जीवनशैली की कारण हमारा कब वजन बढ़ाने लगता हैं हमें पता ही नहीं चलता हैं और बाद में यह हमारी चिंता का विषय बन जाता हैं। प्राकृतिक तरीके से वजन कम करना सबसे अच्छा उपाय है क्योंकि प्रकृति के साथ सामंजस्य बिठाना सबसे अच्छा है। नीचे वजन को कम करने के कुछ सरल घरेलू उपाय दिए जा रहें जिससे आप आसानी से बढ़े हुए वजन को कम कर सकते हैं। वजन कम करने के लिए घरेलू उपाय – Vajan kam karne ke gharelu upay in Hindi वजन कम करने के लिए डाइट टिप्स इन्फोग्राफिक्स हिंदी में – Weight Loss Diet Tips Infographics वेट लॉस टिप्स – Weight Loss Tips in Hindi वजन घटाने के उपाय भोजन से पहले पानी पीना – Drink water before meals for Weight Loss in Hindi वजन घटाने के लिए रुक-रुक खाएं – Vajan Ghatane ke liye ruk-ruk kar khaye in Hindi वजन घटाने के लिए कम मात्रा में खाएं – Use Smaller Plates for Weight Loss in Hindi वजन घटाने के लिए अच्छी नींद लें – Get Good Sleep for Weight Loss in Hindi वजन कम करने के लिए आहार – Diet to lose weight in Hindi वजन कम करने के लिए घरेलू उपाय ग्रीन टी पिएं – Vajan kam karne ke upay gharelu Drink Green Tea in Hindi वजन कम करने के लिए नाश्ते के भोजन में अंडे खाएं – Vajan kam karne ke tarike Naste me khaye ande in Hindi वजन कम करने के लिए घरेलू उपाय कॉफी पियें – Vajan kam karne ka upay Drink Coffee in Hindi पेट कम करने के लिए कम रिफाइंड कार्ब्स खाएं – Eat Less Refined Carbs for Reduce stomach in Hindi वजन घटाने के लिए प्रोबायोटिक का सेवन करें – Take probiotic supplements for Weight Loss in Hindi मोटापा कम करने के लिए मसालेदार भोजन खाएं – Motapa kam karne ke liye masaledar bhojan khaye in Hindi वजन घटाने के लिए अधिक फाइबर खाएं – Eat More Fiber for Weight Loss in Hindi वजन कम करने के लिए खाएं सब्जियां और फल – Vajan Ghatane ke liye adhik sabjiya aur fal khaye in Hindi वजन कम करने के लिए अधिक प्रोटीन खाएं – Eat More Protein for Weight Loss in Hindi वेट लॉस टिप्स में व्हे प्रोटीन सप्लीमेंट लें – Supplement With Whey Protein for Weight Loss in Hindi वजन घटाने के लिए ग्लूकोमैनन सप्लीमेंट लें – Vajan Ghatane ke liye Glucomannan Supplement in Hindi वजन कम करने के लिए क्या नहीं खाना चाहिए – What not to eat to lose weight in Hindi वजन घटाने के लिए सोडा, फ्रूट जूस और ड्रिंक का सेवन न करें – Don't Do Sugary Drinks, Including Soda and Fruit Juice for Weight Loss in Hindi वजन कम करने के कारगर उपाय चीनी का सेवन कम करें – Vajan kam karne ke upay gharelu chini ka sevan kam Kare in Hindi वजन कम करने के लिए आहार लेना न छोड़ें – Don't Diet for Weight Loss in Hindi वजन घटाने के लिए एक्सरसाइज करें – Vajan Ghatane ke liye Exercise in Hindi वजन कम करने के लिए योग – Yoga for lose weight in Hindi कुछ आसन घरेलू उपाय को अपनाकर वजन को कम किया जा सकता है वजन कम करने का मूल सिद्धांत कहता है की आप जितनी कैलोरी खाने में लेते है उससे ज्यादा कैलोरी को बर्न करें जिससे आप जल्दी ही वजन कम कर सकते हैं। वजन कम करने के लिए आप निम्न घरेलू उपायों को अपना सकते हैं। यहाँ पर वेट लॉस के लिए कुछ टिप्स दी गई है जिनको फॉलो करके आप आसानी से वजन कम कर सकते हैं। पानी वजन को कम करने में अपनी आपकी बहुत मदद कर सकता है। एक अध्ययन