Headline
stringlengths
28
101
Content
stringlengths
249
400
पाकिस्तान में यूके के वीज़ा ऑफिस में लगी स्क्रीन पर अचानक चला अश्लील वीडियो
पाकिस्तान में यूके के वीज़ा ऑफिस में लगी स्क्रीन पर अचानक एक अश्लील वीडियो चल गया और इस घटना का एक फुटेज ऑनलाइन सामने आया है। वीडियो प्ले होने के कुछ देर बाद कार्यालय के कर्मचारियों ने स्क्रीन को बंद कर दिया। इस फुटेज पर प्रतिक्रिया देते हुए एक सोशल मीडिया यूज़र ने लिखा, "क्या हो रहा है?"
चिकन सैंडविच के साथ ऑस्ट्रेलिया में दाखिल होने पर महिला पर लगा ₹1.6 लाख का जुर्माना
न्यूज़ीलैंड की एक 77-वर्षीय महिला पर चिकन सैंडविच के साथ ऑस्ट्रेलिया में दाखिल होने के लिए $1,995 (₹1.6 लाख) का जुर्माना लगाया गया है। महिला के मुताबिक, उसने उड़ान से पहले बैग में सैंडविच रख लिया था और वह अधिकारियों को बताना भूल गई। मांस आयात के सख्त नियमों के चलते महिला परमिट के साथ ही सैंडविच ला सकती थी।
विश्व में शांति स्थापित करने के लिए हिंदू धर्म से प्रेरणा लें: थाईलैंड के पीएम श्रेथा
थाईलैंड के प्रधानमंत्री श्रेथा थाविसिन ने दुनिया में चल रही उथल-पुथल का ज़िक्र करते समय हिंदू मूल्यों की प्रशंसा की और कहा कि शांति के लिए अहिंसा, सत्य, सहिष्णुता और सद्भाव वाले हिंदू धर्म से प्रेरणा लेनी चाहिए। वर्ल्ड हिंदू कांग्रेस में उनका संदेश पढ़कर सुनाया गया। इसके उद्घाटन सत्र के दौरान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भी संबोधन दिया।
हमास आतंकियों द्वारा रिहा किए गए 13 बंधकों के इज़रायल में दाखिल होने का वीडियो आया सामने
इज़रायल के आधिकारिक 'X' अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें हमास आतंकियों द्वारा रिहा किए गए 13 बंधक अपने देश में दाखिल होते दिख रहे हैं। इज़रायल ने लिखा, "हमारे 13 प्रियजन घर वापस आ गए हैं। हम सभी बंधकों और उनके परिवारों के साथ खड़े हैं...और सभी को घर लाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।"
डब्ल्यूएचओ ने पहली बार मानी कॉन्गो में यौन संबंध के चलते मंकीपॉक्स फैलने की बात
डब्ल्यूएचओ ने डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कॉन्गो में मंकीपॉक्स का आउटब्रेक होने के बाद पहली बार यौन संबंध के चलते संक्रमण फैलने की बात मानी है। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, पुरुषों के साथ यौन संबंध बनाने वाले एक पुरुष का टेस्ट पॉज़िटिव आया था। उसके साथ यौन संपर्क में आए 5 लोगों का मंकीपॉक्स का टेस्ट बाद में पॉज़िटिव निकला था।
हमास ने युद्ध के करीब 2 महीने बाद 25 बंधकों को किया रिहा
इज़रायल और हमास के बीच हुए 4 दिन के युद्ध-विराम समझौते के तहत हमास द्वारा बंधक बनाए गए 25 लोगों को रिहा कर दिया गया है। इज़रायली मीडिया के मुताबिक, इनमें इज़रायल के 13 जबकि थाईलैंड के 12 नागरिक हैं। युद्ध-विराम समझौते के तहत इज़रायल की कैद में बंद 150 फिलिस्तीनियों के बदले 50 इज़रायलियों की रिहाई तय हुई है।
7 साल में पहली बार अपने पिता से मिले एलन मस्क
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने 7 साल में पहली बार अपने पिता एर्रोल से मुलाकात की है। दोनों शनिवार को स्पेसX के स्टारशिप रॉकेट के लॉन्च के तुरंत बाद मिले। एर्रोल की पूर्व पत्नी हीदे मस्क ने कहा, "परिवार रोया...एलन को देखकर एर्रोल बहुत खुश थे और एलन भी...उन्हें देखकर खुश लग रहे थे।"
मिडल ईस्ट में विमानों का जीपीएस सिग्नल जाने की खबरों के बीच भारतीय एयरलाइनों को अलर्ट जारी
मिडल ईस्ट (पश्चिम एशिया) के हवाई क्षेत्र में पिछले दिनों ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (जीएनएसएस) के जाम होने और स्पूफिंग की रिपोर्ट्स के बाद डीजीसीए ने सभी भारतीय एयरलाइनों को एडवाइज़री जारी की है। डीजीसीए ने खतरे की निगरानी करने और ऐनालिसिस नेटवर्क बनाने को कहा है। सितंबर में ईरान के पास कई फ्लाइट्स का नेविगेशन सिस्टम प्रभावित हुआ था।
33 वर्षीय बॉडीबिल्डिंग इन्फ्लुएंसर की ब्राज़ील में कार्डियक अरेस्ट के चलते हुई मौत
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्राज़ील में 33 वर्षीय बॉडीबिल्डिंग इन्फ्लुएंसर डॉक्टर रुडॉल्फो ड्वार्टे रिवेयो डॉस सैंटोस की कार्डियक अरेस्ट के चलते मौत हो गई है। रुडॉल्फो की 2 महीने पहले ही सगाई हुई थी। रुडॉल्फो का इलाज के दौरान एक प्राइवेट अस्पताल में निधन हुआ और उनके क्लिनिक ने बयान जारी कर बताया कि हैमरेज के बाद उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया।
दिल्ली में कार पर दिखी सिंगापुर दूतावास की फर्ज़ी नंबर प्लेट, जारी हुईं तस्वीरें
भारत में सिंगापुर के दूतावास ने तस्वीरें ट्वीट कर बताया है कि दिल्ली में एक कार पर उनके दूतावास की फर्ज़ी नंबर प्लेट है। दूतावास ने लिखा, "63 CD नंबर वाली प्लेट फर्ज़ी है। यह हमारे दूतावास की गाड़ी नहीं है। हमने भारतीय विदेश मंत्रालय और पुलिस को अलर्ट कर दिया है...यह कार कहीं लावारिस दिखे तो ज़्यादा सावधानी बरतें।"
चीन में फैल रही सांस की बीमारी पर है हमारी नज़र, भारत के लिए अधिक जोखिम नहीं: सरकार
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि सरकार चीन में एच9एन2 इन्फ्लुएंज़ा के आउटब्रेक और बच्चों में सांस संबंधी बीमारियों के फैलने के हालात पर नज़र रखे हुए है। मंत्रालय ने कहा कि दोनों ही आउटब्रेक से भारत को उतना जोखिम नहीं है। मंत्रालय ने कहा कि फिलहाल देश में इस तरह का कोई मामला सामने नहीं आया है।
क्यों अफगानिस्तान ने बंद किया भारत में अपना दूतावास?
