proverb
stringlengths
6
42
meaning
stringlengths
4
103
खार खाना
द्वेष करना, डाह करना।
भौंहे टेढ़ी करना
क्रोध आना
पैरों की धूल होना
किसी की तुलना में बहुत तुच्छ होना।
षटराग (खटराग) अलापना
रोना-गाना / बखेड़ा शुरू करना / झंझट करना
घर का न घाट का
कहीं का नहीं
तिनके को पहाड़ करना
छोटी बात को बड़ी बनाना
घूँघट करना/काढ़ना/निकालना
परदा करना, साड़ी दुपट्टे आदि से मुँह को ढक लेना।
डूबती नैया को पार लगाना
संकट से पीछा छुड़ाना
जे गंगा पार करना
देश से सीमा से निकालना।
पेट में दाढ़ी होना
बहुत चालाक होना
सिक्का जमना
प्रभाव स्थापित करना अथवा धाक जमाना
टंटा खड़ा करना
झगड़ा करना
दूध में से मक्खी की तरह निकालकर फेंकना
अनावश्यक समझकर अलग कर देना
आंख का तारा
बहुत प्यारा या प्रिय होना।
कलेजा कबाब होना
दिल में जलन होना।
शकुन देखना या विचारना
शुभ-अशुभ का विचार करना
अक्ल का चक्कर में आना
हैरान होना, चकित होना।
हाथ चूमना
काम देखकर प्रसन्न होना
खून आँखों में उतरना
अति क्रुद्ध होना, क्रोध के कारण आँखें लाल हो जाना।
पेट पर लात मारना
रोजी रोटी छीनना
गठरी बाँधना
सफर की तैयारी करना।
गढ़े में धकेलना
अहित करना, बुरे रास्ते पर ले जाना, मुसीबत में डाल देना।
कंठी बाँधना
वैष्णव सम्प्रदाय की दीक्षा लेना या  सदाचार अपनाना।
बट्टा लगाना
कलंक लगाना
कान में तेल डालना
कुछ न सुनना।
कलेजा निकाल कर रख देना
अतिप्रिय वस्तु अर्पित कर देना।
हालत खस्ता होना
कष्टमय परिस्थिति होना
आँख का तारा, आँख की पुतली होना
बहुत प्यारा होना।
आसमान पर उड़ना
अवास्तविक लोक में विचरण करना।
कच्चा चिट्ठा खोलना
गुप्त भेद खोलना।
मांग उजड़ना
विधवा होना।
औकात बसर करना
जीवन-निर्वाह करना, गुजर-बसर करना।
ढोंग रचना
पाखंड करना
मियान से बाहर होना
आपे में ना रहना या ग़ुस्से से बदहवास होना।
पानी पर फिरना
बिना किसी निश्चित लक्ष्य के इधर-उधर घूमना।
कुएँ में गिरना
अपने आप अपनी हानि करना, जानबूझकर विपद में फँसना।
चांद का टुकड़ा होना
अत्यंत सुंदर होना।
हल्दी लगना
शादी होना
बाजार गर्म होना
सरगर्मी होना / तेजी होना
ठगा-सा
भौंचक्का-सा
सेंध लगाना
चोरी करने के लिए दीवार में छेद करना
बहती गंगा में हाथ धोना
समय का लाभ उठाना
हाथ पर हाथ धरे बैठना
कुछ कामकाज न करना
घर से पाँव निकालना
कुल मर्यादा का अतिक्रमण करना, स्वच्छन्दाचारी हो जाना (विशेषकर नारी)।
घास काटना
तुच्छ या व्यर्थ काम करना।
खून के आँसू रुलाना
बहुत सताना या परेशान करना
भीगी बिल्ली होना
डर से दबना
आँख मारना
इशारा करना।
मन मसोस कर रह जाना
मन के भावों को मन में ही दबा देना।
कलम तोड़ना
अत्यन्त अनूठा, मार्मिक या हृदयस्पर्शी वर्णन करना।
खाका उड़ाना
उपहास करना, बदनाम करना।
खेल बिगड़ना
काम बिगड़ना, काम चौपट होना।
अँगूठा दिखाना
किसी कार्य या अनुरोध को करने से साफ मना करना।
उलटी सीधी सुनाना
खरी-खोटी सुनाना, फटकारना,
घी खिचड़ी होना
प्रगाढ़ प्रेम होना, गहरी दोस्ती।
फटे में पाँव देना
दूसरे की विपत्ति अपने ऊपर लेना
बहत्तर घाट का पानी पीना
अनेक प्रकार के अनुभव प्राप्त करना
डेढ़/ढाई चावल की खिचड़ी पकाना
सबसे अलग काम करना
पार लगाना
उद्धार करना
कड़ी उठाना
कठोरता सहन करना या मुसीबत झेलना।
सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली
बहुत पाप करने के बाद अचानक भलाई की बातें करने लगना।
जान हथेली पर लेना
जान की परवाह न करना।
आँख भर आना
आँसू आना।
आसमान में थिगली लगाना
बहुत चालाक या चतुर होना तथा सबसे कठिन कार्य पूरा करना।
ओंठ उखाड़ना
परती खेत का पहले पहल जोतना।
अपने पैरों पर खड़ा होना
स्वालंबी होना।
न लेना न देना
कोई संबंध न रखना
पीछा छुड़ाना
जान छुड़ाना
पुरा न पड़ना
कमी पड़ना
लंबी-चौड़ी हाँकना
गप्प मारना।
आसमान पर थूकना
किसी बड़े आदमी को निंदित करने के प्रयत्न में स्वयं निंदित होना।
हँसी-खेल समझना
किसी काम को सरल समझना या छोटी-मोटी बात
गरम होना
क्रोधित होना
घर फोड़ना
घर में फूट डालना।।
बाँह चढ़ाना
लड़ने को तैयार होना
द्वार-द्वार फिरना
घर-घर भीख माँगना
गढ़-गढ़ कर बातें करना (बनाना)
झूठी बातें कहना, झूठ-मूठ की कल्पना करके बातें कहना।
आड़े देना
बीच में आना, रुकावट डालना या विघ्न डालना।
भोग लगाना
देवता या ईश्वर को नैवेद्य चढ़ाना
नौकरी बजाना
कर्तव्यों का पालन करना
पूँजी भाँग न होना
अत्यंत दरिद्र होना
धुँआ-सा मुँह होना
लज्जित होना
गर्दन ऐंठी रहना
घमंड में चूर रहना।
ढेर करना
मार गिराना
आंखों पर बिठाना
आदर करना।
बाल बाँका न होना
जरा भी हानि न होना
नाक भौं चढ़ाना
घृणा प्रदर्शित करना
बाएं हाथ का खेल
बहुत सुगम कार्य
दफा होना
चले जाना
आस टूटना
निराश होना।
खून खौलना
अति क्रुद्ध होना।
गाँठ खुलना
उलझन दूर होना, दिल की सफाई होना, मन की बात खोलकर कह देना। जाना।
कलेजा खाना
बहुत तंग करना।
विष उगलना
अपमान जनक बातें कहना।
अंगारे सिर पर धरना
विपत्ति मोल लेना।
ईंट से ईंट बजाना
हिंसा का करारा जवाब देना, खुलकर लड़ाई करना।
साँप सूँघ जाना
एकदम चुप हो जाना / हक्का बक्का रह जाना
सठिया जाना
बुद्धि नष्ट हो जाना
हिचकी बँधना
बहुत रोना
खबर उड़ाना
अफवाह फैलाना।