से पता चला है कि भोजन से आधे घंटे पहले आधा लीटर या 17 औंस पानी पीने से आप कम कैलोरी खाते हैं। आप उन लोगों की तुलना में 44% अधिक वजन कम करते हैं जो भोजन से पहले पानी नहीं पीते हैं। अपना वजन कम करने के लिए आप भोजन से 1 से 1.5 घंटे पहले पानी पियें जो आपके 30% तक चयापचय को बढ़ावा दे सकता है, जिससे आपको अधिक कैलोरी जलाने में मदद मिलेगी। वजन घटाने के लिए रुक-रुक खाना खाएं। एक बार में अधिक भोजन करने से हमारे शरीर में अधिक वसा एकत्र हो जाता हैं जो कि खत्म नहीं हो पाता हैं। रुक-रुक कर भोजन करना वजन घटाने के लिए निरंतर कैलोरी प्रतिबंध के रूप में प्रभावी है। अगर आप भी अपना वजन घटाना चाहते हैं तो दिन में तीन बार खाने की जगह रुक-रूक कर कम से कम पांच बार थोड़ी थोड़ी मात्र में खाना खाएं। वजन घटाने के लिए कम मात्रा में खाना खाना बहुत ही लाभदायक है। कम मात्रा में खाना खाना लोगों को स्वचालित रूप से कम कैलोरी खाने में मदद करता है। हालाँकि इसका प्रभाव सभी को प्रभावित नहीं करता है पर जो लोग अधिक वजन वाले हैं वे अधिक प्रभावित होते हैं। शायद आपको यकीन नहीं होगा की वजन घटाने के लिए अच्छी नींद बहुत ही फायदेमंद हैं। कुछ अध्ययनों से पता चलता है कि खराब नींद मोटापे के लिए सबसे प्रमुख कारकों में से एक है, क्योंकि यह बच्चों में मोटापे के 89% जोखिम और वयस्कों में 55% से जुड़ा हुआ है। इसलिए स्वस्थ रहने के लिए व्यायाम के साथ अच्छी नींद भी बहुत ही महत्वपूर्ण है। अगर आप वजन कम करना चाहते है तो निम्न खाद्य पदार्थों के सेवन करें। आइये वजन कम करने के लिए डाइट चार्ट को जानते है। वजन घटाने के लिए ग्रीन टी का सेवन बहुत ही फायदेमंद हैं। हालांकि ग्रीन टी में कैफीन की कम मात्रा होती है, पर इसमें कैटेचिन नामक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट उपस्थित रहता है, जो कि वसा जलने के लिए कैफीन के साथ सहक्रियाशील रूप से काम करता है। कई अध्ययनों से पता चलता है कि ग्रीन टी आपका वजन कम करने में मदद कर सकती है। अंडे खाने से वजन कम करने में मदद मिलती हैं साथ में सभी प्रकार के शारीरिक लाभ भी होते हैं। कुछ अध्ययन बताते हैं कि अंडे के साथ नाश्ता लेने से आपको अगले 36 घंटों के लिए कम कैलोरी खाने के साथ-साथ अधिक वजन और शरीर में वसा खत्म करने में मदद मिल सकती है। वजन को घटाने में कॉफी पीना बहुत ही लाभकारी होता हैं। कॉफी में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाया जाता है और इसके अलावा कई स्वास्थ्य लाभ होते हैं। कुछ अध्ययन बताते हैं कि कॉफी में पाया जाने वाला कैफीन चयापचय को 3-11% तक बढ़ा सकता है और वसा जलने को 10–29% तक बढ़ा सकता है। बस सुनिश्चित करें कि आपकी कॉफी में चीनी या अन्य उच्च कैलोरी सामग्री अधिक ना हों। वजन कम करने के लिए घरेलू उपाय में आप ब्लैक कॉफी का सेवन भी कर सकते हैं यह वजन घटाने में अधिक असरदार होती है। रिफाइंड कार्बोहाइड्रेट में चीनी और अनाज शामिल हैं जिससे उनके रेशेदार, पौष्टिक भागों को निकल दिया गया हैं। इनमें सफेद ब्रेड और पास्ता शामिल हैं। यदि आप कार्ब्स खाने जा रहे हैं, तो उन्हें अपने प्राकृतिक फाइबर के साथ खाना सुनिश्चित करें। कुछ अध्ययनों से पता चलता है कि रिफाइंड कार्ब तेजी से रक्त में शर्करा को बढ़ा सकते हैं, जिससे आपको बार-बार भूख लगती और कुछ घंटों बाद भोजन का सेवन बढ़ जाता है। रिफाइंड कार्ब खाने से मोटापा तेजी से बढ़ता है। इसलिए वजन कम करने के लिए कम रिफाइंड