अफगानिस्तान ने 'भारत सरकार की ओर से लगातार चुनौतियों के कारण' दिल्ली स्थित अपना दूतावास 23 नवंबर 2023 से स्थाई रूप से बंद कर दिया। दूतावास ने कहा, "राजनयिकों के लिए वीज़ा विस्तार नहीं हुआ और भारत सरकार के रुख में बदलाव नहीं आया...ऐसे में तालिबान और भारत सरकार से लगातार बढ़ रहे दबाव के बीच...यह कठिन फैसला लेना पड़ा।"
इज़रायल-हमास के बीच आज से लागू हुआ 4 दिनों का सीज़फायर
इज़रायल-हमास में जारी युद्ध के बीच शुक्रवार सुबह से 4 दिनों का सीज़फायर लागू हो गया। हमास शुक्रवार को 13 बंधकों को रिहा कर सकता है। गौरतलब है कि इज़रायल में कैद 150 फिलिस्तीनियों के बदले गाज़ा में बंधक बनाए गए 50 इज़रायलियों की रिहाई के लिए इज़रायल और हमास ने युद्ध रोकने पर सहमति जताई थी।
कतर ने नौसेना के 8 पूर्व कर्मियों की मौत की सज़ा के खिलाफ भारत की अपील स्वीकार की: रिपोर्ट्स
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कतर की एक अदालत ने भारतीय नौसेना के 8 पूर्व कर्मियों को सुनाई गई मौत की सज़ा के खिलाफ भारत सरकार की अपील को स्वीकार कर लिया है। बकौल रिपोर्ट्स, अदालत ने कहा कि वह अपील पर गौर कर रही है और जल्द ही सुनवाई हो सकती है। पिछले महीने सज़ा सुनाई गई थी।
अफगानिस्तान ने स्थाई रूप से बंद कर दिया भारत में अपना दूतावास
अफगानिस्तान ने भारत में अपना दूतावास स्थाई रूप से बंद करने की घोषणा की है। एक बयान में कहा गया है, "ऐसा भारत सरकार की ओर से लगातार मिल रही चुनौतियों के कारण हुआ...30 सितंबर को हमने दूतावास का संचालन बंद किया था...उम्मीद थी कि भारत सरकार का रुख...बदलेगा...लेकिन 8 सप्ताह के बाद भी राजनयिकों की वीज़ा अवधि नहीं बढ़ी।"
अमेरिका में 26 वर्षीय भारतीय शख्स को मारी गई गोली, अस्पताल में हुई मौत
अमेरिका के सिनसिनाटी शहर में एक 26 वर्षीय भारतीय शख्स को गोली मारे जाने का मामला सामने आया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, शख्स 9 नवंबर को घायल हालत में एक कार में मिला था जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया था। बकौल रिपोर्ट्स, इसके 2 दिन के बाद उसकी अस्पताल में ही मौत हो गई थी।
सैनिकों के सामने परफॉर्म करते वक्त रूसी अभिनेत्री पॉलिना की यूक्रेनी हमले में हुई मौत
पूर्वी यूक्रेन में रूस के नियंत्रण वाले इलाके में रूसी सैनिकों के सामने परफॉर्म करते समय 40-वर्षीय रूसी अभिनेत्री पॉलिना मेनशिख की यूक्रेन के एक हमले में मौत हो गई। यूक्रेन ने बताया कि इस हमले में तकरीबन 20 रूसी सैनिक मारे गए। स्थानीय रिपोर्ट्स के अनुसार, वह 150 लोगों की क्षमता वाले डांस हॉल में परफॉर्म कर रही थीं।
'पन्नू को मारने की भारत की नाकाम साज़िश' रिपोर्ट पर भारत ने कहा कि यह उसकी नीति नहीं: यूएस
अमेरिका में खालिस्तानी गुरपतवंत सिंह पन्नू को मारने की भारत की 'नाकाम साज़िश' वाली रिपोर्ट पर अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की प्रवक्ता एड्रिएन वॅाटसन ने कहा है, "हमने इस मुद्दे को भारत सरकार के सामने उठाया है।" वॉटसन ने कहा, "भारतीय समकक्षों ने आश्चर्य और चिंता जताते हुए कहा कि ऐसी गतिविधि उनकी नीति का हिस्सा नहीं है।"
रहस्यमयी निमोनिया फैलने से मरीज़ों से भरे चीन के अस्पताल
चीन में रहस्यमयी निमोनिया फैलने की खबरों के बीच देश के अस्पताल मरीज़ों से भर गए हैं जिनमें अधिकतर बच्चे हैं। चीन के कई स्कूलों ने शिक्षकों-छात्रों के बीमार होने की वजह से छुट्टी घोषित कर दी है। डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि वह चीन में अपने टेक्निकल पार्टनरशिप्स व नेटवर्क के ज़रिए डॉक्टरों और वैज्ञानिकों के संपर्क में है।
अमेरिका-कनाडा की सीमा पर वाहन में हुए धमाके में 2 लोगों की हुई मौत
अमेरिकी-कनाडाई सीमा पर नायग्रा फॉल्स के पास रेनबो ब्रिज बॉर्डर क्रॉसिंग पर एक वाहन में हुए धमाके में 2 लोगों की मौत हो गई है। अमेरिकी एजेंसी एफबीआई ने बताया कि घटनास्थल का मुआयना करने पर कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली और घटना में आतंकवादी गतिविधि की पुष्टि भी नहीं हुई है। मामले में यातायात की जांच जारी है।
महिला ने अमेरिका में एयर होस्टेस द्वारा टॉयलेट जाने से रोके जाने पर फ्लाइट में उतारी अपनी पैंट
फ्लोरिडा से फिलाडेल्फिया जा रहे एक विमान में सोमवार को एक महिला यात्री ने पैंट उतारकर आइल में पेशाब करने की धमकी दी। बकौल रिपोर्ट्स, फ्लाइट अटेंडेंट्स द्वारा (घटना के समय) शौचालय का इस्तेमाल न करने को कहने से महिला नाराज़ थी। एक सहयात्री ने फेसबुक पर लिखा, "महिला ने दूसरे यात्री को जान से मारने की धमकी दी थी।"
कनाडा में स्थिति बेहतर हुई है: कनाडाई नागरिकों के लिए ई-वीज़ा सेवा बहाल करने पर जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत द्वारा कनाडाई नागरिकों के लिए ई-वीज़ा सेवा बहाल करने पर कहा है, "कनाडा में स्थिति अपेक्षाकृत बेहतर हो गई है जिसके चलते ई-वीज़ा सेवा को फिर से शुरू किया गया है।" उन्होंने कहा, "इससे पहले कनाडा में हमारे राजनयिकों के लिए कार्यालय जाना और वीज़ा प्रोसेसिंग के लिए काम करना मुश्किल हो गया था।"
नीदरलैंड्स में संसदीय चुनाव जीतने की ओर बढ़ रहे हैं नुपुर शर्मा का समर्थन करने वाले डच नेता
एग्ज़िट पोल्स के मुताबिक, निलंबित बीजेपी नेता नुपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद संबंधी बयान पर विवाद के बीच उनका समर्थन करने वाले डच नेता गीर्ट वाइल्डर्स की पार्टी नीदरलैंड्स में संसदीय चुनाव जीतने की ओर बढ़ रही है। बकौल एग्ज़िट पोल्स, वाइल्डर्स की पार्टी फॉर फ्रीडम ने संसद के 150 सीटों वाले निचले सदन में 35 सीटें जीत ली हैं।
डब्ल्यूएचओ ने चीन में रहस्यमयी निमोनिया फैलने की खबरों के बीच जारी किए बचाव के एहतियाती उपाय
डब्ल्यूएचओ ने चीन में रहस्यमयी निमोनिया फैलने की रिपोर्ट्स के बीच श्वसन संबंधी बीमारी के खतरे को कम करने के लिए बचाव के एहतियाती उपाय बताए हैं। डब्ल्यूएचओ ने संबंधित वैक्सीनेशन करवाने, बीमार लोगों से दूर रहने, बीमार होने पर घर पर रहने, आवश्यकतानुसार जांच कराने व चिकित्सीय देखभाल लेने, मास्क पहनने और नियमित हाथ धोने को कहा है।
चीन में फैला रहस्यमयी निमोनिया, लोग बोले- किसी महामारी को छिपाने की कोशिश कर रहे अधिकारी
