audio
audioduration (s)
1.5
128
text
stringlengths
16
1.6k
gender
class label
2 classes
मेरा रिकॉर्ड बनने से पहले ही स्टेट की टीम बन गई थी.
0female
प्रणव कहते हैं, अर्जुन ने स्टेट के सभी मैच में अच्छा परफ़ॉर्म किया था.
0female
इसलिए, वेस्ट ज़ोन में उनका सेलेक्शन हुआ.
0female
मैंने अर्जुन को इस सेलेक्शन के लिए बधाई भी दी थी.
0female
अब मुझे अंडर नाइनटीन चयन होने की उम्मीद है.
0female
वो कहते हैं, मैं और अर्जुन बहुत अच्छे दोस्त हैं.
0female
हमने पूरे पांच साल एक साथ एक ही क्लब, एमआईजी के लिए खेला है.
0female
मैं यही कहना चाहता हूं, कि यह अफ़वाह, जल्दी बंद हो.
0female
प्रणव कहते हैं, अर्जुन एक बहुत मेहनती खिलाड़ी हैं.
0female
वो अपनी मेहनत के दम पर चुने गए हैं.
0female
मैं सबसे यही कहूंगा, ख़बू मेहनत करनी चाहिए.
0female
मेहनत का फल ज़रूर मिलता है.
0female
मैं सचिन सर का बहुत बड़ा फ़ैन हूँ.
0female
मुझे सबसे अच्छी बात, उनका डिसिप्लीन में होना अच्छा लगता है.
0female
अर्जुन की सबसे अच्छी बात ये है, की वो हमेशा ग्राउंडेड हैं.
0female
कभी हवा में नहीं होता.
0female
उसको किसी भी बात का कोई ऐटिट्यूड नहीं है.
0female
वो बताते हैं, कि इस तरह की ख़बरों पर, मैं बहुत सॉफ़्टली रिएक्ट करता हूँ.
0female
अर्जुन से इस मामले में कोई बात नहीं हुई है, अभी अर्जुन, वेस्ट ज़ोन की तैयारी में व्यस्त हैं.
0female
वहीं प्रणव धनावडे के पिता, प्रशांत धनावडे ने कहा, कि अर्जुन तेंदुलकर और प्रणव को लेकर मीडिया में ग़लत ख़बर फैलाई जा रही है.
0female
वो कहते हैं, अर्जुन का चुनाव उनके खेल और टैलेंट के हिसाब से बिलकुल सही हुआ है.
0female
प्रणव के रिकॉर्ड के पहले ही, मुंबई की टीम सेलेक्ट हो गई थी.
0female
टीम में जो स्टेट वाइज़ खेलता है, वही बाद में ज़ोनल के लिए चुन लिया जाता है.
0female
प्रोटीन एमिनो एसिड से बने होते हैं और ये प्राणियों के जीवन से संबंधित आवश्यक कामों के निष्पदान के लिए बहुत जरूरी होते हैं.
0female
खाद्य पदार्थों में उपस्थित आवश्यक एमिनो एसिड की मात्रा पर प्रोटीन की गुणवत्ता निर्भर होती है.
0female