कार्ब्स खाएं। प्रोबायोटिक का सेवन वजन घटाने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। प्रोबायोटिक में लैक्टोबैसिलस के बैक्टीरिया पाए जाते हैं जो कि हमारे द्वारा खाए गए भोजन से वसा द्रव्यमान को कम करने में मदद करते है। हालाँकि यह सभी लैक्टोबैसिलस प्रजातियों पर समान रूप से लागू नहीं होता है। कुछ अध्ययनों ने एल. एसिडोफिलस को वजन बढ़ने वाला बताया है। क्या आप जानते हैं कि मसालेदार भोजन भी आपके वजन को घटाने में आपकी मदद करता सकते हैं। एक मसालेदार भोजन के अन्दर मिर्च में कैप्साइसिन यौगिक होता है जो चयापचय को बढ़ावा देता है जो आपकी भूख को थोड़ा कम कर सकता है। हालांकि अधिक मिर्च युक्त भोजन आपके शरीर में कई प्रकार की समस्या उत्पन्न कर सकता हैं। वजन घटाने के लिए अक्सर फाइबर की सिफारिश की जाती है। कुछ अध्ययनों से पता चलता है कि फाइबर जो विशेष रूप से चिपचिपा होते है यह तृप्ति को बढ़ा सकते हैं और कम समय में अपने वजन को नियंत्रित करने में आपकी मदद कर सकते हैं। सब्जियों और फलों में कई ऐसे गुण होते हैं जो उन्हें वजन घटाने के लिए प्रभावी बनाते हैं। कुछ सब्जियों और फलों में कम मात्रा में कैलोरी होती हैं लेकिन उनमे बहुत सारा फाइबर होता है। उनकी उच्च जल संग्रह क्षमता उन्हें कम ऊर्जा घनत्व देती है। कुछ अध्ययन से पता चलता है कि जो लोग सब्जियां और फल खाते हैं उनका वजन कम होता है। ये खाद्य पदार्थ बहुत पौष्टिक भी होते हैं इसलिए इन्हें खाना आपके स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है। वजन कम करने के लिए प्रोटीन सबसे महत्वपूर्ण पोषक तत्व है। अपने आहार से 441 कैलोरी प्रति दिन सेवन करते हुए उच्च प्रोटीन आहार खाने से प्रति दिन 80-100 कैलोरी चयापचय को बढ़ावा देने के लिए दिखाया गया है। एक अध्ययन से यह भी पता चला है कि प्रोटीन के रूप में अपने दैनिक कैलोरी का 25% खाने से भूख को 60% तक कम किया जा सकता। अपने आहार में प्रोटीन को शामिल करना वजन कम करने के सबसे आसान और प्रभावी तरीकों में से एक है। यदि आप वजन कम करने के लिए अपने आहार में पर्याप्त प्रोटीन प्राप्त करने के लिए संघर्ष कर रहें हैं, तो पूरक लेना – जैसे प्रोटीन पाउडर आपकी वजन घटाने में मदद कर सकता है। एक अध्ययन से पता चला है कि व्हे प्रोटीन के साथ अपने खाने की कुछ कैलोरी को बदलने से मांसपेशियों में वृद्धि के दौरान समय के साथ लगभग 3 से 4 किलो वजन कम हो सकता है। कुछ अध्ययनों में पता चला है कि ग्लूकोमैनन नामक फाइबर वजन घटाने के लिए बहुत ही लाभदायक है। यह फाइबर पानी को अवशोषित करता है और थोड़ी देर के लिए आपकी आंत में बैठ जाता है, जिससे आप पेट अधिक भरा हुआ महसूस करते हैं इससे आपको कम कैलोरी खाने में मदद मिलती है। ऐसा माना जाता है कि जो लोग ग्लूकोमैनन नामक फाइबर का सेवन करते हैं वो उन लोगों की तुलना में थोड़ा अधिक वजन कम करते हैं जो इसका सेवन नहीं करते हैं। यदि आप वजन कम करना चाहते है तो निम्न खाद्य पदार्थों के सेवन से बचें। वजन बढ़ाने के लिए चीनी दोषी हैं पर लेकिन तरल रूप में चीनी और भी खराब है। एक अध्ययन से पता चला है कि चीनी-मीठा पेय का प्रत्येक दिन सेवन करने से बच्चों के लिए मोटापे के 60% अधिक वृद्धि हुई है। ध्यान रखें कि यह फलों के रस पर भी लागू होता है, कोक जैसे शीतल पेय में भी चीनी होती है। सभी प्रकार के फल खाएं लेकिन सीमित खाएं और फलों के रस से पूरी तरह बचें। हमारे शरीर के वजन बढ़ने का प्रमुख कारण चीनी का अधिक