प्रोमेड के मुताबिक, चीन में एक रहस्यमयी निमोनिया फैल रहा है और अस्पताल बीमार बच्चों से भर गए हैं। रिपोर्ट्स के बाद लोगों ने कहा कि अधिकारी किसी महामारी को छिपाने की कोशिश तो नहीं कर रहे? गौरतलब है कि प्रोमेड ने दिसंबर-2019 में एक नए वायरस की शुरुआती चेतावनी दी थी जिसे बाद में SARS-CoV-2 नाम दिया गया था।
अमेरिका-कनाडा की सीमा पर वाहन में हुआ धमाका, तस्वीर आई सामने
अमेरिकी एजेंसी एफबीआई ने बुधवार को बताया कि वह अमेरिकी-कनाडाई सीमा पर नायग्रा फॉल्स के पास रेनबो ब्रिज बॉर्डर क्रॉसिंग पर एक वाहन में हुए धमाके की जांच कर रही है। न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने बताया कि ब्रिज पर हुए हादसे की बारीकी से जांच की जा रही है। यह पुल फिलहाल बंद कर दिया गया है।
'अमेरिका ने पन्नू की हत्या की कोशिश नाकाम की' के दावे के बाद भारत ने दी प्रतिक्रिया
एक रिपोर्ट में अमेरिका द्वारा अपनी धरती पर खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की कोशिश को नाकाम करने के दावे के बाद भारत ने 'संगठित अपराधियों और आतंकियों के बीच सांठगांठ' पर अमेरिका से इनपुट मिलने की बात स्वीकार की। भारत ने कहा, "यह चिंताजनक है...भारत ऐसे इनपुट को गंभीरता से लेता है...इनकी जांच की जा रही है।"
द. कोरिया ने कहा- उत्तर कोरिया ने समुद्र की ओर दागी बेलिस्टिक मिसाइल लेकिन विफल रहा प्रक्षेपण
'एपी' के अनुसार, दक्षिण कोरिया ने कहा है कि उत्तर कोरिया ने समुद्र की ओर एक बेलिस्टिक मिसाइल दागी है। दक्षिण कोरियाई जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ के अनुसार, उत्तर कोरिया के राजधानी क्षेत्र से मिसाइल दागी गई जिसका प्रक्षेपण संभवत: विफल रहा। इससे पहले उत्तर कोरिया ने अंतरिक्ष में अपना पहला सैन्य जासूसी सैटेलाइट स्थापित करने का दावा किया था।
होंठों की सर्जरी कराने के बाद यूके में 64 वर्षीय महिला को हुआ स्किन कैंसर
ब्रिटेन (यूके) की एक 64-वर्षीय महिला को होंठों की सर्जरी कराने के बाद स्किन कैंसर हो गया। महिला ने बताया कि लिप फिलर्स कराने के बाद उसके होंठ काले पड़ गए थे व धीरे-धीरे कैंसर उसकी चिन तक फैल गया। बकौल रिपोर्ट, चिकित्सकों ने महिला के कैंसर ग्रसित हिस्से को हटाकर होंठ बनाने के लिए उसकी जीभ का इस्तेमाल किया।
कनाडा में खालिस्तानियों ने मंदिर के सामने प्रदर्शन की दी धमकी; सांसद आर्या ने कहा- स्वीकार्य नहीं
कनाडा में खालिस्तान समर्थकों ने लक्ष्मी नारायण मंदिर के सामने प्रदर्शन की धमकी दी है जिसके बाद कनाडाई सांसद चंद्रा आर्या ने प्रशासन से मामले में कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने X पर लिखा, "कनाडाई हिंदुओं के खिलाफ नफरत से प्रेरित अपराध हो रहे हैं और ऐसी चीज़ों को सार्वजनिक रूप से होने देना स्वीकार्य नहीं है।"
हमास व इज़रायल के बीच बंधकों की रिहाई के समझौते का स्वागत करते हैं: जी20 समिट में पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को जी20 के वर्चुअल समिट को संबोधित करते समय हमास व इज़रायल के बीच बंधकों की रिहाई को लेकर हुए समझौते पर खुशी जताई। उन्होंने कहा, "खबर का स्वागत करते हैं...उम्मीद है कि बाकी बंधक भी रिहा किए जाएंगे।" दरअसल, हमास व इज़रायल ने 150 फिलिस्तीनियों के बदले 50-इज़रायली बंधक छोड़ने पर सहमति जताई है।
खालिस्तानी पन्नू को मारने की साज़िश को यूएस ने किया था नाकाम, भारत को दी थी चेतावनी: रिपोर्ट
फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका ने खालिस्तानी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू को मारने की साज़िश को नाकाम कर दिया था। बकौल रिपोर्ट, पन्नू को अमेरिकी धरती पर निशाना बनाया जाना था और अमेरिका ने इस संबंध में संलिप्तता को लेकर भारत सरकार को चेतावनी भी दी थी। गौरतलब है कि भारत में पन्नू एक आतंकवादी घोषित है।
भारत ने तनाव के चलते कनाडाई नागरिकों के लिए रोकी ई-वीज़ा सेवा को किया बहाल: रिपोर्ट्स
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत ने कनाडाई नागरिकों के लिए ई-वीज़ा सेवा बुधवार से बहाल कर दी है। भारत ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा के साथ जारी तनाव के बीच सितंबर में ई-वीज़ा सेवा रोक दी थी। कनाडा ने इस हत्याकांड में भारत की भूमिका का आरोप लगाया था जिसका भारत ने खंडन किया था।
हम 4 दिन बाद युद्ध जारी रखेंगे: इज़रायल-हमास जंग में 4 दिनों के युद्ध विराम पर नेतन्याहू
इज़रायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि युद्ध विराम खत्म होने के बाद इज़रायल फिर से हमास पर हमला शुरू करेगा। उन्होंने कहा, "हम युद्ध में हैं और युद्ध जारी रखेंगे। अपना लक्ष्य हासिल करने तक हम रुकेंगे नहीं।" गौरतलब है, इज़रायल और हमास ने 7 अक्टूबर से जारी युद्ध को 4 दिनों तक रोकने पर सहमति जताई है।
4 दिनों तक युद्ध रोकने पर सहमत हुए इज़रायल व हमास
इज़रायल में कैद 150 फिलिस्तीनियों के बदले गाज़ा में बंधक बनाए गए 50 इज़रायलियों की रिहाई के लिए इज़रायल और हमास ने युद्ध को 4 दिनों तक रोकने पर सहमति जताई है। हमास ने 7 अक्टूबर को इज़रायल पर हमला किया था जिसमें 1,200 लोगों की मौत हुई। वहीं, इज़रायली बमबारी से गाज़ा में करीब 13,000 लोगों की मौत हुई।
म्यांमार की यात्रा से बचें: हिंसा के बीच विदेश मंत्रालय ने भारतीयों के लिए जारी की एडवाइज़री
भारतीय विदेश मंत्रालय ने म्यांमार में मिलिशिया समूह पीपुल्स डिफेंस फोर्स और सेना के बीच हुई मुठभेड़ के मद्देनज़र भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइज़री जारी कर म्यांमार की यात्रा से बचने के लिए कहा है। मंत्रालय ने कहा कि जो लोग पहले से म्यांमार में हैं वे हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में ना जाएं और सड़क मार्ग से यात्रा से बचें।
26/11 हमले की बरसी से पहले इज़रायल ने लश्कर-ए-तैयबा को घोषित किया आतंकी संगठन
इज़रायल ने मुंबई के 26/11 हमले की 15वीं बरसी से पहले मंगलवार को लश्कर-ए-तैयबा को आतंकी संगठन की सूची में शामिल किया। इज़रायली दूतावास ने कहा, "भारत सरकार के ऐसा करने का अनुरोध नहीं किए जाने के बावजूद हमने औपचारिक रूप से सभी ज़रूरी प्रक्रियाएं पूरी कर ली हैं।" गौरतलब है, 26/11 हमले में 166 लोगों की मौत हुई थी।
ऋषि सुनक ने कहा था- कोविड-19 से मर जाएं लोग: पैनल से बोरिस के पूर्व सलाहकार
ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने 2020 में वित्त मंत्री रहते हुए कहा था कि दूसरा कोविड-19 लॉकडाउन लगाने से बेहतर सरकार 'लोगों को मर जाने दे'। तत्कालीन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के सबसे वरिष्ठ सलाहकार डोमिनिक कमिंग्स ने महामारी पर बने एक पैनल के सामने यह बात कही। तत्कालीन चीफ साइंटिफिक एडवाइज़र पैट्रिक वैलेंस ने सुनक का बयान नोट किया था।
हाफिज़ सईद का बेटा पाकिस्तान में लड़ेगा आम चुनाव, भारत ने घोषित किया था आतंकवादी
पाकिस्तान में अगले साल होने वाले आम चुनाव में 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज़ सईद के बेटे तल्हा सईद ने चुनाव लड़ने का फैसला किया है। तल्हा, 'अल्लाह-ओ-अकबर तहरीक' पार्टी से चुनाव लड़ेगा और उसने इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी है। गौरतलब है कि भारत ने तल्हा को पिछले साल आतंकवादी घोषित किया था।
फ्रांसीसी शासक नेपोलियन बोनापार्ट का 19वीं सदी का हैट ₹17.66 करोड़ में हुआ नीलाम
फ्रांसीसी शासक नेपोलियन बोनापार्ट द्वारा 19वीं सदी में पहने गए हैट को पेरिस में €1.932 मीलियन (करीब ₹17.66 करोड़) में नीलाम किया गया है। इस हैट की नीलामी कीमत शुरुआत में €600,000-800,000 (करीब ₹5.5-7.3 करोड़) रखी गई थी। नेपोलियन हैट को अपने कंधों के समानांतर पहनते थे जिससे वह अपने समय के अन्य लोगों से अलग दिखते थे।
भारत आ रहे जहाज़ को हाउती विद्रोहियों द्वारा हाईजैक किए जाने का वीडियो सामने आया
ईरान समर्थित हाउती विद्रोहियों ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें वह भारत आ रहे मालवाहक जहाज़ को हाईजैक करते दिख रहे हैं। इज़रायली जहाज़ों को निशाना बनाने का वादा करने वाले विद्रोहियों ने दावा किया है कि यह इज़रायली जहाज़ है लेकिन इज़रायल ने इससे इनकार किया है। वीडियो में हथियारबंद विद्रोही हेलीकॉप्टर के ज़रिए जहाज़ पर उतरते दिखे।
स्पेन में दोनों लेस्बियन पार्टनर्स के गर्भ में पले बच्चे का हुआ जन्म, दुनिया का दूसरा ऐसा केस
रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्पेन के एक लेस्बियन कपल के घर बेबी बॉय का जन्म हुआ है। यह दुनिया का दूसरा मामला है जिसमें बच्चा दोनों पार्टनर्स के गर्भ में पला था। इस प्रक्रिया में स्पर्म डोनर की मदद ली गई। एक पार्टनर के गर्भ में एग को फर्टिलाइज़ कराया गया जबकि दूसरी पार्टनर ने बेबी को 9-माह गर्भ में रखा।
तस्वीरों में: दुनियाभर में मनाया गया छठ पर्व
अमेरिका, नीदरलैंड्स, दक्षिण कोरिया, यूएई और नाइजीरिया समेत कई देशों में छठ का पर्व मनाया गया जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं। दक्षिण कोरिया में रह रहे भारतीयों ने बताया कि वे बाहर पढ़ने आए हैं लेकिन सूर्योपासना के पर्व छठ को नहीं भूल सकते। 20 नवंबर को उगते सूर्य को अर्घ्य दिए जाने के साथ छठ पर्व का समापन हुआ।
ब्राज़ील में शो के दौरान टेलर स्विफ्ट को सांस लेने में हुई दिक्कत; वीडियो आया सामने
ब्राज़ील के रियो डी जेनेरियो में एक शो के दौरान सिंगर टेलर स्विफ्ट को सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ा जिसका वीडियो ऑनलाइन सामने आया है। वहीं, इससे पहले स्विफ्ट ने ब्राज़ील में अपना एक शो रद्द कर दिया था क्योंकि शो से पहले गर्मी के चलते एक फैन की बीमार पड़ने से मौत हो गई थी।
ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी-पीएम ने दिल्ली में खेला गली क्रिकेट, वीडियो आया सामने
ऑस्ट्रेलिया के उप-प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स ने सोमवार को दिल्ली स्थित अरुण जेटली स्टेडियम के परिसर में गली क्रिकेट खेला और उन्होंने बल्लेबाज़ी के साथ-साथ गेंदबाज़ी भी की। मार्ल्स ने 14-18 साल के खिलाड़ियों के साथ बातचीत की। वहीं, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच को देखने के लिए मार्ल्स मौजूद थे।
पाक के करतारपुर साहिब गुरुद्वारे के परिसर में परोसा गया मीट व शराब: वीडियो शेयर कर सिरसा
बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने एक वीडियो शेयर कर दावा किया है कि पाकिस्तान के करतारपुर साहिब गुरुद्वारे के परिसर में आयोजित हुई डांस पार्टी में मीट और शराब परोसी गई। सिरसा ने कहा कि पार्टी में नोरावल ज़िले के डिप्टी कमिश्नर समेत 80 लोग शामिल हुए। उन्होंने पाकिस्तान सरकार से कार्रवाई करने की मांग की है।
इज़रायल ने शेयर की गाज़ा के अस्पताल में खून से लथपथ बंधकों और हमास आतंकियों की तस्वीरें
हमास के आतंकियों द्वारा गाज़ा के अल-शिफा अस्पताल को अपना बेस बनाने के आरोपों के बीच इज़रायल डिफेंस फोर्सेस (आईडीएफ) ने अस्पताल में खून से लथपथ बंधकों और हमास आतंकियों की तस्वीरें शेयर की हैं। आईडीएफ ने लिखा, "यह तस्वीरें साबित करती हैं कि हमास ने 7 अक्टूबर को अल-शिफा अस्पताल को अपना बेस बनाया था।"
गाज़ा के अस्पताल के नीचे बनी हमास की सुरंग का वीडियो इज़रायल ने किया शेयर
इज़रायल डिफेंस फोर्सेस (आईडीएफ) ने गाज़ा के अल-शिफा अस्पताल के नीचे बनी हमास की 55-मीटर लंबी सुरंग का वीडियो शेयर किया है। बकौल आईडीएफ, इज़रायली बलों को रोकने के लिए इसके प्रवेश द्वार पर ब्लास्ट प्रूफ दरवाज़े और फायरिंग होल हैं। आईडीएफ ने कहा कि यह सबूत है कि हमास, अल-शिफा के मरीज़ों को ढाल बनाकर इस्तेमाल कर रहा है।
ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी पीएम ने शेयर की पीएम मोदी के साथ विश्व कप के फाइनल में ली गई तस्वीर
ऑस्ट्रेलिया के उप-प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स ने रविवार को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल मैच के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ली गई तस्वीर 'X' पर शेयर की। उन्होंने लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आईसीसी वनडे विश्व कप देखकर खुशी हुई।" पीएम मोदी और मार्ल्स ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को विश्व कप ट्रॉफी सौंपी।
भारत के साथ 100 से अधिक समझौतों की समीक्षा कर रही मालदीव की नई सरकार
मालदीव के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को जानकारी दी कि मालदीव की नई सरकार भारत के साथ साइन किए गए 100 से अधिक समझौतों की समीक्षा कर रही है। ये समझौते मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह की सरकार के दौरान साइन हुए थे। इससे पहले मालदीव ने भारतीय सैनिकों को वापस बुलाने का औपचारिक अनुरोध किया था।
क्यों मालदीव के राष्ट्रपति ने भारत से अपने सैनिकों को मालदीव से हटाने की मांग की है?