सेवन होता हैं। आधुनिक आहार में चीनी सबसे खराब सामग्री में से एक है जो वजन बढ़ाने का कारण हैं और इसे ज़्यादातर लोग बहुत ज़्यादा खाते हैं। कुछ अध्ययनों से पता चलता है कि चीनी में उपस्थित उच्च फ्रुक्टोज कॉर्न सिरप जो मोटापे के बढ़ते जोखिम के साथ-साथ टाइप 2 मधुमेह और हृदय रोग के जिम्मेदार है। अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो अपने आहार में चीनी का सेवन कम करें। वजन कम करने के लिए डाइट के साथ सबसे बड़ी समस्याओं में से एक यह है कि वे लंबे समय तक शायद ही कभी काम करते हैं। कुछ भी हो, डाइट लेने वाले लोग समय के साथ अधिक वजन हासिल करते हैं, और अध्ययन से पता चलता है कि खाना छोड़ना या डाइट भविष्य के वजन बढ़ने का एक पूर्वानुमान है। एक वजन घटाने की डाइट पर जाने के बजाय, एक स्वस्थ, हेल्दी और फिट व्यक्ति बनने का लक्ष्य रखें। अपने शरीर को खाने से वंचित करने के बजाय पोषण प्राप्त करने पर ध्यान दें। वजन घटाने के बाद स्वाभाविक और प्रकिर्तिक रूपों का पालन करना चाहिए। यदि आप अपना वजन कम करना चाहते हैं तो आपको व्यायाम करने की आवश्यकता है। व्यायाम आपका तेजी से वजन कम करने में मदद है। वजन कम करने के लिए आपको घंटों तक कसरत नहीं करनी होगी बस आपको 30 मिनट तक करना है। यदि आप अधिक समय तक व्यायाम करेगें तो आपको अधिक वजन कम करने में मदद मिलेगी। लेकिन अगर आप अभी शुरुआत कर रहे हैं तो आपके लिए सिर्फ 30 मिनट ही अच्छे होंगे। वेट लॉस के लिए आप टहलना, साइकल चलाना, जॉगिंग, सीढ़ियाँ चढ़ना, रस्सी कूदना और तैराकी करना आदि कर सकते है। घर पर ही अपने भरी पेट और मोटापा को कम करने के लिए आप योग की मदद भी ले सकते है। जब भी आप गहरी सांस लेकर योग करते हैं तो आपके शरीर में ऑक्सीकरण लेवल बढ़ जाता है। जिससे वजन को कम करने में मदद मिलती है आपके रक्त में ऑक्सीजन का लेवल बढ़ने से चयापचय (Metabolism) में वृद्धि होती है। और आप अपनी चर्बी को जल्दी जल्दी जला पाते है। वेट लॉस टिप्स में आप धनुरासन, पादहस्तासन, सेतुबंध आसन, कपालभाती योगासन, भस्त्रिका योगासन और सूर्य नमस्कार योग को करें। (यह भी पढ़ें – पेट कम करने के लिए योग) इस वजन कम करने के उपाय (Weight Loss Tips in Hindi) की जानकारी वाले आर्टिकल में जल्दी वजन कम करने के उपाय, मोटापा कम करने के आयुर्वेदिक उपाय और वजन कम करने वाले आहार की भी जानकारी दी गई है। आपको यह लेख कैसा लगा हमें कमेंट्स कर जरूर बताएं।
2022/05/17 07:17:49
https://www.healthunbox.com/vajan-kam-karne-ke-upay/
mC4
Nayichetana.com का Daily Pageviews 10 हजार के पार ! July 29, 2016 By Surendra Mahara 17 Comments Daily Pageviews 10 हजार के पार 10000 Daily Pageviews In a day 1 Daily Pageviews 10 हजार के पार 10000 Daily Pageviews In a day 1.1 Daily Pageview दस हजार करने का लक्ष्य : 1.2 Nayichetana.Com अब तक Wordprees में Shift क्यों नहीं हुआ : 1.3 Thanks To All Readers And Supporters : मेरी आज की पोस्ट बहुत Special है. आपके ब्लॉग नयीचेतना का Daily Pageviews अब 10000 से अधिक हो चुका है. जी हाँ, Nayichetana के Articles को एक दिन में 10000 से अधिक बार पढ़ा जा रहा है. Thanks To My All Readers And Followers. मैंने जब अपने Blogging Career की शुरुआत की थी तो मुझे पहले के दो महीने तक Traffic के लिए बहुत जूझना पड़ा था. पहले 100 Pageview तक पहुँचते – पहुँचते मुझे 2 महीने लग गये थे. मैं अपने शुरूआती