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू ने सुरक्षा/भू-राजनैतिक कारणों के चलते भारत से अपने सैनिकों को मालदीव से हटाने की मांग की है। मालदीव की चीन से बढ़ती नज़दीकियां और बाद में भारत संग तनाव के बीच मुइज़्ज़ू ने कहा कि मालदीव 'भू-राजनैतिक प्रतिद्वंद्विता में उलझने के लिए बहुत छोटा है' और वह भारत-चीन के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं।
यूएस में 16 नाबालिग लड़कों का यौन उत्पीड़न करने वाले पुरुष नैनी को हुई 707 साल की जेल
कैलिफोर्निया (अमेरिका) में एक 34 वर्षीय पुरुष नैनी को 16 नाबालिग लड़कों का यौन उत्पीड़न करने के मामले में 707 साल की जेल की सज़ा दी गई है। ऑरेंज काउंटी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी ऑफिस के मुताबिक, नैनी ने 16 लड़कों का यौन उत्पीड़न किया था व एक अन्य को अश्लील कंटेंट दिखाया था। पीड़ित लड़कों की उम्र 2-12 वर्ष थी।
भारत जा रहे जहाज़ को हाउती विद्रोहियों ने किया हाईजैक, यह गंभीर घटना है: इज़रायल
इज़रायल डिफेंस फोर्सेस (आईडीएफ) ने बताया है कि यमन के हउती विद्रोहियों ने रेड सी में जिस मालवाहक जहाज़ को हाईजैक किया है वह इज़रायल का नहीं है। आईडीएफ ने कहा, "यह एक गंभीर घटना है। जहाज़ तुर्किये से भारत के लिए रवाना हुआ था जिसमें कई देशों के नागरिक हैं।" बकौल आईडीएफ, जहाज़ में कोई इज़रायली नागरिक नहीं है।
इज़रायल व हमास युद्ध के बीच भारत ने दूसरी बार फिलिस्तीनी नागरिकों के लिए भेजी राहत सामग्री
इज़रायल व हमास में जारी युद्ध के बीच भारत ने दूसरी बार गाज़ा पट्टी में प्रभावित फिलिस्तीनी नागरिकों के लिए भारतीय वायु सेना के दूसरे विमान C-17 से 32 टन राहत सामग्री भेजी है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राहत सामग्री की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "हम फिलिस्तीन के लोगों को मानवीय सहायता प्रदान करना जारी रखेंगे।"
हिंदू धर्म में आस्था ने मुझे अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित किया: रामास्वामी
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार विवेक रामास्वामी ने कहा है कि हिंदू धर्म में उनकी आस्था ने ही उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, "हिंदू धर्म पर विश्वास ही मुझे मेरी आज़ादी देता है।" उन्होंने आगे कहा, "मैं मानता हूं कि ईश्वर ने हमें एक उद्देश्य को पूरा करने के लिए भेजा है।"
समझौता नहीं हुआ है: इज़रायल व हमास के बीच युद्धविराम समझौते की रिपोर्ट पर नेतन्याहू
इज़रायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने उन रिपोर्ट्स को खारिज किया है जिनमें दावा किया जा रहा था कि अमेरिका ने इज़रायल व हमास के बीच 5 दिनों का युद्धविराम समझौता करवाया है। नेतन्याहू ने कहा है कि कोई समझौता नहीं हुआ है और ऑपरेशन जारी रहेगा। रिपोर्ट्स में कहा गया था कि इज़रायल गाज़ा के बंधकों को रिहा कर देगा।
मालदीव ने औपचारिक रूप से भारत से अपने सैनिकों को वापस बुलाने को कहा
मालदीव के राष्ट्रपति कार्यालय से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, मालदीव सरकार ने औपचारिक रूप से भारत से मालदीव से अपने सैनिकों को वापस बुलाने के लिए कहा है। विज्ञप्ति में कहा गया है, "राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज़्ज़ू ने आज राष्ट्रपति कार्यालय में भारत के पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरण रिजिजू से मुलाकात के दौरान औपचारिक रूप से अनुरोध किया।"
लंदन में 17 वर्षीय ब्रिटिश सिख किशोर की चाकू मारकर की गई हत्या, 4 लोग गिरफ्तार
लंदन में सड़क पर लड़ाई के दौरान सिमरजीत सिंह नागपाल नामक 17-वर्षीय ब्रिटिश सिख किशोर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। बकौल पुलिस, मामले में अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आरोपियों में एक बुज़ुर्ग भी शामिल है। पुलिस ने लोगों से मामले को सुलझाने के लिए मदद की अपील भी की है।
दुबई में आई बाढ़, सामने आए वीडियो
यूएई के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और तूफान के बाद दुबई में कुछ जगहों पर बाढ़ आ गई और सड़कों पर जलभराव हो गया। दुबई पुलिस ने लोगों से समुद्र तटों व बाढ़ की आशंका वाले क्षेत्रों से दूर रहने और वाहन चलाते समय सावधानी बरतने को कहा है। बाढ़ की तस्वीरें और वीडियो लोगों ने शेयर किए हैं।
परेशान था कि मेरी पत्नी को मुझसे ज़्यादा आप अच्छे लगे थे: मेक्सिको के राष्ट्रपति से बाइडन
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने शुक्रवार को मेक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रेस मैनुअल लोपेज़ ओब्रादोर के साथ बैठक की। इस दौरान बाइडन ने ओब्रादोर से कहा, "पिछली रात हमने साथ में डिनर किया था...मेरी पत्नी आपके बगल में बैठी थीं और आप बेहद आकर्षक लग रहे थे।" उन्होंने कहा, "परेशान हो गया था...मेरी पत्नी को मुझसे ज़्यादा आप अच्छे लगे थे।"
पीसा की झुकी हुई मीनार पर लहराता दिखा फिलिस्तीन का विशाल झंडा, सामने आई तस्वीर
इज़रायल-हमास युद्ध के बीच इटली में पीसा की झुकी हुई मीनार पर फिलिस्तीन का विशाल झंडा लहराता दिखा। सोशल मीडिया पर झंडे की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए जा रहे हैं और घटना शुक्रवार की बताई जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इटली के छात्रों के एक ग्रुप ने मीनार पर झंडा फहराया और स्मोक बॉम्ब भी जलाए।
चक दे इंडिया: विश्व कप फाइनल से पहले प्रतियोगिता का एलान करते हुए इज़रायली राजदूत
भारत में इज़रायली राजदूत नाओर गिलोन ने भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे विश्व कप-2023 फाइनल से पहले भारत का समर्थन कर प्रतियोगिता घोषित की है। उन्होंने कहा, "जर्सी जीतना चाहते हैं? आप अपनी जर्सी में भारत-इज़रायल के मज़बूत संबंधों का प्रदर्शन कलात्मक अंदाज़ में करें और हमसे साझा करें।।" उन्होंने कहा, "15 भाग्यशाली लोगों...को स्पेशल पर्सनलाइज़्ड जर्सी दी जाएगी...चक दे इंडिया!"
बोइंग 787 ने अंटार्कटिका में बर्फीले रनवे पर की ऐतिहासिक लैंडिंग
बोइंग 787 अंटार्कटिका के नीले बर्फीले रनवे पर उतरने वाला सबसे बड़ा यात्री विमान बन गया है। द नॉर्स अटलांटिक बोइंग 787 ड्रीमलाइनर ने 12 टन रिसर्च उपकरण और वैज्ञानिकों सहित 45 यात्रियों को नॉर्वेइयन पोलर इंस्टिट्यूट से क्वीन मौड लैंड स्थित स्टेशन पहुंचाया। यात्रा 13 नवंबर को नॉर्वे से शुरू हुई और एक बार दक्षिण अफ्रीका में रुकी थी।
कौन है भारतीय नर्स निमिषा प्रिया जिसे यमन में सुनाई गई है मौत की सज़ा?