दिनों में मोबाइल पर दिन में कई बार अपने ब्लॉग के पेजव्यू चेक किया करता. रात को जब सो जाता अचानक अगर नींद खुल गयी तो अपने मोबाइल में इन्टरनेट On करके Blogger Desktop पर Blog के Daily Pageviews चेक करता की कुछ बढ़े भी या नहीं. सुबह उठता और लिखना शुरू कर देता. Daily Pageview दस हजार करने का लक्ष्य : दो महीने बाद जब मेरा डेली पेजव्यू 100 के पार पहुँचा तो मुझे बहुत ख़ुशी हुई थी. यह मेरे ब्लॉग्गिंग करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि थी. लेकिन इसके साथ ही मेरे मन में तब एक Target ने जन्म लिया और वह टारगेट था : Daily Pageview दस हजार पार करना. उसके बाद मैंने अपने ब्लॉग पर मेहनत करनी शुरू कर दी और रोजाना एक नया आर्टिकल लिखते रहा. जिसका Better Result मुझे अब मिला. पिछले एक हफ्ते से नयीचेतना के डेली पेजव्यू 10 हजार से अधिक हो रहे है. 27 जुलाई को Nayichetana का Daily Pageview 11614 रहा जो अब तक का सबसे ज्यादा डेली पेजव्यू है. आप यह Screen Shout देख सकते है. 10000 + Daily Pageviews In a day Nayichetana.Com अब तक Wordprees में Shift क्यों नहीं हुआ : मेरा ब्लॉग अभी Blogger BlogSpot पर है. मैंने जबसे अपना ब्लॉग लिखना शुरू किया था तो मैं रोजाना दिन में बार – बार ब्लॉगर पर अपने डेली के पेजव्यू चेक करता रहता था. जब मैंने अपने ब्लॉग पर डेली पेजव्यू 100 पार किये तब मैंने सोच लिया था कि जब तक मैं Nayichetana के ब्लागस्पाट पर Daily Pageview 10000 से अधिक नहीं कर लूँगा. तब तक नयीचेतना वर्डप्रेस पर शिफ्ट नहीं होगा. यही वह कारण था जो नयीचेतना अब तक वर्डप्रेस पर शिफ्ट नहीं हुआ. अब बहुत जल्द नयीचेतना wordpress पर Shift हो जायेगा. Thanks To All Readers And Supporters : मुझे ब्लॉग्गिंग में सबसे ज्यादा motivate मेरे Readers ने किया है और आज जो नयीचेतना ने यह माइलस्टोन Achive किया है. इसमें नयीचेतना के पाठको का बहुत बड़ा योगदान है. मैंने जब से ब्लॉग्गिंग शुरू की थी तब से मेरा यही उद्देश्य था की मैं अपने Articles द्वारा लोगो की help कर सकूं, उन्हें पॉजिटिव बना सकूं और उनके लक्ष्यों को पाने का जरिया बन सकूं. मुझे यह जानकर आज बहुत ख़ुशी होती है की जो मैं करना चाहता था वो मैं कर रहा हूँ. रोजाना नयीचेतना के Facebook और Contact us पेज पर कई सारे मेसेज आते है. जो मुझे और बेहतर लिखने के लिए प्रेरित करते है. Thanks To All Nayichetana Readers. मैं अपनी इस Major Succes के लिए अपने माता – पिता और अपने परिवार को ह्रदय से Thanks कहना चाहता हूँ. जिन्होंने मुझे मेरे इस काम में हर समय Support किया और मुझे लगातार आगे बढाने में Help की. इसके अलावा मैं अमूल जी, संदीप जी, जमशेद जी, पुष्पेन्द्र जी और निखिल जी को दिल से थैंक्स कहूँगा जिन्होंने मुझे ब्लॉग्गिंग के सफ़र में बहुत Support किया और अपने Comment के माध्यम से लगातार Motivate करते रहे. मैं उम्मीद करूँगा की आपका Support और प्यार मुझे आगे भी मिलता रहे. आज नयीचेतना ने अपना पहला लक्ष्य Achive किया है पर अभी तो बहुत दूर जाना है. यह तो बस एक शुरुआत है. Thanks For Reading Ten Thousand Daily Pageviews In a day Article. निवेदन – आपको 10000 Daily Pageviews In a day in Hindi यह Article कैसा लगा. हमे अपने कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताये क्योंकि आपका एक Comment हमें और बेहतर लिखने के लिए प्रोत्साहित करेगा . Filed Under: Best