यमन की सुप्रीम कोर्ट ने इसी महीने भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की सज़ा-ए-मौत के खिलाफ दायर याचिका खारिज की है। यमन के एक नागरिक ने निमिषा का पासपोर्ट ले लिया था जिसे वापस पाने के लिए उसने 2017 में शख्स को बेहोशी का इंजेक्शन लगाया जिससे उसकी मौत हो गई। केरल की निमिषा 2011 से वहां काम कर रही थी।
गाज़ा के जबालिया शरणार्थी शिविर पर इज़रायल ने किया हवाई हमला, 18 लोगों की हुई मौत
इज़रायल-हमास युद्ध के बीच इज़रायल ने शुक्रवार को गाज़ा के जबालिया शरणार्थी शिविर पर हवाई हमला किया जिसमें कम-से-कम 18 लोगों की मौत हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, आवासीय इमारतों को निशाना बनाकर हमला किया गया था। फिलिस्तीनी अधिकारियों का दावा है कि 13 नवंबर को भी इस शिविर पर हमला हुआ था जिसमें कम-से-कम 31 लोग मारे गए थे।
बाइडन द्वारा जिनपिंग को 'तानाशाह' कहने पर अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन की प्रतिक्रिया हुई वायरल
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को 'तानाशाह' कहे जाने पर अमेरिकी विदेश मंत्री ऐंटनी ब्लिंकन की प्रतिक्रिया का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में ब्लिंकन इस जवाब से निराश दिख रहे हैं। गौरतलब है, बाइडन ने इससे कुछ घंटे पहले सैन फ्रांसिस्को के बाहरी इलाके में जिनपिंग से मुलाकात की थी।
इज़रायल-हमास युद्ध में आम नागरिकों की मौत की हम कड़ी निंदा करते हैं: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इज़रायल-हमास युद्ध में आम नागरिकों की मौत की शुक्रवार को कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा, "यही समय है जब ग्लोबल साउथ के देशों को वैश्विक हितों के लिए एकजुट हो जाना चाहिए।" उन्होंने कहा, "हम...देख रहे हैं कि पश्चिम एशिया क्षेत्र की घटनाओं से नई चुनौतियां उभर रही हैं...हमने बातचीत और कूटनीति पर ज़ोर दिया है।"
'अमेरिका को लिखा गया' ओसामा बिन लादेन का खत वायरल होने के बाद टिक-टॉक ने उसे किया बैन
टिक-टॉक ने बताया कि ओसामा बिन लादेन का 2002 का खत वायरल होने के बाद इससे जुड़े कंटेंट को बैन कर दिया गया है। लादेन ने लिखा था कि फिलिस्तीन पर इज़रायल के कब्ज़े को अमेरिका का समर्थन उन कारणों में से था जिस वजह से 9/11 हमला हुआ। 'अमेरिका को लिखे पत्र' को कुछ टिक-टॉक यूज़र्स ने समर्थन दिया।
भारतीय नर्स की सज़ा-ए-मौत के खिलाफ दायर याचिका को यमन की सुप्रीम कोर्ट ने ठुकराया: केंद्र
केंद्र सरकार ने गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट को बताया कि भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की मौत की सज़ा के खिलाफ दायर याचिका को यमन की सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। यमन के एक नागरिक की हत्या के मामले में प्रिया को मौत की सज़ा सुनाई गई थी। केंद्र के मुताबिक, इस पर आखिरी फैसला यमन के राष्ट्रपति लेंगे।
बेहद चिंतित हैं, बातचीत से समाधान चाहते हैं: भारतीय सीमा के पास म्यांमार में हिंसा पर भारत
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को भारतीय सीमा के पास म्यांमार की सेना और जुंटा विरोधी समूहों के बीच जारी संघर्ष को लेकर चिंता ज़ाहिर की। बागची ने कहा, "हम भारतीय सीमा के पास ऐसी घटनाओं से बेहद चिंतित हैं। हम हिंसा की समाप्ति और बातचीत के ज़रिए स्थिति का समाधान चाहते हैं।"
नागरिकों को मरने से बचाना चाहिए: गाज़ा के अल शिफा अस्पताल पर इज़रायली हमले पर भारत
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को इज़रायल द्वारा गाज़ा के अल-शिफा अस्पताल पर किए गए हमले को लेकर कहा कि नागरिकों को मरने से बचाना चाहिए। उन्होंने कहा, "यह सिर्फ एक सुविधा के बारे में नहीं है, हमने हमेशा मानवीय राहत की ज़रूरत पर ज़ोर दिया है और तनाव कम करने के बारे में बात की।
हमास की सुरंगों में विस्फोट करने के लिए इज़रायल ने 'विस्फोटक जैल' का किया उपयोग
इज़रायल ने कहा है कि उसने उत्तरी गाज़ा में खाली कराए गए एक अस्पताल के नीचे स्थित हमास की टनल को 'विस्फोटक जैल' का इस्तेमाल कर नष्ट कर दिया है। इज़रायली सेना के एक अधिकारी ने बताया कि 'जैल' सुरंग में फैल गया और वहां जो लोग भी उनका इंतज़ार कर रहे थे वे विस्फोट में खत्म हो गए।
फिलिस्तीनी समर्थकों ने कनाडा के रेस्टोरेंट में जस्टिन ट्रूडो के खिलाफ किया प्रदर्शन
इज़रायल-हमास युद्ध के बीच वैंकूवर (कनाडा) में एक रेस्टोरेंट पहुंचे कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के खिलाफ फिलीस्तीनी समर्थकों ने प्रदर्शन किया जिसका वीडियो सामने आया है। वीडियो में लोगों को 'आपको शर्म आनी चाहिए, आपके हाथ खून से सने हैं' कहते सुना जा सकता है। करीब 100 पुलिस अधिकारियों ने भीड़ को नियंत्रित कर ट्रूडो को रेस्टोरेंट के बाहर निकाला।
डब्ल्यूएचओ ने अकेलापन को घोषित किया 'ग्लोबल हेल्थ पब्लिक कंसर्न'
डब्ल्यूएचओ ने अकेलापन को 'ग्लोबल हेल्थ पब्लिक कंसर्न' घोषित कर दिया है। अमेरिकी सर्जन जनरल डॉक्टर विवेक मूर्ति ने बताया कि अकेलापन स्वास्थ्य के लिए एक ऐसा खतरा है जिसे अब तक नोटिस नहीं किया गया और इसका प्रभाव दुनियाभर में है। डब्ल्यूएचओ के प्रमुख एधेनॉम गेब्रियेसस ने कहा, "इससे शीघ्र मौत, डिमेंशिया, स्ट्रोक होने का खतरा बढ़ जाता है।"
फ्रांस ने बैन हुए हथियार उपयोग करने पर सीरियाई राष्ट्रपति के खिलाफ जारी किया अरेस्ट वॉरंट
फ्रांसीसी न्यायाधीशों ने सीरिया में नागरिकों के खिलाफ प्रतिबंधित रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल पर सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद, उनके भाई मेहर अल-असद व अन्य 2 अधिकारियों के खिलाफ इंटरनैशनल अरेस्ट वॉरंट जारी किया है। यह वॉरंट अगस्त 2013 में डौमा शहर और पूर्वी घोउटा में हुए रासायनिक हमलों की आपराधिक जांच के बाद जारी हुआ है।