Hindi Post, Blogging, Daily Pageviews, Hindi Top Blog, SUCCESS Tagged With: best blog in india, blog dailypageview das hajar ke paar, blogger in hindi, blogs in hindi, daily pageview a hindi blog, enter to 10000 daily pageviews club in hindi, high rank hindi sites, Nayichetana.com, nayichetana.com Daily pageviews 10 hajar se adhik, wordress site in hindi Great work sir… Aapne 2016 se blogging start ki or continue aapne artical publish kiye or apne Never Give Up Attitude Bhar-bhar ke pada hai.. Aap kabhi sir nirash nhi hua or continue work karte rahe or apne artical se logo ki help karte rahe… Aapme ek helping nacher tha is liye aap ek safal blogger hai.. Me bhi aapse bahut hi jyada prabhavit hu..or mene bhi ek blog start kiya hai… motivation ke uper… Greatsanju.in or mera Target hai ki me 2021 January me daily 5000 haraj ka page views ka target hai. Or me ise jald hi achive kar lunga… Tx… Sir good bhai….aap log jaise logo se hi ham jaise naye logo ko himmat milti hai…inspiration milti hai….keep doing the good work bhai….maine bhi ek halki si surat ki hai …. Thankyou so much Vishnu ji.. keep connect with us. This is really a great achievement and we love nayichetna.com Its an amazing website. Thankyou so much Amit. सुरेन्द्र जी शानदार मुकाम हासिल करने पर आपको बहुत बहुत बधाइयाँ Ok mukesh ji. i will do it. Hello, Surendra Ji, After consulting with a Developer and Search Engine Optimizer, now i finally decided to not move on WordPress! Now, i fully customize my blog design and optimize it for Adsense to increase earning, speed and user experience. I request you to please check my blog n give feedback. Thanks. आपकी शुभकामनाओ के लिए आपका बहुत शुक्रिया पुष्पेन्द्र जी. बहुत बहुत बधाई हो आपको सुरेन्द्र जी…..निश्चित रूप से पेज व्यूज की ये संख्या एक ब्लॉगर के लिए काफी ख़ुशी देने वाली होती है …..मैं ईश्वर से दुआ करूँगा कि आप सफलता की ऊंचाईयों को छुएँ …. Thanks Surendra Ji.. Hello mukesh pandit ji, आपका बहुत – बहुत धन्यवाद. मुकेश जी अभी मैं कुछ दिनों में अपने ब्लॉग को wordpress पर move करूँगा. मैं यह सोच रहा हूँ की अपने ब्लॉग को ऐसे ट्रांसफर करूं की ब्लॉग के ट्रैफिक को कोई नुकसान न हो और न ही मेरे पोस्ट की रैंक गिरे. अगर मुझे कोई अच्छा ऑफर मिलेगा तो आपको अवश्य सूचित करूँगा. सुरेन्द्र जी, इस achievement के लिए आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएँ। आपका यह ब्लॉग जरूर सफल होगा। मेरा एक प्रश्न था – क्या आप मुझे बता सकते है आप nayichetna.com को किस प्रकार WordPress पर shift करने वाले है? दरसल, मैं भी अपने ब्लॉग को shift करने की सोच रहा हूं। Thankyou so much Amul ji. hanji ab wp par shift ho jaunga.. jaldi hi aapse contact karta hun. Wah ji wah! Behetareen achievement…..10000 ek bahut acchi sankhya hai readers ki…..ese hi aap aage badte raho…..me aapko advice dunga ki aap WP par shift ho jayen….jyada time ab spend na karen…..meri subhkamnayen hamesha aapke sath hain…… निखिल जी मेरा उत्साह बढ़ाने और अपने विचारो को शेयर करने के लिए आपका बहुत धन्यवाद. हाँ यह तो