चीन में कोयला कंपनी की इमारत में लगी भीषण आग, कम-से-कम 26 लोगों की हुई मौत
उत्तरी चीन के शांक्सी में एक कोयला कंपनी की 4 मंज़िला इमारत में गुरुवार को भीषण आग लग गई जिसकी चपेट में आने से कम-से-कम 26 लोगों की मौत हो गई। घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बकौल रिपोर्ट्स, आग पर काबू पा लिया गया है और बचाव कार्य जारी है।
इज़रायल का दावा- गाज़ा के अल शिफा अस्पताल से मिला हमास के हथियारों का ज़खीरा
इज़रायल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने एक वीडियो जारी कर दावा किया है कि उन्हें गाज़ा के सबसे बड़े अस्पताल अल शिफा के एमआरआई यूनिट से भारी मात्रा में हमास के हथियारों का ज़खीरा मिला है। आईडीएफ ने कहा कि हमास ने मशीनों के पीछे एके-47, मैगज़ीन व ग्रेनेड छिपाकर रखे थे और सीसीटीवी कैमरों पर टेप लगा दिए थे।
तानाशाह हैं शी जिनपिंग: चीनी राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद यूएस के राष्ट्रपति बाइडन
सैन फ्रांसिस्को के पास चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ मुलाकात के कुछ घंटों बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने जिनपिंग को 'तानाशाह' बताया है। बाइडन ने कहा, "वह (जिनपिंग) एक तरह से तानाशाह हैं जो एक कम्युनिस्ट देश को चला रहे हैं। वहां जिस तरह की सरकार है, वह हमारे यहां से बिल्कुल अलग है।"
चीन व अमेरिका सैन्य वार्ता बहाल करने पर हुए सहमत
अधिकारियों के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग उच्च स्तरीय सैन्य वार्ता दोबारा बहाल करने के लिए सहमत हुए हैं। अमेरिकी हाउस ऑफ रिप्रेज़ेंटेटिव्स की तत्कालीन स्पीकर नैंसी पेलोसी की 2022 में ताइवान यात्रा के बाद से दोनों देशों के बीच संबंध बिगड़ गए थे। जिनपिंग और बाइडन ने 4 घंटे तक बातचीत की थी।
अर्जेंटीना में एयरशो के दौरान लड़ाकू विमान के क्रैश होने से 2 पायलट की हुई मौत, वीडियो आया सामने
अर्जेंटीना में एक एयरशो के दौरान एक लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें विमान से आग की लपटें निकलती हुई दिख रही हैं। विमान में बैठे दोनों पायलट की इस हादसे में मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब विमान लूप-द-लूप स्टंट कर रहा था।
यूक्रेन से निकाले गए 1000 से अधिक भारतीय एमबीबीएस छात्रों ने उज़्बेकिस्तान में शुरू की पढ़ाई
युद्ध प्रभावित यूक्रेन से 2021 में सुरक्षित निकाले गए 1,000 से अधिक भारतीय एमबीबीएस छात्रों ने उज़्बेकिस्तान की समरकंद स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई शुरू कर दी है। बिहार निवासी एमबीबीएस छात्र अमित ने बताया कि समरकंद में रहने का खर्च यूक्रेन की तुलना में अधिक है लेकिन वह अपनी शिक्षा जारी रखने में सक्षम होने से खुश हैं।
लोकसभा में दो लोगों द्वारा खोले गए स्मोक कैनिस्टर को दिखाने के लिए आपस में भिड़े रिपोर्टर
संसद पर हुए आतंकी हमले की 22वीं बरसी पर बुधवार को लोकसभा में दो लोगों द्वारा खोले गए स्मोक कैनिस्टर को दिखाने के लिए टीवी रिपोर्टर आपस में भिड़ गए जिसका वीडियो ऑनलाइन वायरल हो गया है। वीडियो में एक रिपोर्टर दूसरे रिपोर्टर के हाथ से स्मोक कैनिस्टर को छीनने की कोशिश करते हुए बोल रहा है, "बहुत दिखा लिया।"
दुनिया का सबसे पुराना पिरामिड इंसानों ने नहीं बनाया था: पुरातत्वविद
पुरातत्वविदों का दावा है कि दुनिया का सबसे पुराना पिरामिड माना जाने वाला इंडोनेशिया का 25,000 साल पुराना गुनुंग पडांग इंसानों ने नहीं बनाया होगा। इंडोनेशिया के इंस्टीट्यूट ऑफ साइंसेज़ के शोधकर्ताओं का मानना है कि पिरामिड मूल रूप से ऐंडेसाइट लावा से बना हुआ है। शोधकर्ताओं के अनुसार, यह एक प्राकृतिक लावा पहाड़ी थी जिसे बाद में तराशा गया।
मुंबई की लोकल ट्रेन में लड़की के साथ होमगार्ड के डांस करने का वीडियो हुआ वायरल, हुई कार्रवाई
मुंबई की लोकल ट्रेन में वर्दी पहने एक होमगार्ड का लड़की के साथ डांस करने का वीडियो वायरल हो गया जिसके बाद राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने होमगार्ड के खिलाफ डिफॉल्ट रिपोर्ट दर्ज की है। रिपोर्ट्स के अनुसार, डांस करने की यह घटना 6 दिसंबर की है और होमगार्ड की पहचान एसएफ गुप्ता के रूप में हुई है।
घूमने के लिए 2023 के दुनिया के पसंदीदा शहरों की सूची हुई जारी, पेरिस शीर्ष पर
ग्लोबल मार्केट रिसर्च कंपनी यूरोमॉनिटर इंटरनैशनल द्वारा जारी 'टॉप 100 सिटी डेस्टिनेशंस इंडेक्स 2023' के अनुसार, 2023 में घूमने के लिए पेरिस दुनिया का सबसे पसंदीदा शहर रहा। इसके बाद दुबई, मैड्रिड, टोक्यो, एम्सटर्डम, बर्लिन, रोम, न्यूयॉर्क, बार्सिलोना और लंदन हैं। यह इंडेक्स 6 मुख्य मानकों के 55 मीट्रिक्स के आधार पर पसंदीदा 100 शहरों की तुलना करता है।
हड्डियां मोड़ने वाली दुर्लभ बीमारी से पीड़ित हैं भारतीय मूल की महिला व उसके दो बेटे
जेनसंस मेटाफिसियल कॉन्ड्रोडिस्प्लेसिया नामक बीमारी से पीड़ित भारतीय मूल की महिला नीना निज़ार इसके ड्रग ट्रायल में भाग लेने वाली पहली शख्स बन सकती हैं। किशोरावस्था में पहुंच चुके उनके दोनों बेटे भी इससे पीड़ित हैं। जीन म्यूटेशन से होने वाली यह बीमारी हड्डियों को मोड़कर उनका विकास प्रभावित करती है। दुनियाभर में करीब 40 लोग इससे पीड़ित हैं।
दुनिया के सबसे बेहतरीन व्यंजनों की लिस्ट हुई जारी, भारतीय व्यंजन 11वें स्थान पर
ऑनलाइन फूड गाइड टेस्ट ऐटलस ने दुनिया के 100 सबसे बेहतरीन व्यंजनों की सूची जारी की है जिसमें भारतीय व्यंजन 11वें स्थान पर हैं। सूची में पहले स्थान पर इटली के व्यंजन हैं जबकि उसके बाद जापान, ग्रीस, पुर्तगाल और चीन के व्यंजन हैं। वहीं, इंडोनेशियाई, मेक्सिकन, फ्रेंच, स्पैनिश और पेरुवियन व्यंजनों ने भी शीर्ष 10 में जगह बनाई है।
होटल को कनाडा में 700 साबुन की मदद से दूसरी जगह किया गया शिफ्ट, सामने आया वीडियो