बस एक शुरुआत है अभी मंजिल को पाना बाकी है, आप लोगो का साथ बना रहा तो लाखो पेजव्यू भी बहुत जल्दी प्राप्त हो जायेंगे. सुरेंद्र जी ,आपको बहुत बहुत बधाई हो । इस मुकाम तक पहुँचने के लिए आपने बहुत मेहनत की है और यह आपकी मेहनत का ही नतीजा है कि आप इस मुकाम तक पहुंचे । सबसे बड़ी बात है कि आप readers को motivate करने के लिए दिल से लिखते है ,जोकि readers को कुछ न कुछ सिखाने के लिए ही होता है । यहां तक पहुँचने के लिए आपको बहुत बहुत बधाई हो लेकिन अभी बात इसी मुकाम पर नहीं ख़तम हो जाती ,अभी तो लाखों Pageviews Per Day तक आपको पहुंचना है और Top Bloggers In India की list में शामिल होना है ।
2020/11/26 03:36:00
https://www.nayichetana.com/2016/07/10000-daily-pageviews-in-day-in-hindi.html
mC4
पांथेड़ी प्रकरण में इन लोगों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज करवाया मामला – Rajasthan Aagaz उग्र भीड़ के खिलाफ कार्रवाई होगी सायला. पांथेड़ी प्रकरण में नया मोड़ आ गया है। घटनाक्रम के बाद विरोध प्रदर्शन और तोडफ़ोड़ के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज करने के साथ अब इनकी गिरफ्तारी के प्रयास भी तेज कर दिएा हैं। पुलिस ने पांथेड़ी निवासी वरदसिंह पुत्र भोपालसिंह, हमीराराम पुत्र कुयाराम देवासी, जबरसिंह पुत्र भूरसिंह राजपूत, नवाराम पुत्र गेबाराम देवासी, भभूतसिंह पुत्र नारसिंह, बाबूराम पुत्र पूनमाजी प्रजापत, लाभूराम पुत्र जीवाराजी देवासी, शबीर खान पुत्र हकीम खान, मंगलाराम पुत्र ठाकराराम देवासी, आदर्श पुत्र हीराराम देवासी, जोराराम पुत्र जेसाराम, जोराराम पुत्र वसनाराम देवासी, मंगलाराम पुत्र गोकलाजी देवासी, दौलाराम पुत्र रतन देवासी, सालूराम पुत्र खेताराम, नरपत देवासी व निर्मल देवासी के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारक अधिनियम, आपदा प्रबंधन अधिनियम, राजस्थान राज्य राजमार्ग अधिनियम, महामारी अधिनियम और राजस्थान एपिडेमिक डिजिज एक्ट समेत कई धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया गया है। पुलिस द्वारा ही दर्ज करवाया गया है मामला पुलिस की ओर से दर्ज किए गए प्रकरण में बताया गया है कि पांथेड़ी प्रकरण को लेकर करीब 700 से 800 से अधिक लोग सायला में एकत्र होने की सूचना मिली। जिस पर थाना प्रभारी सवाईसिंह समेत पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और भीड़ को नियंत्रित करने में जुटा। लोगों ने रास्ता अवरुद्ध कर दिया और पत्थरबाजी भी की। इस दौरान पुलिस कांस्टेबल नटवरलाल के सिर पर पत्थर से चोट लगी। आरोप है कि उक्त भीड़ का नेतृत्व वरदसिंह कर रहा था। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम से समझाइश का दौर जारी रहा, लेकिन भीड़ ने सरकारी गाड़ी का कांच भी तोड़ दिया। इधर, हालात बिगडऩे के बाद अतिरिक्त जाब्ता मौेके पर पहुंचा और अधिकारियों की समझाइश के बाद परिजन शव लेने को राजी हुए। Tagged crime, crimenews, sayla, saylanews फर्म की ओर से कीटनाशी व बीज नियंत्रण अधिनियम का उल्लंघन करने पर लाइसेंस निलंबित जालोर. जिले सायला कस्बे में एक कृषि केंद्र की ओर से कीटनाशी व बीज अधिनियमों का उल्लंघन कर कारोबार करने पर उनका अनुज्ञापत्र 10 दिन के लिए निलंबित किया गया है। कृषि विभाग के उप निदेशक डॉ. आरबी सिंह ने […]
2020/10/31 09:51:14
https://www.rajasthanaagaz.com/police-registered-a-case-against-these-people-in-panthedi-case/
mC4

Dataset Name: Hindi- Niband (Massive Hindi language Text Dataset)

Dataset Overview

This dataset is a comprehensive collection of text data consisting of more than 10 billion tokens. It encompasses a wide range of sources, including Wikipedia articles, news articles, email transcripts, and generated prompt text. Specific Hindi language data columns have been extracted from the CulturaX dataset, which is a large, cleaned, and multilingual dataset for large language models. We acknowledge and cite the CulturaX dataset using the provided citation.

Data Sources

  1. Wikipedia Articles: A large corpus of text extracted from Wikipedia articles covering various topics and domains.
  2. News Articles: Textual data sourced from news articles from diverse sources and regions.
  3. Email Transcripts: Transcripts of email communications, providing insights into natural language usage in electronic correspondence.
  4. Prompt Text Generation: Text generated from prompts or prompts used to generate text, contributing to the dataset's diversity and complexity.
  5. Hindi Data from CulturaX Dataset: Specific Hindi language data columns have been extracted from the CulturaX dataset, which is a large, cleaned, and multilingual dataset for large language models.

Potential Uses

  • Training and evaluating natural language generation models in the Hindi language domain.
  • Exploring the capabilities of models in narrative generation tasks.
  • Conducting research on narrative understanding and generation in Hindi.
  • Analyzing sentiment and opinion mining in Hindi text data.
  • Building chatbots or virtual assistants capable of interacting in Hindi.
  • Creating educational resources for teaching Hindi language and literature.
  • Developing machine translation systems for translating between Hindi and other languages.
  • Studying cross-lingual transfer learning techniques for improving natural language processing tasks in Hindi.

Importance for Indian Native Languages :-

This dataset can be crucial for the training of LLM (Large Language Model) models and aiming to explore the capabilities of those natural language generation models in Hindi. It serves as a foundation for training and evaluating models capable of producing coherent and contextually relevant narratives or explanations. Additionally, this dataset aligns with our commitment to promoting Indian native languages on a global scale. We recognize the limited availability of such datasets as a major challenge for innovation within the local Indian community. As part of our contribution to the Indian open-source community, we are planning to release a very large database covering various Indian native languages. This initiative aims to empower researchers, practitioners, and developers to explore and innovate in Indian language processing and generation tasks.

Citation

If you use this dataset in your research or applications, please consider citing the CulturaX dataset using the provided citation.

We acknowledge and cite the CulturaX dataset using the following citation:

  
@misc{nguyen2023culturax,
   title={CulturaX: A Cleaned, Enormous, and Multilingual Dataset for Large Language Models in 167 Languages},
   author={Thuat Nguyen and Chien Van Nguyen and Viet Dac Lai and Hieu Man and Nghia Trung Ngo and Franck Dernoncourt and Ryan A. Rossi and Thien Huu Nguyen},
   year={2023},
   eprint={2309.09400},
   archivePrefix={arXiv},
   primaryClass={cs.CL}.

Additionally, the dataset includes news article data, and we acknowledge and cite the source of this data using the following citations:

 
 @inproceedings{see-etal-2017-get,
  title = "Get To The Point: Summarization with Pointer-Generator Networks",
  author = "See, Abigail  and
    Liu, Peter J.  and
    Manning, Christopher D.",
  booktitle = "Proceedings of the 55th Annual Meeting of the Association for Computational Linguistics (Volume 1: Long Papers)",
  month = jul,
  year = "2017",
  address = "Vancouver, Canada",
  publisher = "Association for Computational Linguistics",
  url = "https://www.aclweb.org/anthology/P17-1099",
  doi = "10.18653/v1/P17-1099",
  pages = "1073--1083",
  abstract = "Neural sequence-to-sequence models have provided a viable new approach for abstractive text summarization (meaning they are not restricted to simply selecting and rearranging passages from the original text). However, these models have two shortcomings: they are liable to reproduce factual details inaccurately, and they tend to repeat themselves. In this work we propose a novel architecture that augments the standard sequence-to-sequence attentional model in two orthogonal ways. First, we use a hybrid pointer-generator network that can copy words from the source text via pointing, which aids accurate reproduction of information, while retaining the ability to produce novel words through the generator. Second, we use coverage to keep track of what has been summarized, which discourages repetition. We apply our model to the CNN / Daily Mail summarization task, outperforming the current abstractive state-of-the-art by at least 2 ROUGE points.",}

 @inproceedings{DBLP:conf/nips/HermannKGEKSB15,
author={Karl Moritz Hermann and Tomás Kociský and Edward Grefenstette and Lasse Espeholt and Will Kay and Mustafa Suleyman and Phil Blunsom},
title={Teaching Machines to Read and Comprehend},
year={2015},
cdate={1420070400000},
pages={1693-1701},
url={http://papers.nips.cc/paper/5945-teaching-machines-to-read-and-comprehend},
booktitle={NIPS},
crossref={conf/nips/2015}
}

License

Please refer to the licensing terms specified by the dataset creators.

Disclaimer

The views expressed in the dataset do not necessarily reflect the views of the dataset creators or contributors. Users are advised to use the data responsibly and in accordance with ethical guidelines.

This dataset card provides an overview of the massive multilingual text dataset, highlighting its sources, potential uses, citation, and disclaimer.

Downloads last month
175
Edit dataset card