हैलिफैक्स (कनाडा) में करीब 220 टन के एक होटल को 700 साबुन की मदद से एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है। 1826 में बने होटल को 2018 में ढहाया जाना था लेकिन एक रियल एस्टेट कंपनी ने उसे खरीद लिया। साबुन का इस्तेमाल कर उसे 2 खुदाई मशीनों और एक ट्रक से आसानी से खींच लिया गया।
गूगल ने पिछले 25 वर्षों में सबसे ज़्यादा सर्च किए गए लोगों और पलों का वीडियो किया शेयर
गूगल ने पिछले 25 वर्षों में सबसे ज़्यादा सर्च किए गए लोगों और पलों का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में बताया गया है कि इन वर्षों में सबसे ज़्यादा सर्च किया गया खेल फुटबॉल और सबसे ज़्यादा सर्च किए गए ऐथलीट पुर्तगाल के फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो रहे। सबसे ज़्यादा सर्च की गई फिल्मों में बॉलीवुड फिल्में भी शामिल थीं।
एमपी के अगले सीएम चुने जाने के बाद मोहन यादव का तलवार भांजने का पुराना वीडियो हुआ वायरल
मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद डॉ. मोहन यादव का दोनों हाथों से तलवार भांजने का पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में सोमवार को हुई बीजेपी की विधायक दल की बैठक में उज्जैन दक्षिण से विधायक मोहन यादव को राज्य का अगला मुख्यमंत्री चुना गया था।
पेरिस के 5-सितारा होटल में खोई ₹6.74 करोड़ की हीरे की अंगूठी, वैक्यूम क्लीनर के बैग में मिली
पेरिस के 5-सितारा रिट्ज़ होटल में गुम हुई ₹6.74 करोड़ कीमत वाली हीरे की एक अंगूठी मिल गई है। अंगूठी मलेशिया की एक गेस्ट की थी जिसने शुक्रवार को पुलिस को शिकायत दी कि अंगूठी उसके कमरे से गुम हो गई। बाद में रिट्ज़ के सिक्योरिटी गार्ड्स ने अंगूठी को वैक्यूम क्लीनर के बैग में ढूंढ निकाला।
महिला ने ₹5 ज़्यादा किराया मांगने पर कैब ड्राइवर से की बहस, 'इन ड्राइव' ने मांगी माफी
एक महिला का ऑनलाइन कैब सर्विस प्रोवाइडर कंपनी इन ड्राइव के ड्राइवर से ₹5 ज़्यादा किराया मांगने पर बहस करने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में महिला ₹95 के बिल के लिए ₹100 मांगने पर ड्राइवर से बहस कर रही है। घटना के बाद कंपनी ने माफी मांगते हुए कहा, "हम ऐसे बर्ताव बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करते हैं।"
चेन्नई में स्कूटर के हैंडल के निचले हिस्से में मिला 7 फीट लंबा सांप, किया गया रेस्क्यू
चेन्नई (तमिलनाडु) में एक स्कूटर के हैंडल के निचले हिस्से मेें 7 फीट लंबा सांप मिला है जिसका वीडियो सामने आया है। न्यूज़ एजेंसी 'पीटीआई' द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दमकल कर्मियों द्वारा सांप को स्कूटर से निकालकर रेस्क्यू किया जा रहा है। बकौल रिपोर्ट, चक्रवात 'मिचौंग' के कारण हुई बारिश के दौरान सांप स्कूटर में छिप गया होगा।
भारत में इस साल गूगल पर सर्वाधिक सर्च किए गए मीम्स कौन-कौनसे रहे?
गूगल ने इस साल भारत में सर्वाधिक सर्च किए गए मीम्स की सूची जारी की है जिसमें 'भूपेंद्र जोगी मीम' सर्वाधिक सर्च किया गया मीम रहा। उसके बाद 'सो ब्यूटीफुल, सो एलिगेंट मीम', 'मोये मोये मीम' और 'औकात दिखा दी मीम' का स्थान रहा। वहीं, 'एल्विश भाई मीम' और 'ओहायो मीम' भी टॉप 10 मीम्स में शामिल रहे।
गूगल ने इस साल सबसे ज़्यादा सर्च की गईं हस्तियों की सूची की जारी
गूगल ने 2023 में वैश्विक स्तर पर सर्वाधिक सर्च की गईं हस्तियों की सूची जारी की है जिसमें एनएफएल खिलाड़ी डमार हैमलिन शीर्ष पर हैं। उनके बाद ऐक्टर जेरेमी रेनर का स्थान है जो स्नो प्लोइंग हादसे को लेकर सुर्खियों में रहे थे। सूची में पूर्व प्रोफेशनल किकबॉक्सर ऐंड्र्यू टेट तीसरे और फ्रांसीसी फुटबॉलर किलियन एमबाप्पे चौथे पायदान पर हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल जज फ्रैंक कैप्रियो को हुआ कैंसर, उन्होंने वीडियो किया जारी
अमेरिकी जज फ्रैंक कैप्रियो ने बताया है कि उन्हें हाल ही में 'पैनक्रियाटिक कैंसर' होने का पता चला है। फैसले सुनाने के लिए सोशल मीडिया पर मशहूर 87-वर्षीय कैप्रियो ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा, "मैं आप सभी से मेरे लिए प्रार्थना करने का अनुरोध करता हूं...आपका हौसला मुझे इस लड़ाई से लड़ने की ताकत देगा।"
आईएफएस अधिकारी ने बिना टिकट यात्रा कर रहे लोगों का वीडियो किया शेयर, रेलवे ने दिया जवाब
आईएफएस अधिकारी आकाश वर्मा ने कुंभ एक्सप्रेस के एसी बोगी में बिना टिकट यात्रा कर रहे लोगों का वीडियो 'X' पर शेयर कर लिखा है, "बिना टिकट यात्रा कर रहे लोग...यात्रियों को परेशान कर रहे हैं...उनकी बर्थ कब्ज़ा रहे व चेन पुलिंग कर रहे हैं।" इस पर रेलवे ने यात्रियों से पीएनआर और मोबाइल नंबर शेयर करने को कहा है।
स्कूल ने केजी के बच्चों से 'पेरेंट ओरिएंटेशन' के तौर पर मांगे ₹8,400; लोगों ने दी प्रतिक्रिया
एक स्कूल की फीस स्ट्रक्चर की तस्वीर सामने आई है जिसमें केजी के बच्चों से 'पेरेंट ओरिएंटेशन' के तौर पर ₹8,400 मांगे गए और एडमिशन की कुल फीस ₹1,51,656 है। एक 'X' यूज़र ने लिखा, "अब समझ आया कि पिता ने मुझे सरकारी स्कूल में क्यों पढ़ाया।" एक अन्य ने लिखा, "इंजीनियरिंग की सालभर की फीस इससे कम होती है।"
'पैंटोन' कैसे करता है कलर ऑफ द इयर का चयन?
पैंटोन कलर इंस्टीट्यूट पिछले 20 वर्षों से कलर ऑफ द इयर का चयन कर रहा है। इसका चयन विश्लेषकों की एक कमिटी द्वारा किया जाता है जो फैशन, सोशल मीडिया और मार्केटिंग पर चल रहे ट्रेंड्स का विश्लेषण कर इसे चुनते हैं। पैंटोन के चुने कलर का इस्तेमाल अलग-अलग क्षेत्रों में कई तरह के प्रोडक्ट्स में किया जाता है।
भारत में रिकॉर्ड ऊंचाई पर नज़र आया बाघ, तस्वीर हुई जारी
सिक्किम में समुद्र तट से 3,640-मीटर की ऊंचाई पर एक बाघ नज़र आया है। शोधकर्ताओं/अधिकारियों के अनुसार, पहली बार बाघ इतनी ऊंचाई पर नज़र आया है और इससे पहले बाघ अरुणाचल प्रदेश में 3,630-मीटर पर नज़र आए थे। बॉम्बे नैचुरल हिस्ट्री सोसायटी और सिक्किम वन विभाग के वैज्ञानिकों ने ट्रैप कैमरा का इस्तेमाल कर इस बाघ की तस्वीरें कैद कीं।